[ सिंचाई पाइप लाइन योजना 2023 ] इसकी अनुदान राशि | आवश्यक दस्तावेज | पात्रता | एवं इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी –

सिंचाई पाइप लाइन योजना क्या है | सिंचाई पाइप लाइन योजना की पात्रता | सिंचाई पाइप लाइन योजना में मिलने वाला लाभ | पाइप लाइन योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज | पाइप लाइन योजना में आवेदन कहां से करें |

राजस्थान सरकार ने किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पाइप खरीदने के लिए आर्थिक सहायता देना शुरू कर दिया है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सिंचाई पाइप लाइन के लिए राजस्थान के सभी जिलों में किसानों को पाइप लाइन खरीद का 50% (₹15,000 तक) खर्चा राजस्थान सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा |

सिंचाई-पाइप-लाइन-योजना-क्या-है
सिंचाई पाइप लाइन योजना

सिंचाई पाइप लाइन योजना क्या है –

इस योजना के तहत किसान को ट्यूबवेल व कुएं से खेत में अपनी फसल की सिंचाई करने के लिए अगर पाइपलाइन की खरीद करता है तो सरकार द्वारा पाइपलाइन खरीद करने में जो खर्च आता है उसका 50% सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है किसान ऑनलाइन आवेदन करके यह अनुदान प्राप्त कर सकता है |

सिंचाई पाइप लाइन योजना की पात्रता –

  • किसान के नाम पर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए |
  • किसान के पास कुए पर विद्युत /डीजल /ट्रैक्टर से चलने वाला पंप सेट लगा हुआ हो |
  • अगर किसान के पास सिंचाई का स्रोत नहीं है और वह किसान किसी अन्य किसान से पानी लेकर अपने खेत पर पाइपलाइन स्थापित करता है तो पानी देने वाले किसान से लगातार पानी देने का प्रमाण पत्र लेना होगा |
  • किसान ने इससे पहले इस योजना में अनुदान ना लिया हो |
  • किसान का जन आधार कार्ड बना हुआ हो |

सिंचाई पाइप लाइन योजना में मिलने वाली अनुदान राशि –

  • लघु व सीमांत किसानों को लागत का 60% या अधिकतम राशि ₹18,000 जो भी कम हो वह राशि अनुदान के रूप में मिलेगी |
  • अन्य किसान को लागत का 50% या अधिकतम राशि ₹15,000 जो भी कम हो वह अनुदान के रूप में मिलेगी |
  • लघु व सीमांत किसान को जो ₹3,000 अतिरिक्त मिल रहे हैं वह मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत मिलेंगे |
  • किसान को जो लागत का 50% या अधिकतम राशि ₹15000 मिल रहे हैं वह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दिए जाएंगे |

ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • किसान का आधार कार्ड (जिसके साथ मोबाइल फोन नंबर लिंक हो)
  • किसान का जनाधार कार्ड उसके साथ बैंक खाता जुड़ा हुआ हो |
  • किसान के खेत की जमाबंदी की नकल (जो कि 6 महीने से अधिक पुरानी ना हो)
  • किसान के खेत का नक्शा (पटवारी के द्वारा प्रमाणित)
  • अगर किसान अनुसूचित जातीय जनजाति का है तो जाति प्रमाण पत्र लगेगा |
  • किसान के बैंक खाते की पासबुक |

पाइप लाइन योजना में आवेदन कहां से करें – 

किसान इस योजना का ऑनलाइन आवेदन नजदीकी ईमित्र से करवा सकते हैं या फिर एसएसओ पोर्टल से या फिर राज किसान साथी पोर्टल से भी ऑनलाइन कर सकते है इस योजना के लिए आप को ऑनलाइन आवेदन ही करवाना होगा आप ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते  |

पाइप लाइन योजना संपर्क विवरण –

अधिक जानकारी के लिए निकटतम कृषि कार्यालय में संपर्क करें अथवा राज किसान साथी हेल्पलाइन नंबर – 0141-2927047 या किसान कॉल सेंटर के नि:शुल्क दूरभाष नंबर – 18001801551 पर बात करें |

हम उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी किसान भाइयों को पसंद आई होगी हमारे द्वारा दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आप सभी किसान भाइयोका धन्यवाद ~

यह भी पढ़िए –

Leave a Comment