एक्सिस बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले 2024 | Axis Bank statement download

एक्सिस बैंक भारतीय प्रमुख बैंकों की एक है, जो समय-समय पर अपने खाताधारकों (ग्राहकों) कई नई-नई सेवाएं प्रदान करता है जिनमें से एक है| घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना, यदि आप घर बैठे Axis Bank Statement प्राप्त करना चाहते है तो हम आपको इस लेख के माध्यम से सरल भाषा में सिखाएंगे की एक्सिस बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

एक्सिस-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
एक्सिस बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

Axis Bank statement download | मोबाइल बैंकिंग से एक्सिस बैंक स्टेटमेंट निकालें | एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर | Axis Bank statement online | एक्सिस बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले | Axis Bank mini statement number |

एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट क्या है?

एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट आपको आपके खाते की वित्तीय स्थिति की जांच करने में मदद करता है| इसके माध्यम से आप अपने खाते की वित्तीय स्थिति, लेन-देन विवरण, अंतिम बैलेंस, आदि की जांच कर सकते है|

एक्सिस बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले (Axis Bank Statement Online Download) –

यदि आप भी एक्सिस बैंक के ग्राहक है तो आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कई प्रकार से अपना बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो इसके लिए आपको नीचे दिए गये किसी एक स्टेप को फ़ॉलो करना होगा –

1. SMS से एक्सिस बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें?

आप भी एसएमएस के माध्यम से एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स ओपन कर लेना है अब इसमें टाइप करें ESTMT अकाउंट नंबर (लास्ट के चार डिजिट) और अब इसे 1800 419 6969 नंबर पर भेज दे| मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपे मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपको स्टेटमेंट संबधित सम्पूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी|

यह भी पढ़ें….

2. मोबाइल बैंकिंग से एक्सिस बैंक स्टेटमेंट निकालें?

  • मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से एक्सिस बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले Axis Bank Mobile Banking App में Login कर लेना है|
  • लॉग इन करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा|
एक्सिस-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • अब आपको इसमें RECENT TRANSACTIONS के सामने VIEW ALL का ऑप्सन दिखाई देगा इस पर click कर देना है|
  • इसके बाद आपको पिछले 10 ट्रांजैक्शन की लिस्ट दिखाई देगी और निचे दो ऑप्सन दिखाई देगा VIEW STATEMENT, REQUEST STATEMENT इसमें आपको REQUEST STATEMENT के ऑप्सन पर click कर देना है|
एक्सिस-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • अब आपको कब से लेकर कब तक का स्टेटमेंट चाहिए उस समय अवधि का चयन कर लेना है और निचे दिए गये चेक बॉक्स को भर कर Download STATEMENT के ऑप्सन पर Click कर देना है|
एक्सिस-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले

इस प्रकार आप आसानी से Axis Bank Mobile Banking का उपयोग कर घर बैठे अपना बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो|

3. Miss Call से एक्सिस बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें (Axis Bank mini statement number)?

यदि आपका बैंक अकाउंट Axis Bank में है तो आप भी घर बैठें मिस्ड कॉल के जरिए अपना स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हो, इसके लिए आपको बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल से 1800 419 6969 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा फिर आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा उसमे आपको बैंक स्टेटमेंट से जुडी सभी जानकारी आपको देखने को मिलेगी|

4. Internet Banking से एक्सिस बैंक की स्टेटमेंट निकालें?

  • सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Axis Bank Internet Banking फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा|
एक्सिस-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • अब आपको सबसे ऊपर वाली लिंक पर click कर देना है |
  • Click करने के बाद आपको यहाँ पर दो ऑप्सन दिखाई देगे इसमें आपको लॉग इन वाले ऑप्सन पर click कर देना है|
  • अब आपको यहाँ पर अपना ID Password डालकर Login कर लेना है|
एक्सिस-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • लॉग इन होने के बाद आपको थ्री डॉट पर Click करना है यहाँ पर आपको Account का ऑप्सन दिखाई देगा उस पर Click कर देना है|
एक्सिस-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • फिर आपको यहाँ पर Statements का ऑप्सन दिखाई देगा उस पर click कर देना है|
  • इसके बाद आपको कब से लेकर कब तक का स्टेटमेंट चाहिए दिनांक का चयन कर लेना है|
  • अब आपको GO के बटन पर Click कर देना है|
एक्सिस-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • इसके बाद आपका बैंक स्टेटमेंट आपको दिखाई देने लगेगा अब आप इसे PDF File के रूप में Download कर सकते है|
एक्सिस-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले

5. ऑफलाइन माध्यम से एक्सिस बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?

Axis Bank से ऑफलाइन स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपकी एक एप्लीकेशन लिखनी होगी उसमे आपको कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए, आपके बैंक अकाउंट नंबर, दिनांक आदि जानकारी भरनी होगी| इसके बाद आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा जिसमें आपका अकाउंट हो उसमें जाकर बैंक कर्मचारी को जमा करा देना| फिर बैंक कर्मचारी द्वारा बताये समय पर जाकर अपने स्टेटमेंट का प्रिंट आउट प्राप्त कर लेना है|

नोट :- इस प्रक्रिया में आपको थोडा समय लग सकता है और बैंक द्वारा आपसे कुछ शुल्क लिया जा सकता है|

एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर?

एक्सिस बैंक से संबधित किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए 1860 419 5555 नंबर पर कॉल कर सकते हो|

एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है?

एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, SMS और ऑफलाइन माध्यम से निकाला जा सकता है| इनकी विस्तार से जानकारी आपको उपर दी गयी है|

यह भी पढ़ें….

Leave a Comment