[ डेबिट कार्ड क्या होता है 2024 ] एटीएम और डेबिट कार्ड में अंतर, फायदे, नुकसान, प्रकार, उपयोग | Debit Card Kya Hota Hai

डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | डेबिट कार्ड क्या होता है | डेबिट कार्ड के प्रकार | डेबिट कार्ड के फायदे | एटीएम और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है | डेबिट कार्ड किसे कहते है | डेबिट कार्ड के नुकसान

डेबिट-कार्ड-क्या-होता-है
डेबिट कार्ड क्या होता है

डेबिट कार्ड एक मल्टी फंक्शनल कार्ड होता है जो आज के समय में सभी सरकारी या प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड की सुविधा देती है, ताकि वह अपने पैसे का लेनदेन व कई डिजिटल सेवाओ का लाभ लें सके| आज के समय में लगभग सभी लोग डेबिट कार्ड का उपयोग करते है यदि आपके पास डेबिट कार्ड नही है तो आज ही ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|

डेबिट कार्ड क्या होता है?

डेबिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिस पर 16 डिजिट का एक नंबर लिखा होता है जो की इसे यूनिक बनाता है| इस कार्ड पर धारक का नाम, कार्ड जारी करने का माह तथा वर्ष और एक्सपायरी डेट इस डेबिट कार्ड पर लिखा होता है|

वर्तमान समय में डेबिट कार्ड पर एक चिप भी देखने को मिलती है, इस चिप के माध्यम से मशीन आपके कार्ड का डिटेल्स पढ़ सकती है तथा इसके पीछे आपको CVV (Card Verification Value) Code देखने को मिलता है इस कोड के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजिशन कर सकते है| इसके अलावा, डेबिट कार्ड एक प्रकार का वित्तीय संचार माध्यम भी होता है जो आपको आपके खाते की स्थिति, शेष राशि, लेन-देन आदि की जानकारी प्रदान करता है|

डेबिट कार्ड के लिए कौन पात्र है?

  • डेबिट कार्ड के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए|
  • डेबिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की जांच करते है|
  • लाभार्थी के पास अपने सभी दस्तावेज होना चाहिए|
  • यह सभी पात्रता अलग-अलग बैंकों में भिन्न हो सकते है, इसलिए आपको अपनी बैंक से पात्रता की जानकारी लेना है|

डेबिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज?

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट फोटो 

डेबिट कार्ड के प्रकार?

हमारे भारत देश में डेबिट कार्ड के कई प्रकार होते है, नीचे आपको कुछ प्रमुख कार्ड की जानकारी विस्तार से दी गई है –

  • VISA Debit Card :- इस प्रकार के कार्ड का उपयोग भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है, यह कार्ड पूरी दुनिया में VISA Debit Card प्रचिलित है तथा यह एक अमेरिका की कंपनी है|
  • Ru-Pay Debit Card :- हमारे भारत देश में इस कार्ड को NPCI के नाम से भी जाना जाता है, इसका Full Form National Payment Corporation Of India है| ज्यादातर सभी इलेक्ट्रॉनिक लेने देन इसी कार्ड के जरिए होते है| 
  • Platinum Debit Card :- प्लेटिनम डेबिट कार्ड एक विशेष तरह का डेबिट कार्ड होता है इससे नकदी निकासी कर सकते है साथ ही यह कार्ड शॉपिंग, खाद्य शॉपिंग और ऑनलाइन भुगतानों में भी उपयोग किया जा सकता है|
  • Master Card :- इस कार्ड का उपयोग भी भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है, विदेशों में भी इस कार्ड का उपयोग किया जाता है| 
  • Contactless Debit Card :- यह कार्ड भारत में लगभग 50% लेन देन 2 हजार रुपए से कम के होते है तथा यह कार्ड कई बैंक द्वारा जारी किया जाता है|

डेबिट कार्ड कैसे बनता है (Debit Card Online Apply)?

  • यदि आपका एकाउंट एसबीआई बैंक में है और अपना नया डेबिट कार्ड /ATM बनवाना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको Personal Banking का विकल्प दिखाई देगा|
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-कैसे-करे
डेबिट कार्ड क्या होता है
  • इसमें आपको Login Button पर क्लिक आर लेना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुएगा|
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-कैसे-करे
डेबिट कार्ड क्या होता है
  • इसमें आपको User Name, Password तथा केपचर कोड दर्ज कर देना है|
  • अब आपको Login विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको E-Service के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • फिर आपको ATM Card Service के ऑप्शन का चयन करना होगा|
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-कैसे-करे
डेबिट कार्ड क्या होता है
  • अब आपको Request ATM Card का चयन करना होगा|
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, इसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको दर्ज करना होगा|
  • अब आपको अपना अकाउंट का चयन करना होगा|
  • फिर आपको Debit कार्ड का चयन कर लेना है|
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है|
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-कैसे-करे
  • इसके बाद आगे की आसान प्रक्रिया पूरी कर लेना है|

डेबिट कार्ड का उपयोग?

आज के इस तकनीकी समय में आप डेबिट कार्ड का उपयोग कई जगह कर सकते है जैसे की ऑनलाइन खरीद में, ऑफलाइन खरीद में, रेस्टोरेंट, सुपरमार्केट, गैस स्टेशन आदि जगह पर आप डेबिट कार्ड उपयोग कर सकते है| इसके अलावा डेबिट कार्ड का उपयोग एटीएम मशीन से नकद निकासी के लिए भी किया जा सकता है| डेबिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अपने खाते की जानकारी देख सकते है|

डेबिट कार्ड नंबर कैसे पता करें?

  • आप अपने बैंक के ऑनलाइन अकाउंट में लॉग इन करके अपने डेबिट कार्ड के नंबर को प्राप्त कर सकते है|
  • बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते है, यहां से आप डेबिट कार्ड नंबर पता कर सकते है|
  • आप अपने डेबिट कार्ड के साथ दिए गए नंबर को देख सकते|
डेबिट कार्ड क्या होता है

डेबिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, डेबिट कार्ड का चार्ज आमतौर पर बैंक द्वारा नहीं लगाया जाता है| कुछ बैंक डेबिट कार्ड के उपयोग के लिए अतिरिक्त शुल्क लेते है जैसे कि एटीएम उपयोग के लिए शुल्क, इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर शुल्क आदि चार्ज आपसे बैंक ले सकती है|

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?

Debit CardCredit Card
डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए|क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए, बैंक खाते का होना आवश्यक नही है|
डेबिट कार्ड के माध्यम से आप अपने खाते से पैसे निकाल सकते है|क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप बैंक से उधार लेते है|
इस कार्ड की ऑनलाइन ट्रांसिशियल की लिमिट आपके खाते में उपलब्ध राशि होती है|क्रेडिट कार्ड में इसकी लिमिट आपके सेवा प्रदाता बैंक द्वारा तय की जाती है|
डेबिट कार्ड क्या होता है

डेबिट कार्ड के फायदे?

  • जब भी आपको पैसे की आवश्यकता होती है तब आप एटीएम जाकर पैसे निकाल सकते है|
  • इस कार्ड के माध्यम से आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम द्वारा खरीदी कर सकते है|
  • डेबिट कार्ड के बारे में अच्छी बात यह है कि आपको इसके उपयोग से ब्याज नहीं देना पड़ता है|
डेबिट कार्ड क्या होता है

डेबिट कार्ड के नए नियम क्या है?

  • अपने डेबिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए आपको अपने बैंक को एक रिक्वेस्ट भेजना होगा|
  • इस निर्णय के बाद, रुपये के एटीएम मशीनों से पहले 5 वित्तीय लेनदेनों पर प्रति लेनदेन 20 रुपये का शुल्क लगेगा|
  • बैंक अब आपकी लिमिट बढ़ाने से पहले आपसे अपने खाते की संपत्ति से जुड़ी कुछ जानकारी अपडेट करने का भी अनुरोध कर सकता है|
  • अब सभी डेबिट कार्ड के लिए अवैध ट्रांजैक्शन पर बैंक द्वारा तुरंत सहयोग नहीं दिया जाएगा|

डेबिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

इस प्रकार के कार्ड की लिमिट आपके खाते के ऊपर निर्भर करती है, लिमिट को आप अपनी आवश्यकतानुसार अपनी बैंक के शाखा या ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से बदल सकते है|

एक आदमी कितने डेबिट कार्ड रख सकता है?

बैंकों की नीति के अनुसार, एक व्यक्ति एक ही बैंक से एक से अधिक डेबिट कार्ड नहीं ले सकता है, यदि उसे एक से अधिक डेबिट की जरूरत है, तो उसे अलग-अलग बैंकों की सेवाओं का उपयोग करना होगा|

डेबिट कार्ड कब तक वैलिड होता है?

डेबिट कार्ड की वैधता बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है, आमतौर पर 2-5 वर्षों के बीच होती है| कार्ड की वैधता समाप्त होने के बाद, कार्ड को बदलने की आवश्यकता होती है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment