सोलर इन्वर्टर की कीमत | कौन सा सोलर इन्वर्टर सबसे अच्छा है | बिना बैटरी वाला सोलर इन्वर्टर | सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट विथ बैटरी | सोलर इन्वर्टर बैटरी | भारत में 3kw सोलर इन्वर्टर की कीमत | सबसे अच्छा सोलर इन्वर्टर
यदि आपके क्षेत्र में भी बिजली की समस्या आ रही है या फिर आप बिजली कटौती से परेशान है तो आपको अपने घर एक अच्छा सा सोलर इन्वर्टर लगवा लेना चाहिए| घर पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको सर्वप्रथम सही सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर तथा बैटरी का अच्छा चयन करना होगा| जानकारी के लिए बता दे की, सोलर इन्वर्टर सूर्य की किरणों को एकत्र करके हमे बिजली प्रदान करता है| इसीलिए सोलर इन्वर्टर से बिजली प्राप्त करने के लिए एक अच्छे सोलर पैनल का होना भी बहुत जरूरी है|
सोलर इन्वर्टर क्या है ?
सोलर इन्वर्टर को सोलर पावर इन्वर्टर तथा सोलर एनर्जी इन्वर्टर के रूप में भी जाना जाता है| सोलर इन्वर्टर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जो सौर ऊर्जा को उन्नत बिजली में बदलता है, सोलर इन्वर्टर के कई फायदे होते है सोलर इन्वर्टर की मुख्य उपयोगिता सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के लिए होती है|
सोलर इन्वर्टर लगाने में कितना खर्च आता है?
सोलर इन्वर्टर के लगाने का खर्च पैसे/किलोवाट में दिया जाता है, सोलर इन्वर्टर का खर्च 1 किलोवाट के लिए लगभग 40,000 रुपये से 60,000 रुपये तक हो सकता है| इसमें से कुछ भागों की कीमत जैसे कि सोलर पैनल, बैटरी, विद्युत वितरण प्रणाली आदि, भी इस खर्च में शामिल होते है|
यदि आपके घर इन्वर्टर नही है और आप नया इन्वर्टर खरीदने का सोच रहे है तो, आपको अपने अनुसार इन्वर्टर का चयन कर लेना है| इन्वर्टर चयन के लिए आपको सर्वप्रथम अपने घर की ऊर्जा की मांग को अच्छे से जांच कर लेना होगा| इनवर्टर के ब्रांड और मॉडल का चुनाव अच्छे से करे| सोलर इन्वर्टर का चुनाव करते समय, आपको बैटरी की क्षमता को जांचना चाहिए| आपको बैटरी विनिर्माण कंपनियों और उनकी संबंधित स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी हासिल कर लेना चाहिए|
टॉप 07 भारत की सबसे अच्छी सोलर कंपनी कौन सी है?
- विक्रम सोलर लिमिटेड
- रिज़ॉल्वे सोलर प्राइवेट लिमिटेड
- जूली सोलर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड
- टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड
- सुजला श्री शक्ति सोलर्स प्राइवेट लिमिटेड
- लंपसम सोलर प्राइवेट लिमिटेड
- वाह सोलर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड
सबसे अच्छा सोलर इन्वर्टर कौन सा है?
- Luminous NXG 1400 / 12 V Home UPS Solar Inverter :- भारत देश में इस सोलर इन्वर्टर की मांग बहुत ज्यादा यह कम्पनी अपने उपकरण की दो वर्ष की वारंटी देती है| यह इन्वर्टर आपको आपने बजट में ही मिल जाता है, इस इन्वर्टर की प्राइस मात्रा 7 हजार रुपए से 8 हजार रुपए के मध्य होती है| यह इनवर्टर आपके लिए बेस्ट इन्वर्टर होगा क्योंकि यह सूर्य के प्रकाश की उपलब्धता के अनुसार बैटरी को ग्रिड तथा सौर पैनल से चार्ज किया जाता है तथा यह इन्वर्टर सौर ऊर्जा के उपयोग को प्राथमिकता देता है|
- Exide Technologies 12V 40 Amps Solar Inverter :- भारत देश में एक्साइड सोलर इन्वर्टर की डिमांड अधिक है, यदि आप इन्वर्टर को खरीदना चाहते है तो, यह इन्वर्टर आपको लगभग 13,500 रुपए में पड़ेगा| यह MPPT टेक्नॉजी के बेसिस पर कार्य करता है|
- Luminous Solar NXG :- यह प्रदूषण रहित होता है और स्मार्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो सौर ऊर्जा को बचाता है| इसके अलावा, इसमें अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ बैटरी समय को बचाने वाला एक स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी होता है|
- स्ट्रिंग इन्वर्टर :- स्ट्रिंग इन्वर्टर के लिए, SolarEdge SE रेंज बहुत लोकप्रिय है| यह सोलर पैनलों के साथ संयुक्त रूप से काम करता है|
बिना बैटरी वाला सोलर इन्वर्टर कैसें काम करता है?
बिना बैटरी वाले सोलर इन्वर्टर को “बैटरी-लेस सिस्टम” भी कहा जाता है, बैटरी-लेस सिस्टम में, सोलर इन्वर्टर लोड को स्थिर रूप से संचालित रखने के लिए इंटरनल ऑन-बोर्ड सर्किट का उपयोग किया जाता है| इन्वर्टर लोड के आधार पर अपनी ऊर्जा उत्पादन को स्वतः नियंत्रित करता है| ताकि लोड को स्थिर रूप से संचालित रखा जा सके, इस प्रकार के सिस्टम में, बैटरी की जगह, इंवर्टर द्वारा उत्पन्न बिजली को सीधे लोड पर भेजा जाता है|
सोलर इन्वर्टर एसी चला सकते है?
जी हां, सोलर इन्वर्टर एसी भी चला सकता है सोलर इन्वर्टर इसके अलावा कई इलेक्ट्रिक उपकरण चला सकता है जैसे की- एलईडी बल्प, पंखा, टीवी, रेडियो, फ्रीज, कूलर, कंप्यूटर आदि उपकरण आप सोलर इन्वर्टर के माध्यम से चला सकते है| एक सामान्य एयर कंडीशनर के लिए, आपको कम से कम 1kW के सोलर पैनलों की आवश्यकता होगी और इसके अलावा एक 1kW या उससे अधिक क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर की भी आवश्यकता होगी|
2, 4, 5, 7.5 kva सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट विथ बैटरी?
kva | इन्वर्टर प्राइस | इन्वर्टर कंपनी |
2 kVA सोलर इन्वर्टर | लगभग 28000 रुपए | Luminous Solar NXG 1400 |
4 kVA सोलर इन्वर्टर5 kVA सोलर इन्वर्टर | लगभग 70,000 रुपएलगभग 1,15,000 रुपए | Su-kam Falcon+ Pure SineLuminous Solar 5 kVA/96V Inverter |
7.5 kVA सोलर इन्वर्टर | लगभग 1,50,000 रुपए | Microtek Solar Inverter 7048 |
5 kVA सोलर इन्वर्टर | लगभग 1,00,000 रुपए | Microtek Solar Inverter 5048 |
बैटरी वाला सोलर इन्वर्टर कैसे काम करता है?
जब सूरज की किरणे सोलर पैनर पर गिरती है तो, यह पैनल किरणों को एकत्र करता है| जिससे बैटरी चार्ज हो जाती है, बैटरी चार्ज होने के बाद आप कोई भी इलेक्ट्रिक उपकरण को चला सकते है| जैसे की – टीवी, एलईडी, कंप्यूटर, फंखे, कूलर आदि चला सकते है|
सोलर इन्वर्टर की कीमत क्या है?
सोलर इन्वर्टर की कीमत उसके क्षमता, ब्रांड और उपयोग के आधार पर भिन्न होती है| छोटे घरों या ऑफिसों के लिए 1 किलोवॉट से कम क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग 10,000 रुपये से शुरू होती है| 2-5 किलोवॉट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग 50,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक हो सकती है|
इन्वर्टर का नाम | प्राइस |
Exide Solar Inverter 900VA | 7 हजार रुपए |
Eapro Solar Inverter 900VA | 6500 हजार रुपए |
Microtek Solar Inverter 935 VA | 5600 हज़ार रुपए |
पतंजलि सोलर इन्वर्टर कीमत | 4 से 7 हजार रुपए |
सोलर के लिए कौन सी एक्साइड बैटरी सबसे अच्छी है?
एक्साइड बैटरी सोलर सिस्टम के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है, जिसकी विस्तार से जानकारी आपको नीचे दी गई है –
- Exide Solar C10 Tubular Battery 200Ah
- Exide Solar C10 Tubular Battery 135Ah
- Exide Solar C10 Tubular Battery 150Ah
- Exide Inva Tubular IT 500 150Ah Battery
- Exide Solar C10 Tubular Battery 100Ah
सोलर बैटरी की कीमत कितनी है?
यदि आप सोलर बैटरी खरीदना चाहते है, तो इसकी प्राइस बैटरी पर निर्भर करती है की, आप किस कम्पनी की बैटरी खरीद रहे है| भारतीय बाजार में, आपको सोलर बैटरी आसानी से मिल जाएगी, इसकी कीमत आपको लगभग 30 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक की हो सकती है|
बैटरी की लाइफ कितने साल होती है?
यदि आप एक अच्छी कम्पनी की बैटरी खरीदते है तो, बैटरी की लाइफ कम से कम 3 से 4 साल की होती है|
बिना बैटरी वाला सोलर इन्वर्टर कैसे काम करता है ?
पहला तरीका है कि सोलर पैनल के द्वारा उत्पन्न ऊर्जा को सीधे इनवर्टर के द्वारा एसी विद्युत के रूप में बदला जाता है| दूसरा तरीका है कि सोलर पैनल द्वारा उत्पन्न ऊर्जा को एक एसी स्टेबलाइजर में भेजा जाता है जो ऊर्जा को स्टेबलाइज करता है और फिर उसे बिजली बोर्ड के साथ जोड़ा जाता है|
यह भी जरूर पढ़ें…