वोल्टेज किसे कहते हैं परिभाष | वोल्टेज का मात्रक क्या है |वोल्टेज का मापन किससे करते हैं |वोल्टेज का सूत्र/फार्मूला | मानव शरीर का वोल्टेज | एक वोल्ट किसे कहते है | वोल्टेज ड्रॉप क्या है | वोल्टेज स्रोत (Voltage source)
विधुत के सिद्धान्तों में वोल्ट की बहुत बड़ी भूमिका रही है, विधुत मुख्य रूप से करंट/धारा, वोल्ट और प्रतिरोध के बिना सम्भव नही है | आज विस्तार से बात करेंगे – वोल्ट/वोल्टेज क्या होता है –
वोल्टेज किसे कहते हैं परिभाषा?
वोल्टेज एक प्रकार का बल होता है जो किसी विद्युत परिपथ में इलेक्ट्रॉन को धक्का लगाने का कार्य करता है इसी बल या धक्के के कारण इलेक्ट्रॉन या विद्युत धारा किसी सर्किट में प्रवाहित होती है |
वोल्टेज का मात्रक क्या है?
वोल्टेज का SI मात्रक/इकाई वोल्ट होता है और इसे “V” से प्रदर्शित करते है |
वोल्टेज का मापन किससे करते है?
वोल्टेज को मापने के लिए वोटमीटर का प्रयोग किया जाता है और इसे सर्किट के समांतर क्रम में संयोजित किया जाता है उच्च वोल्टेज मापने के लिए पोटेंशियोमीटर का प्रयोग किया जाता है|
वोल्टेज का सूत्र/फार्मूला?
किसी विद्युत परिपथ में वोल्टेज ज्ञात करने का सूत्र –
V=IR (धारा *प्रतिरोध ) | V2=PR( पावर/शक्ति *प्रतिरोध ) | V=P/I(पावर/शक्ति *धारा ) |
वोल्टेज कितने प्रकार का होता है?
वोल्टेज निम्न दो प्रकार का होता है-
(1) AC वोल्टेज | AC वोल्टेज की दिशा समय के साथ परिवर्तित होती है | |
(2) DC वोल्टेज | DC वोल्टेज की दिशा समय के साथ स्थिर रहती है | |
मानव शरीर में विद्युत का झटका 90 Voltage से अधिक पर लगता है | 0 से 5 मिली एंपियर तक मनुष्य safe रहता है और 20 मिली एंपियर विद्युत झटका लगता है | 50 मिली एंपियर पर हृदयाघात की संभावना रहती है और एक हजार मिलि एम्पीयर या 1 एंपियर पर मनुष्य की मत्यु हो जाती है |
एक वोल्ट किसे कहते है?
किसी एक ओम प्रतिरोध वाले चालक में से एक एम्पियर विद्युत धारा प्रवाहित होने पर उसके सिरों पर पैदा हुए विभवान्तर का मान एक वोल्ट होता है |
घरो में कितना वोल्टेज आता है?
- आमतौर पर हमारे घरों में सिगल फेज सप्लाई 220 वोल्टेज की होती है |
- औद्योगिक क्षेत्रों में थ्री फेज 440 वोल्टेज की सप्लाई प्राप्त होती है |
वोल्टेज ड्रॉप क्या है?
जब विद्युत की सप्लाई को पावर स्टेशन से लोड तक पहुंचाने में प्रतिरोध के कारण जो विधुत हानि होती है उसे वोल्टेज ड्रॉप कहते है | वोल्टेज ड्रॉप अधिक होने पर सर्किट की दक्षता कम हो जाती है |
Voltage Drop = Voltage Loss
वोल्टेज स्रोत (Voltage Source)?
इसमें प्रतिरोध का मान निम्न रहता है एवं आदर्श वोल्टेज स्रोत में प्रतिरोध का मान शुन्य रहता है |
वोल्टेज स्टेबलाइजर?
लोड पर होने वाली वोल्टेज की कमी को पूरा करना स्टेबलाइजर का कार्य होता है | यह एक तरह का ऑटो ट्रांसफार्मर होता है इसे कम या अधिक वोल्टेज पर सेट करने के लिए इसमें नोब लगी हुई होती है |
वोल्टेज और करंट में अंतर?
वोल्टेज (Voltage) तथा करंट (Current) विधुत से सम्बंधित दो अतिमहत्वपूर्ण पैरामीटर है –
वोल्टेज | विधुत धारा |
किसी भी परिपथ में वोल्टेज का मान समान होता है, वोल्टेज राशी को ज्यादातर स्थिर रखा जाता है | | विधुत धारा का मान किसी भी परिपथ में 0 से आगे की और बढती है | |
वोल्टेज दो बिंदु के बीच के विभव (Potential) का अंतर होता है | | विधुत धारा (Current) इन दो बिंदुओ के बीच विधुत क्षेत्र (Electric Field) के कारण प्रवाहित होने वाले आवेश की दर होती है | |
किसी चालू परिपथ में वोल्टेज का मान शून्य होना सम्भव नही है | | किसी चालू परिपथ में धारा का मान शून्य हो सकता है | |
वोल्टेज बढ़ाने के तरीके?
- AC वोल्टेज बढ़ाने या कम करने के लिए ट्रांसफार्मर का उपयोग किया जाता है | ट्रांसफार्मर एक स्थितिक युक्ति होती है इसकी दक्षता (98%) अधिक होती है |
- दिष्ट धारा /DC में Step Up करने के लिए सीरीज जनित्र तथा स्टेप डाउन करने के लिए प्रतिरोध के समूह की आवश्यकता पड़ती है |
- सेल या बैटरी को सीरिज परिपथ में जोडकर भी वोल्टेज को बढ़ा सकते है |
परिणाम वोल्टेज क्या है?
परिणामी वोल्टेज को निम्न सूत्र के द्वारा निकाला जाता है |
V = Iरुढ R2+(XL-Xc) 2
वोल्टेज रेगुलेटर क्या है?
वोल्टता नियंत्रक वह इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है जो वोल्टता को एक निश्चित मान के पास बना कर रखती है | यह आधुनिक अर्धचालक युक्तियां (डायोड ट्रांजिस्टर मॉसफेट आईजीबीटी आदि) एवं कुछ पैसिव युक्तियां (रजिस्टर संधारित्र आदि) आदि के जोड़ से बनाई जाती है |
वोल्टेज का नियम?
किसी बन्द DC परिपथ में प्रदान किया गया विभव का मान वोल्टेज ड्राप के बराबर होता है उसे किरचॉफ का वोल्टेज (KVL) नियम कहते है या ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है |
यह भी पढ़े –