टेक्निकल हेल्पर परीक्षा कब होगी | प्रवेश पत्र कब मिलेंगे | कितनी परियो में होगी परीक्षा | कितने दिनों तक चलेगी परीक्षा | टेक्निकल हेल्पर परीक्षा तिथि घोषित
टेक्निकल हेल्पर भर्ती की तैयारी करने वाले ITI पास विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है, हाल ही में तैयारी करने वाले विधार्थियों की लगातार परीक्षा जल्दी करने की मांग पूरी होती दिखाई दे रही है | आइए जानते हैं टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा तिथि से जुडी संपूर्ण जानकारी-
टेक्निकल हेल्पर परीक्षा कब होगी ? टेक्निकल हेल्पर परीक्षा तिथि घोषित –
टेक्निकल पर भर्ती परीक्षा को लेकर सरकारी बिजली कंपनियों में 1512 टेक्निकल हेल्पर पदों के लिए पहले चरण की परीक्षा में लगभग 16824 युवाओ को पास किया था जिनका इंतजार हुआ खत्म अगस्त माह में टेक्निकल भर्ती की मेंस परीक्षा एक ही परियो में ली जाएगी |
प्रवेश पत्र कब मिलेंगे ?
टेक्निकल हेल्पर भर्ती के प्रवेश पत्र अपने एग्जाम डेट के अनुसार 10 दिन पहले से यानि की अगस्त में जारी किये जायेगे |
प्रवेश पत्र निगम की वेबसाइट से डाउनलोड होना प्रारंभ हो जाएंगे – |
जोधपुर डिस्कोम- www.energy.rajasthan.gov.in jdvvnl |
जोधपुर डिस्कोम- www.energy.rajasthan.gov.in avvnl |
जोधपुर डिस्कोम – www.energy.rajasthan.gov.in jvvnl |
कितने चरणों में होगी परीक्षा ?
टेक्निकल हेल्पर भर्ती की परीक्षा एक चरणों में कराई जाएगी इसमें लगभग 16824 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे इसके लिए राजस्थान जिलो में बनेंगे परीक्षा केन्द्र व एक ही दिन में होगी मेंस परीक्षा |
विद्यार्थी कोई भी फालतू अफवाहों पर ध्यान न देकर अपनी पढाई को नियमित रखे धन्यवाद~
यह भी पढ़े –