एटीएम से पैसे जमा कैसे करें 2024 | ATM Se Paise Kaise Jama Kare

एटीएम से पैसे जमा कैसे करें :- ATM Machine से ना केवल पैसे निकाल सकते है बल्कि पैसे जमा भी कर सकते है| जी हाँ अधिकतर लोगों को इस बात का ध्यान नही होने के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है हर व्यक्ति चाहता है की बैंक की लंबी लाइन में ना लगना पड़े और साथ ही पैसे भी बड़ी आसानी से जमा हो जाए| तो आइये जानते है ATM मशीन से पैसे जमा कैसे करें

एटीएम-से-पैसे-जमा-कैसे-करें
एटीएम से पैसे जमा कैसे करें

इस लेख में हम आपको ATM से पैसे जमा कराने संबधित कई जानकारी देंगे जैसे – एटीएम मशीन कितने का नोट जमा करा सकते है? एटीएम मशीन में एक दिन में कितने पैसे जमा करा सकते है? एटीएम से पैसे जमा कैसे करें? आदि की जानकारी आपको यहां देखने को मिलेगी –

एटीएम से पैसे जमा करें की जानकारी –

Cash Deposit Machine Bank द्वारा शुरू की गई एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा ग्राहक कुछ ही समय में अपने पैसे बैंक अकाउंट में जमा कर सकते है| Cash Deposit Machine दिखने में तो, पैसे निकाने वाली मशीन की तरह होते है परंतु CDM में एक Slot दिया होता है जिसमे पैसे रखे जाते है|

CDM ने बैंको का काम बड़ा आसान कर दिया है, साथ ही खाताधारक को बैंक की लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिला है| CDM की सुविधा बहुत पहले से ही बैंक द्वारा दी जा रही है परंतु जानकारी नही होने के अभाव में बहुत कम लोग इसका उपयोग करते है|

एटीएम से पैसे जमा कैसे करें (How to Deposit Cash in SBI ATM)?

यदि आप अपने अकाउंट में पैसे जमा करवाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास 2 विकल्प है, पहला आप एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड के द्वारा तथा दूसरा बैंक ब्रांच जाकर आप पैसे जमा करवा सकते है –

  • सबसे पहले आपको, जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक की ATM मशीन पर चले जाना है|
  • फिर Cash Deposit Machine में अपना एटीएम कार्ड लगाए|
एटीएम-से-पैसे-जमा-कैसे-करें
  • इसके बाद आपको Banking Button Press करना होगा|
  • फिर आपको अपनी भाषा का चयन कर लेना है|
  • अब आपसे अपना ATM Card PIN Number मांगा जाएगा, यहां आपको अपना ATM PIN दर्ज कर देना है|
  • इसके बाद आपको Continue Button Press करना है|
एटीएम-से-पैसे-जमा-कैसे-करें
  • फिर आपको Deposit के विकल्प का चयन कर लेना है|
  • इसके बाद आपको Transition Limit के बारे में बताया जाएगा|
  • अब आपको Confirm Button press कर देना होगा|
  • इसके बाद अपको अपने Account Types सिलेक्ट करना होगा, की आपके पास Saving / Current Account है|
  • फिर आपके सामने पैसे रखन का Slot खुलेगा, इसमें आपको 100, 200, 500 और 2000 के नोट रखना है|
एटीएम-से-पैसे-जमा-कैसे-करें
  • इसके बाद मशीन पैसे की जांच करेगी और उसका विवरण स्क्रीन पर आपको दिखाया जाएगा|
  • पैसे Slot में रखन के बाद आपको Enter Button पर क्लिक कर देना है|
  • आपको अब Confirm Button Press कर देना है|
एटीएम-से-पैसे-जमा-कैसे-करें
एटीएम से पैसे जमा कैसे करें
  • यदि आप इसमें कुछ और पैसे जोड़ना चाहते है तो आपको Add More Cash Button Press कर देना है|
  • पैसे जोड़ने के बाद आपको एक बार पुनः Confirm Button Press कर देना है|
एटीएम से पैसे जमा कैसे करें

एटीएम मशीन कितने का नोट जमा करा सकते हैं?

एटीएम मशीन आपको पैसे जमा करने की सुविधा भी प्रदान करती है यह मशीन केवल 100, 200 व 500 रूपये के नोट को स्वीकार करती है| एटीएम मशीनों में आमतौर पर एक बार में अधिकतम 40 नोट जमा किए जा सकते है|

एटीएम मशीन से कितना पैसे जमा कर सकते हैं?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीनों में आमतौर पर एक बार में अधिकतम ₹49,900 जमा किए जा सकते है| एटीएम मशीन से जमा की जाने वाली राशि बैंकों द्वारा तय की जाती है|

एटीएम से पैसे जमा कैसे करें

क्या हम किसी एटीएम में पैसे जमा कर सकते हैं?

हाँ, आप किसी एटीएम मशीन में पैसे जमा कर सकते है| इसके लिए बहुत सारे बैंक अपने एटीएम मशीनों में इस सुविधा को प्रदान करते है पैसे जमा कराने के लिए आपके पास ATM कार्ड होना जरूरी है| 

एटीएम मशीन में एक दिन में कितने पैसे जमा करा सकते है ?

एटीएम मशीनों में अधिकतम जमा राशि भी अलग-अलग हो सकती है, एक दिन में अधिकतम ₹49,900 जमा किए जा सकते है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment