[ प्रतिरोध किसे कहते है 2024 ] परिभाषा, सूत्र, मात्रक एवं प्रतिरोध के प्रकार | Electrical Resistance in Hindi

प्रतिरोध का सूत्र | प्रतिरोध किसे कहते है इसका SI मात्रक लिखिए | प्रतिरोधकता किसे कहते हैं | प्रतिरोध का विमीय सूत्र | विशिष्ट प्रतिरोध किसे कहते हैं | परिवर्तित प्रतिरोध किसे कहते हैं |

विधुत-प्रतिरोध
प्रमुख बिंदु - देखे

प्रतिरोध किसे कहते है ?

जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो धारा के प्रवाह में बाधा/रुकावट उत्पन्न करने का गुण प्रतिरोध कहलाता है |

प्रतिरोध का SI इकाई/मात्रक क्या है ?

प्रतिरोध का SI मात्रक ओम (Ω) होता है |

प्रतिरोध का सूत्र ?

प्रतिरोध का सूत्र:- R = V/I , प्रतिरोध = वोल्टेज / धारा

परिवर्तित प्रतिरोध किसे कहते हैं ?

स्रोत की वोल्टता में बिना कोई परिवर्तन किये परिपथ की विद्युत धारा को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाला अव्यव को परिवर्तित प्रतिरोध कहते है |

प्रतिरोध का विमीय सूत्र ?

प्रतिरोध का विमीय सूत्र- [ML2T-3A-2]

विशिष्ट प्रतिरोध किसे कहते है ?

एक निश्चित ताप पर किसी चालक तार का प्रतिरोध उस तार की लंबाई के समानुपाती तथा क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है |

विशिष्ट प्रतिरोध सूत्र- ρ(रोह) = E/j

विशिष्ट प्रतिरोध की विमा ?

विशिष्ट प्रतिरोध की विमा- [ML3T-3A-2]

किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध उस चालक के प्रतिरोध के बराबर होगा जिस चालक की लंबाई 1 मीटर तथा अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 1 मीटर स्क्वायर के बराबर हो |

विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है ?

विशिष्ट प्रतिरोध का SI पद्धति में मात्रक ohm×m (ओम×मीटर ) होता हैं| एवं यह एक अदिश राशि है |

आर्टिकल नामप्रतिरोध किसे कहते है
प्रतिरोध का SI मात्रकओम (Ω)
प्रतिरोध का सूत्र R = V/I
प्रतिरोधकता की इकाईओम मीटर (Ω-m)
प्रतिरोधकता का मात्रक(ρ) = RA/L

प्रतिरोध की उत्पत्ति होने के कारण क्या है ?

प्रवाहित इलेक्ट्रॉन चालक के छोटे-छोटे कण से टकराते हैं जिसके कारण उन्हें अवरोध का सामना करना पड़ता है इसी कारण प्रतिरोध की उत्पत्ति होती है |

प्रतिरोधों का संयोजन ?

विभिन्न कार्यों को संपन्न करने के लिए कभी-कभी हमे एक से अधिक प्रतिरोध को जोड़ने की आवश्यकता पड़ती है दो या दो से अधिक प्रतिरोधों को जोड़ने को ही प्रतिरोधो का संयोजन कहते हैं प्रतिरोध श्रेणी क्रम या समांतर क्रम में होते संयोजित है |

सबसे कम प्रतिरोध किसका होता है ?

विद्युत का सबसे अच्छा चालक चांदी होती है तथा इसकी प्रतिरोधकता सबसे कम होती है लेकिन यह धातु महंगी होने के कारण इसका उपयोग कुछ विशिष्ट कार्यों के लिए किया जाता है |

प्रतिरोध-किसे-कहते-है

प्रतिरोधकता क्या है ?

एक चालक वह गुण जो धारा के प्रवाह में रुकावट पैदा/बाधा उत्पन्न करता है पदार्थ की आकृति और आकार से स्वतंत्रता होता है लेकिन पदार्थ की प्रकृति और तापमान पर निर्भर करता है वह प्रतिरोधक कहलाता है |

प्रतिरोधकता का मात्रक/इकाई क्या है ?

प्रतिरोधकता का मात्रक “ओम मीटर” (Ω-m) होता है |

प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है ?

निम्न कारकों पर निर्भर करता है-

  • प्रतिरोध पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है जैसे तांबे की प्रतिरोधकता चांदी से अधिक तथा एलुमिनियम से कम होती है |
  • प्रतिरोध चालक तार की लंबाई के समानुपाती होता है अर्थात चालक की लंबाई को दोगुना किया जाए तो प्रतिरोध भी दोगुना हो जाएगा परंतु यही चालक तार को खींच कर लंबाई को दोगुनी की जाए तो प्रतिरोध 4 गुना हो जाएगा |
  • प्रतिरोध अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के वित्क्रमानुपाती होता है |
  • यदि तार की मोटाई दोगुनी की जाए तो प्रतिरोध एक चौथाई (1/4) हो जाएगा परंतु अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल को दोगुना किया जाए तो प्रतिरोध आधा हो जाएगा |
  • किसी भी चालक तार में तापमान बढ़ने पर प्रतिरोध का मान बढ़ता है यह मान ताप गुणांक पर निर्भर करता है |

प्रतिरोधों का वर्गीकरण ?

प्रतिरोधों का वर्गीकरण विभिन प्रकार है :-

  1. निम्न प्रतिरोध:- एक ओम से कम का होता है जैसे- आर्मेचर
  2. मध्यम प्रतिरोध:- एक ओम से 100,000 तक होता है जैसे- बल्ब फिलामेंट, हिटर, कैथोड आदि |
  3. उच्च प्रतिरोध:- उच्च प्रतिरोध 100,000 से अधिक होता है जैसे- इंसुलेटर, अर्थ रजिस्टर इत्यादि |
विधुत-प्रतिरोध-की-पूरी-जानकारी

प्रतिरोधक के प्रकार:-

कार्बन प्रतिरोध –

  • इसकी वाट क्षमता 1/8 वाट से 2 वाट होती है |
  • यह कार्बन तथा ग्रेफाइट के महीन चूर्ण को अचालक बंधक से जोड़कर बनाया जाता है इनका व्यास बहुत कम होता है |
  • इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है जैसे- रेडियो, मोबाइल, टीवी आदि |

(a) नियत मान कार्बन प्रतिरोधक:-

  • इन प्रतिरोधक की वाट क्षमता 1/8 वाट से 2 वाट होती है |
  • इनके संयोजक सिरा टिन आलेपित तांबे से निर्मित होती है |
  • यह 1 ओम से 50 मेगा ओम क्षमता के बनाए जाते है |

(B) परिवर्तित मान कार्बन प्रतिरोध:-

कार्बन के चूर्ण को बंधक के रूप में चंद्राकार पट्टी में ढाला जाता है इसमें एक सयोजक तार होता है | जिसके द्वारा इस के मान को कम तथा ज्यादा किया जाता है |

  • यह 100 ओम से 0.5 मेगा ओम तक के बनाए जाते हैं |
  • इनकी वाट क्षमता 0.05 वाट से 0.25 वाट क्षमता तक के बनाए जाते हैं |

वायर वाउंड प्रतिरोधक:-

इसमें प्रतिरोधकता मैगनीन या यूरेका का बना होता है तार का गलनांक उच्च होता है कभी-कभी इसमें नाइक्रोम व टंगस्टन के तार का भी उपयोग किया जाता है इसमें कुचालक पदार्थ चीनी मिट्टी और पोर्सिलीन या बेकलाइट आदि का प्रयोग किया जाता है |

(A) नियत मान वायर वाउंड प्रतिरोधक:-

  • यह प्रतिरोध 0.1 वाट से 50,000 वाट तक की क्षमता के बनाए जाते है |
  • यह 50 वाट क्षमता तक के होते है और उद्योगों के लिए इससे अधिक क्षमता के प्रतिरोधक का उपयोग भी किया जाता है |

(B) परिवर्तित वायर वाउंड प्रतिरोधक:-

  • इनकी आकृति चंद्राकार होती है |
  • इनका उपयोग रेगुलेटर के रूप में किया जाता है |
  • इनकी प्रतिरोधक क्षमता 5 ओम से 5,000 ओम तक होता है |
  • इनकी क्षमता 50 वाट तक होती है |

प्रतिरोधक के अन्य प्रकार :-

NTC = Negative temprechar coefficient (ऋणात्मक ताप गुणांक)
इसमें तापमान बढ़ेगा तो प्रतिरोध घटेगा व चालकता का मान बढ़ेगा जैसे- अर्धचालक में कुचालक

PTC = Positive temprechar coefficient ( धनात्मक ताप गुणांक)
इसमें तापमान बढ़ने पर प्रतिरोध का मान भी बढ़ता है व चालकता का मान कम होता है जैसे- चालक

प्रतिरोधकता किसे कहते है?

एक चालक वह गुण जो धारा के प्रवाह में रुकावट पैदा/बाधा उत्पन्न करता है पदार्थ की आकृति और आकार से स्वतंत्रता होता है लेकिन पदार्थ की प्रकृति और तापमान पर निर्भर करता है वह प्रतिरोधकता कहलाती है |

प्रतिरोधकता का सूत्र?

प्रतिरोधकता का सूत्र (ρ) = RA/L

प्रतिरोधकता किस पर निर्भर करती है ?

प्रतिरोधकता केवल पदार्थ की प्रकृति और तापमान पर निर्भर करती है |

प्रतिरोधकता की इकाई क्या है ?

प्रतिरोधकता की इकाई “ओम मीटर” (Ω-m) होती है |

प्रतिरोध किसे कहते है ?

किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो धारा के प्रवाह में बाधा उत्पन्न करने के गुण को प्रतिरोध कहते है |

यह भी पढ़े –

Leave a Comment