मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक SBI | भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर | sbi balance check number SMS | SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन | एसबीआई कस्टमर केयर नंबर
एसबीआई भारतीय बैंकों में सबसे बड़ा और सर्वाधिक विश्वसनीय बैंकों में से एक है यदि आपका भी अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो आपको बता दे की यहं बैंक अपने खाताधरको कई ऑनलाइन सेवाओं का लाभ देता है| जिनमें से एक है घर बैठें एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कैसे करें आईये जानते है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी –
एसबीआई खाते का बैलेंस कैसे चेक करे?
एसबीआई बैंक बैलेंस की जांच आप विभिन्न तरीकों से कर सकते हो जैसे –
SBI खाते का बैलेंस SMS से चेक करें?
- आप अपने SBI खाते का बैलेंस एसएमएस के माध्यम से चेक करना चाहते हो तो आपके मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए|
- अब आप अपने मोबाइल में एसएमएस बॉक्स खोलकर “BAL” टाइप करे|
- इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर भेज दें|
- अब आपको तुरंत एक SMS मिलेगा जिसमें आपके SBI खाते के वर्तमान बैलेंस की जानकारी देखने को मिलेगी|
SBI नेट बैंकिंग से बैलेंस कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है|
- नेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर आप अपना Username और Password दर्ज करके Login कर लें|
- अपने नेट बैंकिंग खाते में सफलतापूर्वक Log in करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा |
- अब यहाँ पर आपको Available Balance के ऑप्सन के निचे Click here for balance के विकल्प पर click कर देना है|
- Click करने के बाद आपके खाते का वर्तमान बैलेंस आपको दिखाई देने लगेगा |
यदि आपने अभी तक एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए Registration नहीं किया है, तो आपको पहले Registration करना होगा, इसके लिए आपके पास SBI खाते की पासबुक, एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी |
यह भी पढ़ें –
एटीएम कार्ड से SBI खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?
एटीएम कार्ड के माध्यम से आप अपने एसबीआई खाते का बैलेंस चेक कर सकते है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाना होगा |
- अब अपना एटीएम कार्ड ATM मशीन में डालें और अपनी भाषा को सलेक्ट कर लेना है|
- इसके बाद आपको Banking के ऑप्सन का चयन कर लेना है|
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा यहाँ पर आपको BALANCE INQUIRY बटन पर click कर देना है|
- इसके बाद 1O से लेकर 99 के बीच के कोई दो अंक डाल कर YES के ऑप्सन पर click कर देने है|
- इसके बाद आपको अपने ATM कार्ड के पिन डाल देने है|
- ATM पिन डालने के बाद आपको अपने अकाउंट के प्रकार को सलेक्ट कर लेना है|
- इसके बाद आपको आपका वर्तमान बैंक बैलेंस स्क्रीन दिखाई देने लगेगा |
SBI YONO App से बैलेंस कैसे चेक करें?
- एसबीआई बैंक बैलेंस YONO ऐप के माध्यम से चेक करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर SBI YONO ऐप को इंस्टॉल करके Registration कर लें|
- अब आपको ऐप को ओपन करके LOGIN के ऑप्सन पर click करके MPIN डाल देना है|
- Login करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा |
- अब यहाँ पर आपको View Balance के ऑप्सन पर Click कर देना इसके बाद आपका वर्तमान बैंक बैलेंस आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा |
- यदि आपको View Balance का ऑप्सन दिखाई नही दे तो Accounts के विकल्प पर Click करना होगा फिर आपको कुछ इस प्रकार आपके बैलेंस की जानकारी दी जाएगी |
एसबीआई YONO ऐप के माध्यम से आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है, साथ ही यहां पर आपको अन्य बैंकिंग सेवाएं भी मिलती है जैसे कि लोन आवेदन, खाता स्टेटमेंट और अन्य कई सुविधाएं |
यह भी पढ़ें –
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर?
- आप अपने SBI बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 9223766666 पर कॉल करें|
- इसके बाद आपका कॉल ऑटोमेटिक कट हो जायेगा |
- अगले कुछ ही सेकंड में एसबीआई बैंक द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपके खाते के वर्तमान बैलेंस की जानकारी होगी|
ध्यान दें कि यह सुविधा एसबीआई के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही उपयोग की जा सकती है|
पासबुक से SBI बैंक खाते का बैलेंस कैसे देखें?
यदि आपको ऑनलाइन माध्यम से अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस चेक करने में कोई असुविधा हो रही है तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हो –
- सबसे पहले आपको अपनी बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेकर SBI बैंक शाखा में जाना होगा |
- बैंक शाखा में जाने के बाद काउंटर पर अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है|
- इसके अलावा बैंक में रखी पासबुक प्रिंटिंग मशीन में अपनी पासबुक डालकर एंट्री करा ले इसमें आपको पिछले सभी लेन-देन व वर्तमान बैलेंस की जानकारी देखने को मिलेगी |
भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर?
एसबीआई अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर मिस्ड कॉल दें |
एसबीआई कस्टमर केयर नंबर?
यदि आपको SBI बैंक को लेकर किसी भी असुविधा का सामना करना पड रहा है तो आप एसबीआई कस्टमर केयर नंबर 1800 11 1109 (टाेल फ्री नंबर) पर संपर्क कर सकते है|
यह भी जरूर पढ़ें…