अग्निपथ योजना क्या है | अग्निपथ योजना की सेवा और शर्तें | सेवा निधि पैकेज किस प्रकार दिया जाएगा | अग्निवीरों के चयन मापदंड और नामांकन की प्रक्रिया | चार साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना को मंजूरी दे दी है इस योजना को अग्निपथ कहा जाता है और इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा |
अग्नीपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है |
अग्निपथ योजना क्या है
अग्नीपथ योजना भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने और अपनी मातृभूमि की सेवा करने का एक स्वर्णिम अवसर है युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर 2022 में भर्ती प्रक्रिया के लिए अग्निवीरों की भर्ती के उद्देश्य से आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 कर दी है |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा के संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री ने इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है एवं अन्य भर्तियों में भी विशेष छूट दी जाएगी |
अग्निपथ योजना की सेवा और शर्तें –
- अग्निवीर का नामांकन प्रशिक्षण अवधि सहित चार साल के लिए होगा |
- अग्निवीर संबंधित श्रेणियो/पैसों पर लागू चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूरा करेंगे |
- शत प्रतिशत अग्निवीरों को नियमित संवर्ग नामांकन का विकल्प चुनने का विकल्प दिया जाएगा |
- प्रत्येक बेच में 25% अग्निवीरों को सशस्त्र बलो के लिए नियमित संवर्ग में नामांकित किया जाएगा |
अग्निपथ योजना के तहत सेवा निधि पैकेज किस प्रकार दिया जाएगा –
- प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन के 30% का योगदान अपने व्यक्तिगत “अग्निवीर समूह फंड” के लिए करना होगा |
- सेवा निधि पूरी होने के बाद ₹11.71 लाख (लगभग) का एक मुफ्त सेवा निधि पैकेज का भुगतान होगा |
- सेवा निधि पैकेज में अग्निवीर का योगदान, उस पर ब्याज और सरकार की तरफ से उपयुक्त योगदान भी शामिल होगा |
- अग्निवीर के लिए बैंक लोन का भी विकल्प होगा |
अग्निवीर की सेवा और शर्तें –
- अग्निवीरो को किसी भी रेजिमेंट/ यूनिट/ प्रतिष्ठान में तैनात किया जा सकता है |
- अग्निवीर सशस्त्र बलों मैं एक जिला रैंक बनाएंगे |
- अपनी सेवा अवधि के दौरान अग्निवीरों को एक विशिष्ट प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा |
- विषय पर मौजूद दिशा निर्देश के अनुसार अग्निवीर सम्मान और पुरस्कार के हकदार भी होंगे |
अग्निवीरों के चयन मापदंड और नामांकन की प्रक्रिया-
- अग्निवीरो की उम्र 171/2 साल से 21 साल तक होनी चाहिए (2022-23 के लिए 171/2 साल से 23 साल तक) |
- सेवा अवधि प्रशिक्षण अवधि समेत चार वर्ष की होगी |
- पारदर्शी, केंद्रीकृत और स्वचालित चयन प्रक्रिया होगी |
- संबंधित सेवा अधिनियम एवं विनियम के तहत अग्निवीरों का नामांकन होगा |
- अखिल भारतीय सभी वर्ग नामांकन होंगे |
- अग्निवीर का केंद्र का डाटा और रिकॉर्ड रखा जाएगा |
आकर्षक वार्षिक पैकेज और अन्य सुविधाएं-
- पहले साल में ₹4.76 लाख
- चौथे साल में ₹6.92 लाख
- सेवा निधि पैकेज ₹11.71 लाख
एक उज्जवल भविष्य के लिए –
1. एक उज्जवल भविष्य के लिए कौशल और आत्मविश्वास की प्राप्ति
2. अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र
3. नए व्यवसाय के लिए आसान बैंक लोन
एक नियमित सैनिक और एक अग्निवीर सैनिक में अंतर –
- एक रेगुलर सैनिक को टोटल मंथली ₹25,000 सैलरी दी जाती है इन हैंड सैलेरी ₹21,700 दी जाती है जबकि एक अग्निवीर को टोटल मंथली पहले साल ₹30,000 सैलरी दी जाएगी एवं इन हैंड सैलेरी 21,000हजार रुपए दी जाएगी और एक अग्निवीर को चौथे साल में मंथली ₹40,000 सैलरी दी जाएगी इन हैंड में ₹28,000 सैलरी दी जाएगी |
- एक रेगुलर सैनिक की ट्रेनिंग 11 महीने की होती है जबकि एक अग्निवीर की ट्रेनिंग 6 महीने की होगी |
- एक रेगुलर सैनिक की पेशन आजीवन होती है जबकि अग्निवीर को पेंशन नहीं मिलेगी |
- एक रेगुलर सैनिक का इंश्योरेंस 20 लाख रुपए का होता है जबकि अग्निवीर का इंश्योरेंस 48 लाख रुपए का होगा |
- एक रेगुलर सैनिक शहीद होने पर 40 से 45 लाख रुपए मिलते है जबकि एक अग्निवीर शहीद होने पर 44 लाख रुपए एवं बची हुई नौकरी का पैसा और सेवा निधि का 11 लाख 71 हजार रुपए दिए जाएंगे |
चार साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे –
- चार साल के Disciplined और Skilled जीवन के बाद 24 साल की उम्र का व्यक्ति अन्य की तुलना में नौकरी पाने के लिए हमेशा एक बेहतरीन विकल्प होगा |
- चार साल बाद ग्रह मंत्रालय ने योग्य अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल में भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही है |
- चार में से एक को पक्की नौकरी करियर में Absorption का चांस क्या कम है |
- कितने लोगों के पास 21 से 24 साल के बीच 12 लाख की जमा पूंजी होती है |
- चार साल बाद आप जैसे Skilled और Disciplined अग्निवीरो को कई बड़ी कंपनियों ने अपने यहां Hire करने का ऐलान किया है |
- चार साल में अग्निवीरों के लिए शुरू होगी ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स देश और विदेश में मिलेगी मान्यता |
- 21 से 24 साल की आयु में लगभग 20 लाख की राशि जोड़ सकेंगे 4 साल में 7-8 लाख की सेविंग और 12 लाख केंद्र सरकार देगी |
- आप में से कितने लोग 24 साल के जीवन में Settle हो जाते है |
- चार साल बाद कई राज्य सरकार जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और असम ने अग्निवीरों को सेवा के उपरांत पुलिस व पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता देने की बात कही है |
यह भी पढ़िए –
AC और DC करंट में क्या अंतर होता है – 2022 difference AC and DC current in hindi