बैंक से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन 2024 | Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application

बैंक से पैसे कट जाने पर क्या करें | एटीएम से पैसे कट गए Application in English | बैंक से पैसा कट जाने पर ऑनलाइन शिकायत कैसे करें | बैंक से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन in English

वर्तमान समय में लगभग सभी व्यक्ति बैंक खाते का उपयोग करते है और उनसे से कई लोग लाखों-करोडों रुपयों का लेनदेन भी करते है और ऐसे में कई बार हमारे बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते है और हमे पता भी नही होता की किस कारण से कटे है और अब क्या करें |

बैंक-से-पैसा-कट-जाने-पर-एप्लीकेशन-कैसे-लिखें
बैंक से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

बैंक से पैसा कट जाने की स्थिति में शिकायत करने के लिए आपको बैंक को एक Application लिख कर, बैंक मैनेजर के पास जमा करनी होगी | लेकिन अधिकतर लोगों को यह पता नही होता है कि बैंक अकाउंट से पैसे कट जानें पर बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखे तो आज हम आपको बताएगे बैंक से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन लिखने के सबसे आसन तरीके के बारे में –

बैंक से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन in Hindi ?

बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में शाखा प्रबंधक को हिंदी में पत्र कैसे लिखे इसकी जानकारी नीचें स्टेप बाय स्टेप दी गई है –

सेवामें

          श्रीमान् शाखा प्रबधक अधिकारी

          अपनी बैंक शाखा का नाम

          ब्रांच (शहर/गांव का नाम )

विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में आवेदन पत्र

महोदय,

       सविनय निवेदन है की में (आपका नाम) आपका बैंक का खाता धारक हूँ  मेरा खाता नंबर (अपनी खाता सख्यां लिखे) है | श्रीमान कारण यह है की प्रतिमाह मेरे खाते से 500 रूपये कट जाते है, जिसका कारण मुझे पता नही है |

अत: आपसे विनम्र निवेदन है की पैसे के कटने का कारण पता कर उसे बंद करने की कृपा करें और जल्द ही मेरी धन राशि मुझे वापस लोटने का प्रयास करें | इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी |

धन्यवाद

दिनांक ———

भवदीय

नाम : ———-

खाता नंबर ———-

मोबाइल नंबर ———

हस्ताक्षर ———

नोट: उपर दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें जैसे- अकाउंट नंबर, बैंक शाखा का नाम, आपका नाम और एप्लीकेशन के साथ अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, की फोटो कॉफी संलग्न करके अपनी ब्रांच में जमा कर देना है|

बैंक अकाउंट से पैसे कटने पर एप्लीकेशन in English ?

बैंक अकाउंट से पैसे कटने पर English में Application लिखने के लिए निचे दिए गये सभी स्टेप को फ़ॉलो करें –

To.

The Bank Manager.

Bank Name.

Branch Name

Subject: Regarding the deduction of money from the bank Account.

Respected sir/Madam,

I humbly request that I am Raj Kumar (Your name) an account holder of your bank. Every month Rs. 200 is being deducted from my account. sir, I don’t know why this is happening please check my account and Why money is being deducted. Take appropriate action regarding the deduction of money.

I Will always be grateful to you for this.

yours faithfully,

Date:

Name : ……..

Account Number: ……..

Address: ……..

Mobile Number: ……..

Signature: ……..

बैंक से पैसे कट जाने पर क्या करें?

बैंक से पैसे कट जाने पर, आपको बैंक को लिखित एप्लीकेशन देनी होगी जिसमें आपको अपना नाम, खाता संख्या, ट्रांजैक्शन की तारीख और समय, गलती हुई राशि, का विवरण शामिल करना होगा |

क्या बैंक से कटे हुए पैसे वापस मिलेगें?

बैंक की तरफ से इस मामले की जाँच होगी और अगर आपकी शिकायत सही पाई जाती है तो वह राशि आपके खाते में फिर से जमा कर दी जाएगी |

बैंक से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Bank Account Se Paisa Kat Jane Per बैंक को आवेदन पत्र कैसे लिखे इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपर लेख में दी गई है |

बैंक से पैसा कट जाने पर ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

बैंक से पैसा कट जाने पर आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है |

आज हमने बैंक से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है हमे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी | यदि आपको अभी भी Application लिखने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है हमारी टीम जल्द ही आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगी |

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment