सबसे सस्ता इन्वर्टर | सबसे अच्छा बैटरी कौन सा है | इन्वर्टर प्राइस लिस्ट | इनवर्टर कितने का आता है | घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर | इन्वर्टर बैटरी की कीमत | इन्वर्टर बैटरी की जानकारी
कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या आए दिन रहती है, खास कर की ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या ज्यादा रहती है परंतु कई बार शहरी क्षेत्रों में भी बिजली की समस्या देखने को मिलती है जिससे हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हमारे आवशयक काम रुक जाते है| इसलिए आज हम बात करेगे हमारे घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर कौनसा है|
यदि आप भी नया इन्वर्टर खरीदना चाहते है और आप कन्फ्यूज है की कौनस इन्वर्टर खरीदे तो फिर आप बिलकुल ही सही जगह आए हो, इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा की आपके घर के लिए कौनस इन्वर्टर सबसे बेस्ट है –
घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर ?
यदि आप अपने घर पर नया इन्वर्टर लाना चाहते है तो आपको सबसे पहले उसकी जानकारी प्राप्त कर लेना है| आप अपने घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर की खोज कर रहे है तो आपको Luminous Red Charge Tubular Inverter Battery या फिर Amaron AAM-CR-AR200TT54 200AH Lead Acid Battery नामक इन्वर्टर ले सकते हो| नया इन्वर्टर आपको अपने आवश्यकता के अनुसार और अपने बजट के हिसाब से लेना है|
भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाले इन्वर्टर –
भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाले इन्वर्टर Luminous Red Charge 18000 है, इस इन्वर्टर को लोग इसलिए अधिक पसंद करते है क्योंकि इस इन्वर्टर की बैटरी लंबे समय तक चलती है| इस इन्वर्टर की बैटरी में 6 लीटर पानी आता है और 15 लीटर इलेक्ट्रोलाइट वॉल्यूम क्षमता होती है| बाजार में इस बैटरी की कीमत लगभग 13 हजार है|
Top Best Inverter Battery in Hindi –
Luminous Zelio+1100 Home Pure Sinewave Inverter UPS :-
- यह इन्वर्टर देश का सबसे अच्छा और महंगा इन्वर्टर है| इस बैटरी का पावर पिकअप काफी अच्छा होता है और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है|
- यह 100Ah से 220Ah तक की बैटरी को सपोर्ट कर सकता है| इस इन्वर्टर के यूपीएस मोड़ में आउट पुट वोल्टेज को 180V से 260 V की रेंज में रखा जाता है अधिकतम आउट पुट 600 वाट तक रखा जाता है|
- यह मॉडल भारत में सबसे लोकप्रिय मॉडल है| इस इन्वर्टर बैटरी के माध्यम से आप पंखे, लैपटॉप, एलईडी टीवी, बल्प, रेफ्रीजिरेटर और मिक्सर आदि का उपयोग इस इन्वर्टर बैटरी के माध्यम से कर सकते है|
- इस इन्वर्टर की विशेषता है की यह 8 घंटे लगातार चल सकता है और यदि आप इस इन्वर्टर को बाजार में खरीदने जाओगे तो यह इन्वर्टर आपको मात्र 5 हजार के आस पास ही पड़ेगा, इस इन्वर्टर पर आपको 2 वर्ष की वारंटी मिलेगी|
Microtek UPS 24A-7Hb 950Va Hybrid Sinewave Inverter :–
- यह इन्वर्टर बैटरी 1000Ah सिस्टम पर अच्छी तरह से काम करती है| इसका उपयोग घरेलू उपकरणों के लिए अधिक किया जाता है|
- 125Ah बैटरी की मदद से इसको आसानी से चार्ज किया जा सकता है| 950 VA साइन वेव इन्वर्टर किसी प्रकार का शोर नही करता है| इसमें 2 चार्जिंग मोड होते है स्टैंडर्ड और फास्ट चार्जिंग मोड़ होते है|
- यह इन्वर्टर टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला इन्वर्टर है इसकी बैटरी लाइफ अच्छी खासी होती है|
- यदि आप इस इन्वर्टर को खरीदना चाहते है तो यह इनवर्टर आपको 4 हजार से 4,500 के मध्य पड़ेगा| कंपनी इस पर कम से कम दो साल की वारंटी भी देती है|
Luminous RC 25000/200 Ah Tall Tubular Battery :-
- इस इन्वर्टर की ब्रांड काफी मानी जाती है, यह इन्वर्टर बैटरी काफी अच्छी होती है और दुसरी बैटरी के मुकाबले यह बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है|
- इस बैटरी की लाइफ भी काफी अच्छी मानी जाती है |
- यदि हम इसकी प्राइस की बात करे तो यह आपको 16 हजार के आस पास पड़ेगी| आपको अपने आवश्यकता के अनुसार इन्वर्टर की खरीदी करनी चाहिए|
- इस इन्वर्टर पर कंपनी कम से तीन साल की वारंटी देती है| यह इन्वर्टर 200Ah की क्षमता के साथ आपको मिलता है और 12 वाट की बैटरी| इसका वजन 60 किलोग्राम के आस पास होता है|
CAML 10048 Lithium Inverter Battery :-
इसकी बैटरी लिथियम फास्फेट सेल से बानी होती है यह बैटरी वही है जो आपके मोबाइल, इक्लेक्ट्रोनिक स्कूटर, लैपटॉप आदि में होती है यह वही बैटरी है| इस बैटरी की क्षमता भी काफी अच्छी होती है| इस किमत 7 से 8 हजार के मध्य होती है|
Exide 850Va Pure Sine Wave Inverter :-
- यह इन्वर्टर आपको लगभाग 580 वाट की अधिकतम भार क्षमता प्रदान करता है और इसका वजन 11 किलो के आस पास होता है|
- इसमें हाई क्वालिटी प्रोटेक्शन फीचर्स है जो की इस इन्वर्टर को यूनिक बनाता है|
- यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा इसकी कीमत मात्र 5 हजार रुपए के आस पास होगी| इस इन्वर्टर पर कंपनी 2 साल तक की वारंटी देती है|
V-Guard Prime 1150 UPS Inverter :-
- यह इन्वर्टर भारत में अधिक पसंद किया जाता है| यह 800 W इन्वर्टर है और इसमें 80 से 230 ए एच के भीतर किसी भी ट्यूबलर बैटरी के साथ संगत है|
- इसकी बैटरी क्षमता के आधार पर आप 10 से 12 घंटे बैटरी रिचार्चिंग समय होता है| यह इन्वर्टर किसी प्रकार की आवाज नही निकलता है|
- यह आपको खरीदने पर 6 हजार रुपए तक का पड़ेगा|
Luminous Rapid Charge 1650 UPS Inverter :-
यह इन्वर्टर बैटरी को जल्दी से चार्ज करता है| इसके अतरिक्त लगभग 180 वोल्ट के एक ऑपरेटिंग वोल्टेज होते है और लगभग 1850 वाट के बिजली की मात्र होती है| यह इन्वर्टर नियमित लोड के लिए ट्विन आउटपुट सॉकेट की सुविधा के साथ पावर लोड को भी सक्षम बनाता है| यह लगातार 10 से 12 घंटे तक चल सकता है यह इन्वर्टर आपको बाजार में 6,500 रुपए के आस-पास पड़ेगा|
Amaron AAM-CR-AR200TT54 200AH Lead Acid Battery :-
यह इन्वर्टर काफी पॉपुलर है और 200Ah तक की इसकी कैपेसिटी होती है| ब्रांड की तरफ से इस इन्वर्टर पर 36 माह तक वारंटी दी जाती है| इसकी विशेषता यह है की यह मौसम के हिसाब से तापमान में उतार चढ़ाव में भी काफी अच्छी तरह काम करता है| इसकी कीमत 6 से 8 हजार रुपए के मध्य है|
Luminous Eco Watt+850/ 12v Wave Home Inverter :-
इस इन्वर्टर की मांग बाजार में अधिक है यह ल्यूमिनस इन्वर्टर भी दो अलग अलग मोड़ के साथ आता है| यह यूपीएस मोड में आउटपुट वोल्टेज को 180 V से 260V तक रखा जाता है| इस यूपीएस में तीन चरण चार्जिंग सिस्टम होते है| जो की सुक्षित और कुशल चार्जिंग प्रदान करता है और साथ ही बैटरी के लंबे कामकाजी जीवन को सुनक्षित करता है|
Amaron Inverter 150Ah Tall Tubular Battery :-
यह एक भारतीय कम्पनी है जो सबसे अच्छे बैटरी निर्माण कम्पनी में से एक है| इसकी कैपिसिटी 150 Ah तक की होती है| यह इन्वर्टर बैटरी 8 से 9 घंटे तक चलती है| बाजार में इसकी कीमत 8 से 10 हजार रुपए तक है और साथ ही इसकी 1 साल की वारंटी होती है|
सबसे अच्छा इन्वर्टर कौन सी कंपनी का आता है?
सबसे अच्छा इन्वर्टर लुमिनियस कंपनी का माना जाता है|
सबसे सस्ता इन्वर्टर कौन सा है ?
सबसे सस्ता इन्वर्टर Microtek UPS 24A-7Hb 950Va Hybrid Sinewave Inverter होता है जिसकी कीमत मात्र 4 हजार रुपए है – अधिक जानें
यह भी जरूर पढ़ें…