[ घर का पट्टा कैसे बनाएं 2024 ] डॉक्यूमेंट, पट्टे के प्रकार, कानूनी नियम, ऑनलाइन/ऑफ़लाइन पट्टा कैसे बनाए | Jamin Ka Patta Kaise Banaye Rajasthan

घर का पट्टा कैसे बनाएं :- हेलो दोस्तों यदि आप अपने घर / जमीन / प्लाट का पट्टा बनवाना चाहते है तो आप घर बैठे ऑनलाइन मध्यम से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा पट्टा बनाने के लिए अप्लाई कर सकते है| ऑनलाइन पट्टे के लिए आवेदन करने की सुविधा राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, आईये जानते है घर / जमीन / प्लाट का ऑनलाइन व ऑफलाइन पट्टा कैसे बनाएं –

घर-का-पट्टा-कैसे-बनाएं

इस लेख में हम आपको जमीन के पट्टे से संबंधित कई आवश्यक जानकारी देंगे जैसे की – मकान का पट्टा क्या है? घर का पट्टा बनाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? राजस्थान मकान/प्लॉट का पट्टा ऑफ़लाइन कैसे बनाए? जमीन पट्टे के प्रकार? ऑनलाइन मकान का पट्टा कैसे देखे Rajasthan? जमीन का पट्टा बनाने के कानूनी नियम ? आदि की जानकारी आपको यहां देखने को मिलेगी –

मकान का पट्टा क्या है?

मकान का पट्टा एक आधिकारिक दस्तावेज होता है जो मकान या भूमि के मालिक के बीच संपत्ति के मुद्दों को समझौते और नियंत्रित करता है| पट्टा एक निश्चित अवधि व शर्त पर दिया जाता है पट्टे में निर्धारित समय सीमा के बाद इसे वापस नवीनीकरण करवाना होता है|

घर का पट्टा बनाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सहमति प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मकान / जमीन / प्लाट का फोटो
  • पटवारी रिपोर्ट
  • संपत्ति का प्रमाण

जमीन पट्टे कितने प्रकार के होते हैं?

जमीन के पट्टे विभिन्न प्रकार के होते है, नीचे प्रमुख पट्टे की जानकारी दी गई है –

  • व्यापार जमीन का पट्टा
  • सरकारी जमीन का पट्टा
  • औद्योगिक जमीन का पट्टा
  • आबादी जमीन का पट्टा
  • कृषि जमीन का पट्टा

Jamin Ka Patta Kaise Banaye Online Highlight :-

लेख का नाम घर का पट्टा कैसे बनाएं
विभाग राजस्व विभाग 
लाभजमीन की कीमत बढती है
उद्देश्य अपनी संपत्ति का मालिकाना अधिकार  
वर्तमान स्थितिचालू
जमीन का पट्टा बनाने का प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
वर्ष2024
पट्टा फॉर्म PDFDownload
अधिकारिक वेबसाइटclick here

राजस्थान जमीन/घर का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन?

  • जमीन का पट्टा ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर SSO Login सर्च कर देना है|
  • अब आपके सामने Rajesthan Single Sign On का पेज दिखाई देगा, यहां आपको क्लिक कर देना है|
  • यदि आपको पास यूजर आईडी नही है तो आपको पहले Registration कर लेना है|
घर-का-पट्टा-कैसे-बनाएं
  • इसके बाद आपको SSO ID & Password  दर्ज कर देना और फिर केपचा कोड डालकर लॉगिन कर लेना है|
  • इसके बाद आपको Serach bar में Patta सर्च कर लेना है|
  • अब आपके सामने Lease deed (Patta) का ऑप्शन दिखाई देगा|
घर-का-पट्टा-कैसे-बनाएं
  • यहां पर आपको क्लिक कर देना है और फिर Lease deed पर क्लिक कर देना है|
  • फिर अपको New Appliction पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने Application Deatils का फॉर्म खुल जाएगा|
घर-का-पट्टा-कैसे-बनाएं
  • इस फॉर्म को आपको अच्छे से भर देना है और फिर आपको Communication Address Details की जानकारी दर्ज कर देना है|
  • अब आपको Save & Next पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने Plot Details का फॉर्म खुलेगा इसे पूछी गई जानकारी आपको दर्ज कर लेना है|
  • फिर आपको Plot Holder की डिटेल्स भी दर्ज कर देना है|
घर-का-पट्टा-कैसे-बनाएं
  • इसके बाद आपको Save & Next पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको अपने पूछे गए दस्तावेज Upload कर देना है|
  • फिर आपको Sumit button पर क्लिक कर देना है|
घर-का-पट्टा-कैसे-बनाएं
घर का पट्टा कैसे बनाएं
  • इसके बाद आपको सक्सेसफुल का नोटिनिकेशन मिल जाएगा|
घर का पट्टा कैसे बनाएं

राजस्थान मकान/प्लॉट का पट्टा ऑफ़लाइन कैसे बनाए?

  • यदि आप राजस्थान के निवासी है तथा आप अपने मकान या प्लाट का पट्टा ऑफलाइन माध्यम से पट्टा बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी जमाबंदी कार्यालय जाना होगा|
  • फिर आपको जमाबंदी कार्यक्रम के अधीन आवेदन फॉर्म ले लेना है|
  • आपको आवेदन फॉर्म अच्छे से भर देना है और पूछे गए दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है|
  • फॉर्म भरते समय आपको ध्यान रखना होगा की फॉर्म में किसी तरह की भी गलती न हो|
  • फॉर्म पूर्ण रूप से पूरा होने पर आपको जमाबंदी कार्यालय में जमा भी करवा देना है|
  • फीस की राशि आपकी जमाबंदी कार्यालय से पता कर लेना है और साथ आवश्यक फीस जमा कर देना होगा|
  • जमाबंदी कार्यालय में जानकारी निकाल लेना है की आपका प्लाट / मकान का पट्टा कितने दिनों में पूर्ण होगा|

ऑनलाइन मकान का पट्टा कैसे देखे Rajasthan?

  • राजस्थान मकान का पट्टा ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले apnakhata.raj.nic.in की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने के बाद अपको नक्शा खंड का चयन कर लेना है|
  • फिर आपको अपने ग्राम, तहसील और जिले का चयन कर लेना है|
  • इसके बाद अपको निबंधन संख्या दर्ज कर देना है|
  • अब आपको अपनी संपत्ति का नक्शा देखने के लिए देखे बटन पर क्लिक करना होगा|
  •  अब आप अपनी संपत्ति नक्शा में देख सकते है|
घर का पट्टा कैसे बनाएं

जमीन का पट्टा बनाने के कानूनी नियम ?

  • राजस्थान भूमि अधिनियम, 1956 के तहत भूमि के अधिग्रहण और उसकी खरीद के नियम बनाए गए है|
  • राजस्थान भूमि विवाद नियम, 1959 के तहत भूमि संबंधी विवादों को हल करने के लिए न्यायालय के पास जाना आवश्यक होता है|
  • राजस्थान भूमि रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1954 के तहत भूमि को रजिस्टर किया जाता है|
  • राजस्थान भू-अभिलेख अधिनियम, 1961 के तहत भूमि के अभिलेख तैयार किए जाते है|

पट्टा कितने साल का होता है?

जमीन के पट्टे की अवधि 30 वर्ष होती है लेकिन कुछ राज्यों में यह अवधि 99 वर्ष तक भी होती है|

पट्टा बनवाने में कितना पैसा लगता है?

राजस्थान में, जमाबंदी के अनुसार, जमीन के पट्टे की फीस 1.5% होती है आपको अतिरिक्त शुल्क जैसे कि दस्तावेजों की फीस, नक्शा बनवाने की फीस आदि देने की आवश्यकता होती है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment