HDFC Bank Statement Download 2024 | एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर

HDFC बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले | एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड | HDFC mini statement WhatsApp number | एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड | HDFC Bank statement download | एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर |

HDFC-Bank-statement-download

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को कई डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है जिससे खाताधारक बिना किसी असुविधा के मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इंक्वायरी, फंड ट्रांसफर जैसी अन्य कई सेवाओं का लाभ उठा सकते है| लेकिन आज हम आपको एचडीएफसी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके 7 आसान तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है| आइए जानते है HDFC Bank Statement Download Kaise kre

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट क्या है?

बैंक स्टेटमेंट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसमें आपके खाते के ट्रांजैक्शन्स, जमा-निकासी विवरण, और अन्य वित्तीय गतिविधियों की सूचना दी जाती है| HDFC बैंक स्टेटमेंट में आपके खाते से संबंधित पिछले कई सारी ट्रांजैक्शन्स की जानकारी होती है, जिससे आप अपने वित्तीय स्थिति को समझ सकते है|

एचडीएफसी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

HDFC बैंक स्टेटमेंट निकलन बहुत ही आसन है स्टेटमेंट निकलने के आसन तरीकों के बारे में हमने विस्तार से जानकारी प्रदान की है –

#1. इंटरनेट बैंकिंग द्वारा एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें?

  • सबसे पहले आपको HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है|
  • अब आपको Customer ID/ User ID और पासवर्ड का उपयोग करके Netbanking को लॉग इन कर लेना है|
  • Log in करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा |
HDFC-Bank-statement-download
  • अब आपको Enquiry के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको स्टेटमेंट के ऑप्सन पर क्लिक कर कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए समय अवधि सलेक्ट कर लेनी है|
  • अब आप PDF Format के ऑप्सन को सलेक्ट कर ले और निचे दिए गये Download के बटन पर क्लिक कर दे |
HDFC-Bank-statement-download

यह भी पढ़े –

#2. एसएमस द्वारा HDFC बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले (HDFC Mini Statement SMS Number)?

  • आप अपना बैंक स्टेटमेंट SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हो |
  • इसके लिए आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर्ड होना चाहिए|
  • अब आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स खोले “TXN” टाइप करे और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5676712 पर भेज दे|
  • एसएमस भेजने के कुछ समय बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा HDFC बैंक स्टेटमेंट देखने को मिलेगा |

#3. ATM द्वारा एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें?

  • एटीएम मशीन के द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी ATM मशीन पर जाना होगा |
  • अब एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डाल देना है |
  • इसके बाद आप अपनी भाषा का चयन कर लें |
  • अब आपके सामने इस प्रकार का एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
HDFC-Bank-statement-download
  • इसमें आपको Get Mini Statement के ऑप्सन को सलेक्ट कर लेना है|
  • अब आपको अपने एटीएम कार्ड के (4 डिजिट) पिन को डाल देना है |
  • इसके बाद आपको स्टेटमेंट की एक स्लिप प्राप्त हो जाएगी |

#4. मिस्ड कॉल से HDFC बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

  • HDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप मिस्ड कॉल का भी उपयोग कर सकते हो |
  • अपने बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के नंबर 1800-270-3355 पर एक मिस्ड कॉल करें|
  • अब  कुछ ही समय में आपको बैंक की तरफ से एक एसएमस मिलेगा, जिसमें आपके खाते की विवरण और अंतिम 3 ट्रांज़ैक्शन की जानकारी होगी |

इस तरीके से, आप मिस्ड कॉल से HDFC बैंक की स्टेटमेंट को आसानी से प्राप्त कर सकते है| ध्यान दें कि बैंक के मिस्ड कॉल सेवा के लिए आपके मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड होना आवश्यक होता है|

#5. HDFC मोबाइल बैंकिंग से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले (Mobile Banking HDFC Bank Statement Download)?

  • सबसे पहले अपको HDFC बैंक की आधिकारिक या ऐप स्टोर / प्ले स्टोर पर जाकर HDFC Bank MobileBanking App को डाउनलोड कर लेना है|
  • अब आपको Customer ID और PIN का उपयोग कर Login कर लेना कर लेना है|
  • Login होने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा |
HDFC-Bank-statement-download
  • अब आपको Savings Account के सेक्सन में क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको Statement का ऑप्सन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है|
HDFC-Bank-statement-download
HDFC Bank Statement Download
  • अब आपके पिछले सभी लेन-देन की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |
  • अब आप निचे की और स्क्रोल डाउन कर REQUEST STATEMENT के बटन पर क्लिक कर दे |
  • फिर आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा |
HDFC-Bank-statement-download
HDFC Bank Statement Download
  • अब आपको Duration और Format को सलेक्ट कर CONFIRM के ऑप्सन पर क्लिक कर दे |
  • अब आपका HDFC बैंक स्टेटमेंट PDF फोर्मेट के रूप में सफलतापूर्वक DOWNLOAD हो गया है|

#6. एचडीएफसी बैंक शाखा से स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

  • आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक में जाना होगा जिसमे आपका अकाउंट है|
  • बैंक शाखा में पहुंचने के बाद आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी जिसमे आपके अकाउंट नंबर, सिग्नेचर और कब से लेकर कब तक का स्टेटमेंट चहिए यह सभी जानकारी होनी चाहिए |
  • इस एप्लीकेशन के साथ आधार और PAN कार्ड की फोटोकॉपी लगाकर बैंक में जमा करा दे |
  • इस प्रोसेस के माध्यम से स्टेटमेंट प्राप्त करने में थोडा समय लग सकता है|

#7. HDFC Mini Statement WhatsApp Number?

  • एचडीएफसी बैंक के खाताधारक व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग कर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले अपने मोबाइल में यह नंबर 70700 22222 सेव कर लें|
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक Whatsapp Message “Hi” लिखकर भेजना होगा |
  • अब आपको कई Services के ऑप्सन दिखाई देगे आपको Account Services के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
HDFC-Bank-statement-download
HDFC Bank Statement Download
  • Account Service के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Account Statement के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको कब से लेकर कब तक का स्टेटमेंट चाहिए उस दिंनाक का चयन कर लेना है|
  • अब आपको अपने HDFC बैंक स्टेटमेंट की PDF प्राप्त हो जाएगी |
HDFC-Bank-statement-download
HDFC Bank Statement Download

एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर?

HDFC मिनी स्टेटमेंट नंबर – 1800-270-3355

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड?

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ को ओपन करने के लिए ग्राहक आईडी (Customer ID) आपका पासवर्ड है|

यह भी जरूर पढ़ें…

HDFC Bank Statement Download

Leave a Comment