एलआईसी एजेंट कैसे बने :- यदि आपका भी सपना है LIC Agent बनने का तो जल्द ही पूरा होने वाला है आप भी एलआईसी एजेंट बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो, LIC Agent एलआईसी कम्पनी और अपने ग्राहक के बीच में एक इंटरमीडिएट का काम करता है| आपकी जानकारी के लिए बता दे की, एलआईसी एजेंट एक व्यापारिक अधिकारी होता है जो एलआईसी यानी जीवन बीमा निगम के बीमा उत्पादों को बेचने और बीमा दावों को निपटाने के लिए दायित्व लेता है|
यदि आप भी एलआईसी एजेंट बनाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको “एलआईसी एजेंट कैसे बने” इससे संबंधित कई आवश्यक जानकारी देंगे, जैसे की – एलआईसी एजेंट क्या है? बीमा एजेंट कौन बन सकता है? एलआईसी एजेंट कैसे बने ऑनलाइन अप्लाई? LIC Agent का कमीशन? LIC एजेंट की जिम्मेदारियां? एलआईसी एजेंट की सैलरी? आदि विषयों की विस्तार जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगी –
एलआईसी एजेंट क्या है?
एलआईसी एजेंट का काम LIC कंपनी का बीमा करवाने के लिए लोगो की प्रोत्साहित करना होता है तथा लोगो का बीमा करवा कर देना होता है| इसके बदले में एलआईसी कंपनी एजेंट को कमीशन देती है, LIC Agent एक व्यापारिक अधिकारी होता है| इसके अलावा एलआईसी एजेंट बीमा धारकों को विभिन्न बीमा उत्पादों जैसे जीवन बीमा, वाहन बीमा, घर बीमा और व्यापार बीमा आदि के बारे में सलाह देते है|
LIC बीमा एजेंट कौन बन सकता है (पात्रता)?
- एजेंट आवेदक भारतीय होना चाहिए तथा एजेंट के पास स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- एजेंट की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
- उम्मीदवार को कम से कम मान्यता प्राप्त शिक्षा योग्यता होनी चाहिए|
- उम्मीदवार को बीमा नियमों, नियमक अधिनियमों, और बीमा उत्पादों के बारे में जानकारी होनी चाहिए|
- व्यक्ति को बीमा विज्ञापन, संचार, और वित्तीय योजनाओं के लिए उत्कृष्ट संचार कौशल होना चाहिए|
- एजेंट बनने के लिए आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|
एलआईसी एजेंट बननें के लिए आवश्यक दस्तावेज?
- आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी
- जन्म प्रमाण पत्र
- योग्यता प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10 वी / 12वी कक्षा की मार्कशीट
- निवासी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक स्टेटमेंट
एलआईसी एजेंट कैसे बने ऑनलाइन अप्लाई (LIC Agent Kaise Bane Online Apply)?
- एलआईसी एजेंट के अप्लाई करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- इसका होम पेज खुलने के बाद आपको यहां से एलआईसी एजेंट का फॉर्म डाउनलोड कर लेना है|
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को प्रिंट आउट निकाल लेना होगा|
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करना होगा|
- जानकारी को एक बार अच्छे से चेक कर ले|
- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर दे|
- अब आपको संबंधित एलआईसी ऑफिस जा कर आपको फॉर्म जमा करा देना है|
- इस तरह से आप एलआईसी एजेंट के लिए अप्लाई कर सकते है|
एलआईसी एजेंट बनने के क्या फायदे है?
- एलआईसी एजेंट के कार्य में कमीशन ज्यादा मिलता है|
- एलआईसी एजेंट का कार्य पार्ट टाइम जॉब के रूप में भी किया जा सकता है|
- एलआईसी एजेंट हमें आजीवन आय प्राप्त कर सकते है|
- LIC Agent को पेंशन भी दी जाती है|
एलआईसी एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?
एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर कार्य करता है| बीमा एजेंट द्वारा एक पॉलिसी कराने पर उसे प्रीमियम से 3% से 15% कमिशन मिलता है| एलआईसी एजेंट को यह कमिशन प्रत्येक पॉलिसी पर मिलता है| जो बीमा विक्रेता के तरकी, उनके अनुभव और बेचे गए बीमा की राशि पर निर्भर करता है|
एक एजेंट की जिम्मेदारियां क्या है?
- बीमा एजेंट की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निर्देशन देना होता है|
- बीमा एजेंट दावों को प्रबंधित करना होता है|
- एक बीमा एजेंट की अहम जिम्मेदारी नीतियों को बेचना होती है|
- एक बीमा एजेंट को ग्राहकों से संपर्क करने और उनकी जरूरतों को समझने की जिम्मेदारी होती है|
एलआईसी एजेंट में क्या गुण होने चाहिए?
यदि आप एक अच्छा एलआईसी एजेंट बनना चाहते है तो इसके लिए आपके पास यह सभी आवश्यक गुण होने चाहिए जैसे की – अनुभव, सलाहकार, समझदार, व्यक्तिगत सेवा, विश्वसनीयता आदि गुण एलआईसी एजेंट में होना चाहिए|
एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है?
एक अच्छे गुण वाले एलआईसी एजेंट का वेतन 25 हजार रुपए से 30 हजार रुपए के मध्य प्रतिमाह होता है, इनकी कोई फिक्स्ड सैलेरी नही होती है| उनकी सैलरी कमिशन के आधार पर होती है|
एलआईसी एजेंट बनने के लिए लाइसेंस कौन देता है?
एलआईसी एजेंट का लाइसेंस भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जारी किया जाता है और इसे भारतीय नागरिकों के लिए प्रदान किया जाता है|
यह भी जरूर पढ़ें…