[ मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें 2024 ] Train Ticket Book Kaise Kare Mobile Se

वर्तमान समय में रेलवे टिकट बुकिंग के लिए घंटो लाइन में लगने की जरूरत नहीं अब आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आसान तरीके से अपना टिकट बुक करा सकते है और अपनी यात्रा पूरी कर सकते है | आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराना पसंद करते है, आइए जानते है ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कैसे करें

ट्रेन-टिकट-बुक-कैसे-करें
ट्रेन टिकट बुक कैसे करें

इस लेख में हम आपको “ट्रेन टिकट बुक कैसे करें” इससे संबधित जानकारी देंगे जैसे – ट्रेन टिकट बुक कैसे करें? ट्रेन टिकट बुकिंग एप्स? ट्रेन का टिकट कितने दिन पहले बुक होता है? रेलवे में टिकट के प्रकार? ट्रेन टिकट बुकिंग ऑनलाइन कैसे करे? रेलवे कस्टमर केयर नंबर? आदि जानकारी आपको यहा देखने को मिलेगी –

ट्रेन टिकट बुकिंग क्या है?

ट्रेन टिकट बुकिंग एक प्रक्रिया है जिसमें यात्री अपनी यात्रा के लिए ट्रेन के टिकट को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक करते है| ट्रेन टिकट आपको यात्रा करने की अनुमति प्रदान करता है, टिकट बुकिंग करते समय यात्री को ट्रेन की स्थिति, सीट उपलब्धता और रूपये की जानकारी देखने को मिलती है जो आप अपने अनुसार चयन कर सकते है|

ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • पहचान पत्र जैस की – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पैन कार्ड
  • आपके पास स्मार्ट फोन होना चाहिए|
  • IRCTC APP या Website 
  • Internet Banking, Debit Card, UPI, ATM
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
ट्रेन टिकट बुक कैसे करें

रेलवे में टिकट कितने प्रकार के होते है?

रेलवे में अलग-अलग प्रकार के टिकट होते है, आपको अपने अनुसार टिकट बुक करवाना चाहिए नीचे आपको कुछ टिकट के प्रकार दिए है –

  • जनरल टिकट :- इस टिकट का दाम कम होता है लेकिन सीट की कोई गारंटी नहीं होती है।
  • स्लीपर क्लास टिकट :- इस टिकट का दाम जनरल टिकट से थोड़ा अधिक होता है और सीट आपकी रिजर्व रहती है|
  • एसी क्लास टिकट :- इस टिकट का दाम स्लीपर क्लास टिकट से थोड़ा अधिक होता है, इस टिकट की सहायता से यात्री एक वातानुकूलित बोगी में सफ़र करते हुए एक स्थिर स्थान पर सोते हुए यात्रा कर सकते है|
  • एक्सप्रेस टिकट :- इस टिकट की सहायता से यात्री लंबी दूरी की यात्रा करते हुए उपलब्ध ट्रेनों में बैठते है| यह टिकट समय-सीमा और सीट की उपलब्धता के अनुसार उपलब्ध होता है|
  • शताब्दी एक्सप्रेस टिकट :- इस तरह के टिकट में आपको कई तरह की सुविधा मिलती है, इसमें आप आराम से सफर कर सकते| 

ट्रेन का टिकट कितने दिन पहले बुक होता है?

जानकारी के अनुसार रेलवे यात्री अपनी टिकेट यात्रा की तिथि के 120 दिन पहले ही करवा सकते है, परंतु आज के समय में इतना जल्दी टिकट कोई नही लेता है| आज के समय में यात्रीगण अपनी टिकट 2 से 3 दिन पहले ही रेल की टिकट बुक करवाते है कई यात्री तो तत्काल में भी अपनी टिकट करवाते है|

ट्रेन टिकट बुक कैसे करें (Train Ticket Booking Online) ?

  • यदि आप भी अपने मोबाइल से ऑनलाइन मध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग करना चाहते है तो आपको सबसे पहल अपने मोबाइल के Play Store पर जाकर IRCTC Rail Connect एप्प डाऊनलोड करना होगा|
ट्रेन-टिकट-बुक-कैसे-करें

ट्रेन टिकट बुक कैसे करें
  • इसके बाद आपको ऐप ओपन कर लेना है, फिर आपको IRCTC Train के विकल्प को चयन कर लेना है|
  • फिर आपको Enter From और Enter To का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको जानकारी दर्ज करना है की आप अपनी यात्रा कहा से कहा तक करेंगे|
  • इसके बाद आपको अपनी यात्रा की तिथि का चयन कर लेना है की आपको किस दिन जाना है|
ट्रेन-टिकट-बुक-कैसे-करें
ट्रेन टिकट बुक कैसे करें
  • अब आपको Search Trains पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने उस रूट की ट्रेन की लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी|
  • आपको आपके अनुसार ट्रेन का चयन कर लेना है|
  • इसके बाद आपको अपने Mobile Number दर्ज करना है|
  • फिर Proceed Button पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको Book के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
ट्रेन-टिकट-बुक-कैसे-करें
ट्रेन टिकट बुक कैसे करें
  • फिर आपको Passenger Details दर्ज करना होगा, फिर आपको अपने अनुसार Lower / Middle / Upper Berth का चयन कर लेना है|
  • इसके बाद आपके सामने अपने मोबाइल नंबर दिखाई देंगे|
  • इसके नीचे आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज आर देना है|
  • अब आपको Proceed To Payment Button पर क्लिक कर देना है|
ट्रेन-टिकट-बुक-कैसे-करें
ट्रेन टिकट बुक कैसे करें
  • अब आपको अपनी IRCTC USER ID दर्ज कर देना है और अब आपको Proceed Button पर क्लिक कर देना है|
  • फिर आपको IRCTC Account का पासवर्ड दर्ज कर देना है और कैप्चर कोड भी डाल देना है|
  • इसके बाद आपको Submit Button पर क्लिक कर देना है|

ट्रेन टिकट बुकिंग स्टेटस चेक कैसे करें?

  • यदि आपने ट्रेन टिकेट बुक कर ली और आप टिकट का स्टेटस देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले IRCTC Rail Connect Appliction को ओपन करना होगा|
  • इस बाद आपको PNR Enquiry पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद अपको सर्च बार में PNR नंबर दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके टिकट बुकिंग का स्टेटस आपके सामने दिखाई देगा|

ट्रेन टिकट बुकिंग एप्स कौनसे है?

यदि आपको ट्रेन में यात्रा करनी है और आपको ट्रेन का टिकट बुक करवाना है तो आपके पास कई विकल्प है| आज के समय में ऐसे कई एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से हम टिकट बुक कर सकते है| इसकी जानकारी नीचे दी गई है –

  • MakeMyTrip
  • Cleartrip
  • Yatra
  • Goibibo
  • Paytm
  • Trainman
  • ixigo
  • RailYatri
  • IRCTC Rail Connect
  • Confirmtkt
ट्रेन टिकट बुक कैसे करें

ट्रेन टिकट कन्फर्म होने का चांस कितना है?

बुक किए गए टिकट को कन्फर्म होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैक्टर होते है, जैसे कि आपके बुक किए गए टिकट की श्रेणी, यात्रा के दिनों और समय, और सीटों की उपलब्धता, परिणाम स्थिति जांचने के लिए, आप अपने टिकट पर PNR नंबर का उपयोग करके या ऑनलाइन पोर्टलों और एप्स पर जाकर अपने टिकट की स्थिति जांच सकते है|

वेटिंग टिकट पर यात्रा कर सकते हैं?

नहीं, ट्रेन वेटिंग टिकट के आधार पर आप यात्रा नहीं कर सकते है| ट्रेन वेटिंग टिकट एक ऐसा टिकट होता है जो उस यात्रा के लिए जारी किया जाता है जो उपलब्धता के आधार पर सीट के लिए इंतजार कर रहा होता है| आपको सीट तभी मिलेगी जब कोई अन्य व्यक्ति अपना टिकट निरस्त करता है| आप अपने वेटिंग लिस्ट टिकट के साथ यात्रा नहीं करना चाहिए है|

रेलवे वेटिंग टिकट रूल्स?

  • अगर आपका टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो आपका टिकट स्वतः ही कैंसिल हो जाएगा और आपको वापस रेफंड मिल जाएगा|
  • यदि आप अपने वेटिंग टिकट के साथ यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने टिकट को रेलवे स्टेशन पर रद्द कर सकते हैं|
  • वेटिंग टिकट के लिए आपको उसी ट्रेन का टिकट बुक करना होगा, जिसमें आप यात्रा करना चाहते हैं|
  • अगर आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो आप उस ट्रेन में यात्रा नहीं कर पाएंगे|
  • यदि आपका टिकट कन्फर्म हो जाता है तो, आप यात्रा कर सकते है|

ट्रेन में न्यूनतम किराया कितना है?

भारतीय रेलवे में न्यूनतम किराया 10 रुपये से शुरू होता है जो स्थानीय ट्रेनों के लिए होता है| अन्य ट्रेनों में न्यूनतम किराया उनके गति, श्रेणी, और सुविधाओं के आधार पर निर्धारित किया जाता है|

रेलवे कस्टमर केयर नंबर?

यदि आपका भारतीय रेलवे से संबंधित कोई प्रश्न है या फिर आपको किसी तरह से कोई समस्या आ रही है जैसे ट्रेन सम्बन्धी, टिकट बुकिंग तो आप इस नंबर 139 पर कॉल कर सकते है|

सबसे सस्ता ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप कौन सा है?

भारतीय रेलवे की आधिकारिक एप IRCTC Rail Connect और यात्रा का टिकट बुक करने के लिए सबसे सस्ता विकल्प है|

ट्रेन में बच्चों का किराया कितना लगता है?

भारतीय रेलवे में बच्चों के लिए किराया निर्धारित उम्र के आधार पर लगाया जाता है, दो से बारह साल तक के बच्चों के लिए पूरे टिकट का 50% होता है तथा बारह साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए पूरे टिकट की कीमत देनी होती है|

यह भी जरूर पढ़ें…

ट्रेन टिकट बुक कैसे करें / ट्रेन टिकट बुक कैसे करें /ट्रेन टिकट बुक कैसे करें

Leave a Comment