आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें 2024 | ICICI Bank Statement Kaise Nikale PDF Download

ICICI Bank statement PDF password | ICICI Bank statement PDF download | ICICI Bank statement by email | ICICI Bank statement online | How to download ICICI Bank statement in mobile app | ICICI net banking | ICICI Bank statement

ICICI-Bank-statement

आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट क्या है?

आईसीआईआई बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से आप अपने खाते की स्थिति, लेन-देन का विवरण, खाता बैलेंस, बैंक द्वारा किए गए जमा-निकासी, चेक विवरण, ई-बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग संबंधित लेन-देन आदि की जानकारी आप प्राप्त कर सकते है|  इसे आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या बैंक से संपर्क कर आसानी से प्राप्त कर सकते है|

आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें –

आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट निकलने के निम्न तरीके है जिनकी जानकारी आपको स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गयी है –

1. एसएमएस (SMS) द्वारा ICICI बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट SMS द्वारा घर बैठे प्राप्त करना चाहते हो तो पिछले 3 लेनदेन (Transaction) का विवरण प्राप्त करने के लिए ITRAN लिखकर 9215 676 766 / 5676 766 पर SMS Send कर सकते है या आप 9594 613 613 नंबर पर Missed Calls भी दे सकते है|

2. मोबाइल से आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें (How to Download ICICI Bank Statement in Mobile App)?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में iMobilePay एप्लीकेशन Open कर लेना है|
  • अब आपको यहाँ पर Login PIN दर्ज कर देने है|
ICICI-Bank-statement
  • इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा|
ICICI-Bank-statement
  • यहाँ पर आपको Statement का ऑप्सन दिखाई देगा इस पर आपको Click देना है|
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट नंबर, बैंक बैलेंस एवं लास्ट 10 Transaction का विवरण दिखाई देगा|
  • यदि आपको इससे अधिक समय का Statement चाहिए तो आपको Detailed Statement के ऑप्सन पर Click कर देना है|
  • अब यहाँ पर आप अपनी सुविधा अनुसार समय अवधि का चयन कर Proceed के बटन पर Click कर देना है|
ICICI-Bank-statement
  • इसे आप अब View PDF के ऑप्सन पर Click कर Download कर लेना है|

यह भी पढ़ें…

3. इंटरनेट बैंकिंग द्वारा आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें (ICICI Bank Statement Online)?

  • सबसे पहले आपको ICICI बैंक की Net Banking वेबसाइट पर अपने ID Password Login कर लेने है|
ICICI-Bank-statement
  • अब आप ICICI Net Banking में लॉग इन हो जायेगे|
  • इसके बाद आपको View Statement के ऑप्सन पर Click कर देना है|
ICICI-Bank-statement
  • आप इसे Email से Download करना चाहते हो तो Statement Over Mail के ऑप्सन पर Click कर देना है|
ICICI-Bank-statement
  • इसके बाद आप अपने अनुसार समय अवधि का चयन करके Submit के बटन पर click कर देना है|
  • तो आप इस प्रकार आसानी से अपनी Email ID पर PDF File के रूप में अपना Bank Statement प्राप्त कर सकते है|

4. व्हाट्सएप से ICICI बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

  • WhatsApp Banking का उपयोग कर आप अपने ICICI Bank के पिछले 5 लेनदेन (Transaction) की जानकारी प्राप्त कर सकते हो|
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में ICICI WhatsApp Banking के मोबाइल नंबर 8640086400 Save कर लें|
  • अब आपको इस नंबर पर Menu लिखकर Send कर देना है|
  • अब आपका जवाब लेने के लिए आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देगे|
  • इसके बाद आपको Account Services कौनसे नंबर पर है उस नंबर को टाईप कर Send कर देना है|
  • फिर आपको कितने दिनों का Statement चाहिए (जैसे- 1, 2, 3, 4, 5) उस ऑप्सन को टाईप कर भेज दे|
  • अब आपको आपके पिछले 5 Transaction का विवरण देखने को मिल जयेगा|

क्या मैं अपने बैंक स्टेटमेंट को ऑनलाइन देख सकता हूँ?

जी हाँ, आप अपने ICICI Bank स्टेटमेंट को ऑनलाइन देख सकते है आपको इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से लॉग इन करके अपने खाते के Statement को देख सकते है|

क्या मैं ICICI Bank के स्टेटमेंट को PDF File में प्राप्त कर सकता हूँ?

हाँ, आप आईसीआईआई बैंक के स्टेटमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त कर सकते है| आपको बैंक के वेबसाइट या इंटरनेट बैंकिंग ऐप के माध्यम से स्टेटमेंट Download करना होगा और उसे PDF File के रूप में Save कर सकते है|

यह भी पढ़ें…

Leave a Comment