रेक्टिफायर क्या काम करता है | रेक्टिफायर के प्रकार | रेक्टिफायर का प्रयोग | रेक्टिफायर का चित्र | ब्रिज रेक्टिफायर क्या है | रेक्टिफायर की आउटपुट होती है | Half wave rectifier | पूर्ण तरंग दिष्टकारी क्या है | थ्री फेज रेक्टिफायर क्या है
रेक्टिफायर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है इसका उपयोग लगभग हर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है यह एसी को डीसी में परिवर्तित करता है इसीलिए इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स परिपथो में होता है आइये जानते है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी –
रेक्टिफायर क्या है ?
वह व्यक्ति जो AC अर्थात अल्टरनेटिंग धारा को दिष्ट धारा (DC) में परिवर्तित करने वाली युक्ति दिष्टकारी या रेक्टिफायर कहलाती है तथा यह डायोड से निर्मित होता है |
एक रेक्टिफायर में से प्रवाहित की गई करंट की अधिकतम मात्रा पीक प्लेट विद्युत प्रवाह कहलाती है |
रेक्टिफायर के प्रकार ?
रेक्टिफायर के मुख्यत: दो प्रकार –
- हाफ वेव रेक्टिफायर
- फुल वेव रेक्टिफायर (A) Center Tapped Rectifier (B) BridgeTypr Rectifier
- थ्री फेज रेक्टिफायर
हाफ वेव रेक्टिफायर किसे कहते है ?
हाफ वेव (अर्धतरंग) रेक्टिफायर में डायोड की संख्या एक होती है जब डायोड का एनोड धनात्मक होता है तो परिपथ में से विद्युत धारा प्रवाहित होती है और एनोड के ऋणात्मक होने पर परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती है इस प्रकार प्रत्येक AC चक्कर का क्षरण अंश विलुप्त अथार्त रेक्टिफाई हो जाता है |
- अर्ध्द्दतरंग दिष्टकारी केवल बैटरी चार्जिंग के लिए उपयोग किया जाता है इसमें दिष्टकरण हेतु एक डायोड का प्रयोग होता है |
- अर्ध-तरंग दिष्टकारी (हॉफ वेव रेक्टिफायर) की पीक इन्वर्स वोल्टेज (चरम प्रतिलोम) Vm होती है |
- हाफ वेव रेक्टिफायर की दक्षता 40.6 प्रतिशत होती है |
- अर्ध-तरंग दिष्टकारी का उर्मिका गुणांक 1.21 होता है |
पूर्ण तरंग दिष्टकारी क्या है ?
एक पूर्ण तरंग दिष्टकारी में डायोड की संख्या दो होती है व पिक इन्वर्स वोल्टेज का मान 2Vm होता है एक पूर्ण वेव रेक्टिफायर में संधारित्र फिल्टर लोड के माध्यम से डायोड रिवर्स बॉयस अवधि में डिस्चार्ज होता है |
- एक पूर्ण तरंग दिष्टकारी की दक्षता का मान 81.2 होता है |
- पूर्ण तरंग दिष्टकारी का उर्मिका गुणांक 0.48 होता है |
ब्रिज रेक्टिफायर क्या है ?
ब्रिज रेक्टिफायर दिष्टकारी मैं 4 डायोड का प्रयोग होता है इसका उर्मिका गुणांक 0.48 होता है इसके द्वारा हमें शुद्ध दिष्ट धारा से प्राप्त होती है इस रेक्टिफायर में प्रत्येक डायोड में इनपुट सिगनल का आधा चक्कर करंट प्रवाहित होती है इस रेक्टिफायर की चरम प्रतिलोम (पीक इन्वर्स) Vm वोल्टेज होती है |
थ्री फेज रेक्टिफायर क्या है ?
इसमें थ्री फेज सप्लाई को रेक्टिफाई करने के लिए थ्री फेज दिष्टकारी परिपथ प्रयोग किया जाता है इसमें 6 डायोड प्रयोग किए जाते है इस परिपथ में न्यूट्रल प्रयोग नहीं किया जाता अतः परिपथ की कार्यप्रणाली किन्ही दो फेज के बीच देखें तो यह ठीक फुल वेव ब्रिज दिष्टकारी के समान है |
इसका उपयोग बैटरी चार्जिंग, बैटरी एलीमिनेटर, मल्टीमीटर, अल्टरनेटर फील्ड परिपथ, रेक्टिफायर टाइप मीटर, इमरजेंसी लैंप आदि में किया जाता है |
रेक्टिफायर का चित्र ?
रेक्टिफायर का क्या कार्य है ?
रेक्टिफायर का मुख्यत: कार्य अल्टरनेटिंग धारा (AC) से Pulsating DC में रूपांतरण करना है यह एक सक्रिय युक्ति है रेक्टिफायर एक शोर रहित कनवर्टर होता है यह एक इलेक्ट्रॉनिक्स परिपथो में बहुतायत रूप से प्रयोग में लाई जाने वाली युक्ति है |
रेक्टिफायर का आविष्कार किसने किया था?
रेक्टिफायर का आविष्कार सर्वप्रथम पीटर कॉपर हैबिट ने सन 1902 में किया था |
रेक्टिफिकेशन क्या है?
अल्टरनेटिंग करंट को दिष्ट धारा में परिवर्तन करने की प्रक्रिया रेक्टिफिकेशन कहलाती है |
यह भी जरूर पढ़ें…