राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन 2024 | Rajasthan Tarbandi Yojana Online Form

तारबंदी योजना में कितनी जमीन होनी चाहिए | राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन | तारबंदी योजना फॉर्म PDF | तारबंदी योजना के नियम | तारबंदी योजना का आवेदन कैसे करें | तारबंदी का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | तारबंदी का पैसा कब मिलेगा

राजस्थान-तारबंदी योजना-ऑनलाइन-आवेदन
राजस्थान तारबंदी योजना

राजस्थान तारबंदी योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है किसानों के खेत की फसलों को आवारा पशु बहुत नुकसान पहुंचाते है जिससे किसान की फसल बर्बाद हो जाती है इसलिए अधिकतर किसान अपने खेत के चारों तरफ तारबंदी कराने में धन की कमी के कारण सक्षम नहीं होते है |

इसलिए राज्य सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना को शुरू किया है इस योजना के तहत राजस्थान के किसानों को अपने खेत के चारों तरफ तारबंदी करवाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी इससे सभी किसानों को कांटेदार तारबंदी करवा कर अपने खेतों की रक्षा कर सके और फसलों को आवारा पशु पशुओं द्वारा होने वाले नुकसान से बचाया जा सके |

चिरंजीवी योजना क्या है – List में नाम कैसे देखें ?

तारबंदी अनुदान योजना की पात्रता क्या है?

  • इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के किसान ले सकते है | (लघु सीमांत अन्य किसान)
  • व्यक्तिगत आवेदक के पास कम से कम 1.5 हेक्टर कृषि भूमि होना जरूरी है वह भी एक की जगह पर |
  • कृषक समूह बनाकर आवेदक करते है तो कम से कम 2 किसान इसके अंदर आवेदन कर सकते है और उसके पास न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर जमीन होना जरूरी है उनकी सीमाओं का निर्धारण पेरीफेरी में होगा |
  • प्रति किसान 400 रनिंग मीटर की सीमा तक अनुदान दिया जाएगा एवं खेत की पेरीफेरी की लंबाई 400 मीटर से अधिक होने पर शेष दूरी में कृषक द्वारा स्वयं के स्तर पर तारबंदी की जाएगी तथा आवश्यक क्षेत्र में संपूर्ण रूप से तारबंदी किया जाना सुनिश्चित करने के उपरांत ही अनुदान राशि किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी |

तारबंदी का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  1. आधार कार्ड (किसान का)
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. मोबाइल नंबर
  4. राशन कार्ड
  5. जन आधार कार्ड (जो अपडेट हुआ हो)
  6. जमाबंदी की नकल (जो कि 6 महीने से ज्यादा पुरानी ना हो)
  7. बैंक खाते की पासबुक (जो कि जन आधार कार्ड के साथ लिंक हो)

पेटीएम से लोन कैसे ले ?

Rajasthan Tarbandi Yojana Highlights :-

आर्टिकलराजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
राज्यराजस्थान
उद्देश्यकिसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराजस्थान के किसान
सहायता राशी₹48,000
वर्तमान स्थितिचालू
हेल्पलाइन नंबर18001801551
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

तारबंदी अनुदान योजना के फायदे?

  • लघु व सीमांत किसानों को लागत का 60% अथवा अधिकतम राशि ₹48,000 जो इससे कम होगा उनको अनुदान मिलेगा |
  • अन्य किसान को लागत का 50% अथवा अधिकतम राशि ₹40,000 जो भी कम हो वह अनुदान मिलेगा |
  • लघु व सीमांत किसानों को 10% अतिरिक्त या फिर ₹8,000 जो मिल रहे है वह राज्य योजना/मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत मिलेंगे |

आधार कार्ड में सुधार कैसे करे ?

राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसके बाद आपको यहाँ से Rajasthan Tarbandi Yojana PDF Form Download कर लेना है |
  • डाउनलोड करने के बाद इसमें पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना है|
  • जानकारी भरने के बाद उपर बताये गये सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर नजदीकी कृषि विभाग में जमा करवा देनी है |
  • इस प्रकार आप आसानी से राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन कर सकते है |

किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे ?

राजस्थान तारबंदी योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अधिक जानकारी के लिए निकटतम कृषि कार्यालय में संपर्क करें अथवा राज किसान साथी हेल्पलाइन नंबर – 0141-2927047 या किसान कॉल सेंटर के नि:शुल्क दूरभाष नंबर – 18001801551 पर बात करें |

तारबंदी के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

– आधार कार्ड
– पासपोर्ट साइज फोटो
– जमाबंदी की नकल
– बैंक खाते की पासबुक
– मोबाइल नंबर
– जन आधार कार्ड
– राशन कार्ड

हमे आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी किसान भाइयों को पसंद आई होगी यदि आपका इस योजना संबंधित कोई अन्य सवाल है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है| जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आपका सभी का धन्यवाद ~

यह भी पढिये –

Leave a Comment