राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें 2024 | Ration card list online

राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें | राशन कार्ड कैसे चेक करें | Ration card राजस्थान ऑनलाइन चेक | Ration card नाम लिस्ट |

राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें – यदि आपने भी Ration card के लिए अप्लाई किया है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से आसानी से खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नई सूची में अपना नाम देख सकते है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार स्टेप बाई स्टेप संपूर्ण जानकारी –

राशन-कार्ड-सूची-में-अपना-नाम-कैसे-चेक-करें

राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें ?

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बहुत सारे लोगों के नाम लिस्ट में आ गए हैं और बहुत सारे के नहीं आए यदि आप का भी नाम लिस्ट में नहीं आया है और आप अपना नाम घर बैठे चेक करना चाहते हैं हमारे द्वारा नीचे दिए गए सभी स्टाफ को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://food.raj.nic.in/ पर आ जाना है |
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएं लिखा हुआ ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें |
राशन-कार्ड-सूची-में-अपना-नाम-कैसे-चेक-करें
  • क्लिक करने के बाद आप को राशन कार्ड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें |
  • राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट दिखाई जाएगी इसमें आपको जिले वार राशन कार्ड विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
राशन-कार्ड-सूची-में-अपना-नाम-कैसे-चेक-करें
  • जिले वार राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Rural या Urban का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है |
राशन-कार्ड-सूची-में-अपना-नाम-कैसे-चेक-करें
  • इसके बाद आप दी गई लिस्ट में अपना जिला सिलेक्ट कर ले |
  • जिला सिलेक्ट करने के बाद अपना ब्लॉक सिलेक्ट कर ले |
राशन-कार्ड-सूची-में-अपना-नाम-कैसे-चेक-करें
  • ब्लॉक सिलेक्ट करने के बाद दी गई लिस्ट में से अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट कर लेनी है |
  • ग्राम पंचायत सिलेक्ट करने के बाद आपको इस ग्राम पंचायत में आने वाले सभी गांवो की लिस्ट दिखाई जाएगी उसमें से अपना गांव का नाम सिलेक्ट कर ले |
राशन-कार्ड-सूची-में-अपना-नाम-कैसे-चेक-करें
  • इसके बाद आपको  FPS Name अर्थात राशन वितरण हेतु दुकान का नाम मिलेगा इसमें से आपको अपना राशन कार्ड दुकान का नाम सिलेक्ट कर लेना है |
राशन-कार्ड-सूची-में-अपना-नाम-कैसे-चेक-करें
  • FPS Name अर्थात राशन वितरण हेतु दुकान का सिलेक्ट नाम करने के बाद इसमें आपको सभी इस दुकान से जुड़े Ration card धारकों के नाम की लिस्ट दर्शायी जाएंगी |
राशन-कार्ड-सूची-में-अपना-नाम-कैसे-चेक-करें
  • इस लिस्ट में से अपना नाम सेलेक्ट कर ले सलेक्ट करने के बाद आपको Ration card का पूरा विवरण दिखा दिया जाएगा |
राशन-कार्ड-सूची-में-अपना-नाम-कैसे-चेक-करें

इस प्रकार आप ग्राम पंचायत Ration card सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि नहीं लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इस प्रकार आप आसानी से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में घर बैठे ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं |

Ration card list online :-

आर्टिकल राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें
विभागखाद्य एवं सार्वजनिक वित्तरण विभाग
लाभार्थी राशन कार्ड आवेदन 
उद्देश्य ऑनलाइन Ration card सूची में अपना नाम देखने के लिए 
वर्ष2024 
राशन कार्ड कैसे बनाएं onlineClick here
आधिकारिक वेबसाइट Click here 

राशन कार्ड सूची में अपना नाम है या नहीं कैसे चेक करें?

Ration card में सूची अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा फिर उसके बाद आपको अपना जिला सिलेक्ट कर लेना है फिर आपका ब्लॉक, ग्राम पंचायत, फिर आप अपना गांव का नाम सेलेक्ट करके आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं |

राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?

यदि Ration card सूची में आपका नाम नहीं है तो आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं – click here

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment