[ एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैसे मिलेगा 2024 ] पात्रता, ब्याज दर, कस्टमर केयर नंबर, लोन स्टेटस | Axis Bank Personal Loan Apply

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता | एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर | एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर | एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर | एक्सिस बैंक पर्सनल लोन स्टेटस

एक्सिस-बैंक-पर्सनल-लोन

पर्सनल लोन एक व्यक्तिगत ऋण है जिसे व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए प्राप्त करता है| पर्सनल लोन का उद्देश्य व्यक्तिगत खर्चों (जैसे- विवाह, शिक्षा, यात्रा, चिकित्सा खर्च, बड़ी खरीदारी, ऋण की पुनर्भर्ती) को पूरा करने के लिए लिया जाता है| यदि आप भी एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए यह लेख खास होने वाला है|

प्रमुख बिंदु - देखे

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता (Axis Bank Personal Loan Eligibility)?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • ऋण लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 60 वर्ष हो|
  • आवेदक की मासिक आय कम से कम 15,000 होनी चाहिए|

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Axis Bank Personal Loan Documents Required)?

  • आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट
  • नौकरी संबंधित दस्तावेज़

Axis Bank Personal Loan Highlight :-

आर्टिकलएक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैसे ले
लाभार्थीएक्सिस बैंक के ग्राहक
ब्याज दर 10% से लेकर 24% तक
पर्सनल लोन अवधि12 महीने से 60 महीने तक
लोन राशी50,000 से लेकर ₹40 लाख
वर्तमान स्थितिचालू
ऑफिसियल वेबसाइटwww.axisbank.com

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार?

एक्सिस बैंक विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है यहां कुछ प्रमुख एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार बताए गए है –

  1. सामान्य पर्सनल लोन :- यह लोन व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिया जाता है| इसका उपयोग यात्रा, चिकित्सा खर्च, शादी एवं अन्य व्यक्तिगत खर्चों के लिए उपयोग किया जा सकता है|
  2. शिक्षा लोन :- यह लोन शिक्षा संबंधित जरुरतो को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता है, जैसे कि पुस्तकें खरीदना, उच्च शिक्षा के लिए फीस, कोर्स खरीदारी आदि|
  3. विवाह लोन :- Axis Bank विवाह के लिए लोन प्रदान करता है जो शादी संबंधित खर्चों के लिए उपयोगी होता है|
  4. मेडिकल लोन :- एक्सिस बैंक मेडिकल लोन उपलब्ध करता है जो चिकित्सा खर्च, दवाएँ, अस्पताल खर्च, औषधि आदि के लिए उपयोग किया जाता है|

यह भी पढ़ें –

एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर चाहिए?

एक्सिस बैंक व्यक्तिगत पर्सनल लोन के लिए एक अच्छे क्रेडिट स्कोर की मांग करता है| आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए|

यदि आपका क्रेडिट स्कोर इससे कम है, तो आपको अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए कुछ सलाह दी जा सकती है, जैसे कि –

  • समय पर बिल भुगतान करना
  • ऋणों को समय पर चुक्त करना
  • क्रेडिट कार्ड का सही उपयोग करना
  • क्रेडिट रिपोर्ट की नियमित जांच करना

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (Axis Bank Personal Loan Online Apply)?

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप की पालना करें –

  1. सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.axisbank.com/ पर आ जाना है|
एक्सिस-बैंक-पर्सनल-लोन
  • फिर आपको Personal के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद स्क्रोल डाउन करने पर Personal Loan के ऑप्सन पर Click कर देना है|
  • इसके बाद आपको Apply Now के विकल्प पर Click करके Instant Personal Loan का चयन कर लेना है|
एक्सिस-बैंक-पर्सनल-लोन
  • यदि आपका Axis Bank में पहले से अकाउंट है तो I am an existing customer के ऑप्सन को सलेक्ट कर लेना है नही तो I am not Axis Bank customer के ऑप्सन को सलेक्ट कर लेना है|
एक्सिस-बैंक-पर्सनल-लोन
  • इसके बाद आपको आपकी Income Range सलेक्ट कर लेनी है|
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर Click कर देना है|
  • फिर आपके सामने Next पेज कुछ इस प्रकार ओपन होगा|
एक्सिस-बैंक-पर्सनल-लोन
  • अब यहाँ आपको अपने मोबाइल नंबर और Date Of Birth दर्ज करके Send OTP के बटन पर Click कर देना है|
  • OTP दर्ज करने के बाद Login के बटन पर Click कर देना है|
  • इसके बाद आपको आपकी पर्सनल जानकारी भरनी होगी फिर आपको Personal Loan Offer भी दे दिया जाता है|
  • अब आपको दी गयी टर्म एंड कंडीशन सलेक्ट कर Continue के बटन पर Click कर देना है|
एक्सिस-बैंक-पर्सनल-लोन
  • इसके बाद आपको E-KYC कर लेना है और Submit पर बटन पर Click कर देना है|
  • Submit पर बटन पर Click करने के बाद अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर दर्ज कर Submit देना है|
एक्सिस-बैंक-पर्सनल-लोन
  • फिर आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर Submit पर Click कर देना है|
  • अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी की जाँच कर Confirm बटन पर Click कर देना है|
  • अब आपको कितना लोन लेना है लोन राशी सलेक्ट कर Confirm बटन पर Click कर देना है|
एक्सिस-बैंक-पर्सनल-लोन
  • इस प्रकार आप आसानी से Axis से Bank Personal ले सकते हो|

Axis Bank पर्सनल लोन चुकौती की अवधि?

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की चुकौती की अवधि बैंक की नीतियों और शर्तों पर निर्भर करेगी| आमतौर पर, एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली पर्सनल लोन चुकौती अवधि 12 महीने से 60 महीने तक होती है|

चुकौती की अवधि का चयन आपके व्यक्तिगत आवश्यकताओं, आय के स्रोतों, ऋण की राशि, आदि पर निर्भर करता है|

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (Axis Bank Personal Loan Interest Rate)?

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर विभिन्न प्रमाणों पर निर्भर करती है जैसे – ऋण की राशि, चुकौती की अवधि, आवदेन करने वाले व्यक्ति की योग्यता और बैंक की नीतियों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है सामान्य एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली ब्याज दर 10% से लेकर 24% तक होती है|

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर (Axis Bank Personal Loan Calculator)?

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन EMI कैलकुलेट का उपयोग करने के लिए आप Axis Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन के अनुसार वार्षिक ब्याज दर और चुकौती की अवधि के साथ EMI राशि की जांच कर सकते है|

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के फायदे?

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के कई मुख्य फायदे है –

  1. पर्सनल लोन का उपयोग कर आप आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है जैसे – विवाह, शिक्षा, विदेश यात्रा, चिकित्सा खर्च, ऋण समाधान, गृह निर्माण, यात्रा इत्यादि|
  2. एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने का प्रोसेस आसान होता है, आप ऑनलाइन आवेदन करके कम समय में अप्रूवल प्राप्त कर सकते है|
  3. एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य बैंको की तुलना में काफी कम होती है|
  4. पर्सनल लोन की चुकौती आपको नियमित EMI के रूप में भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती है|

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर?

यदि आपको एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने में कोई समस्या हो या इससे संबधित आपके मन में कोई सवाल हो तो आप एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1-860-419-5555, 1-860-500-5555 पर कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है|

आप इन नंबरों पर संपर्क करके अपना पर्सनल लोन स्टेटस, EMI जानकारी, लोन के बारे में पूछताछ और अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है| यह भारतीय ग्राहकों के लिए 24×7 घंटे उपलब्ध है|

पर्सनल लोन कितने दिन में मिलता है?

यदि आपने एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लिया है तो आपकी लोन राशी आपके खाते में ट्रांसफर होने में 5 से 7 दिन का समय लग सकता है|

एक्सिस बैंक से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन की राशी ₹50,000 से लेकर अधिकतम 40 लाख रूपये तक हो सकती है| यह आपकी आवश्यकताओं, आय के स्रोत, क्रेडिट स्कोर, कारोबार की स्थिति, आदि तत्वों पर निर्भर करती है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment