[ खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान 2024 ] अपने नाम की जमीन का नक्शा कैसे देखें, भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड | Bhu Naksha Rajasthan

भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक डाउनलोड | Bhu Naksha Rajasthan | अपने नाम की जमीन का नक्शा कैसे देखें | मोबाइल पर जमीन का नक्शा कैसे देखें | खेत गांव का नक्शा कैसे देखें | सैटेलाइट भू नक्शा राजस्थान | भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड | खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान

खसरा-नंबर-से-जमीन-का-नक्शा-राजस्थान

भू नक्शा, एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो किसी भी क्षेत्र की जमीन के भू-भाग को स्पष्ट रूप से दर्शाता है| यह एक विशेष नक्शा होता है जो किसी भी भूमि की प्रतिस्थापना को अधिक सुगम और आसान बनाता है| इस नक्शे का उपयोग भूमि की सीमा, भूमि का आकार, जमीन पर स्थित नामी जगहों, नहरों, और सड़कों को निर्देशित करने के लिए किया जाता है| भू नक्शा के माध्यम से जमीन के मालिक और उससे जुड़ी हुई जानकारियों को प्राप्त करना भी संभव होता है| आइए जानते है भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें

Bhu Naksha Rajasthan :-

आर्टिकलखसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान
राज्यराजस्थान
विभागराजस्थान राजस्व विभाग
माध्यमऑनलाइन
वर्तमान स्थितिचालू
जमीन की नकल राजस्थानClick Here
पट्टा कैसे बनाएंClick Here
आधिकारिक वेबसाइटbhunaksha.rajasthan.gov.in

भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें (bhu naksha rajasthan download)?

राजस्थान सरकार ने भू-नक्शा ऑनलाइन पोर्टल की स्थापना करके लोगों को अपनी जमीन के भू-नक्शे को सरलता से देखने की सुविधा प्रदान की है| इस पोर्टल का उपयोग करके राजस्थान के नागरिक अपनी जमीन के नक्शे की जांच कर सकते है|

भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फ़ॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको राजस्थान के भू-नक्शा ऑनलाइन पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in पर आ जाना है|
  • इसके बाद आपको अपने जमीन से संबंधित विवरण जैसे कि खसरा संख्या, जिला, और तहसील का नाम, Rl, Halkas, गावं और Sheet No को सलेक्ट कर लेना है|
खसरा-नंबर-से-जमीन-का-नक्शा-राजस्थान
  • यदि आपको अपनी जमीन का खसरा संख्या पता नही है तो इसके अलावा अन्य सभी जानकारी आपको भर देनी है फिर आपके सामने आपके गावं नक्शा दिखाई देगा उसमे से अपना प्लाट सलेक्ट कर लें|
  • इसके बाद Plot Info के सेक्सन में आपके द्वारा  चुने गए प्लाट का क्षेत्रफल, खाता संख्या और मालिक का नाम यह सब जानकारी आपको देखने को मिल जायेगी|
खसरा-नंबर-से-जमीन-का-नक्शा-राजस्थान
  • इसके निचे की और आपको दो विकल्प दिखाई देगे Nakal, Same Owner Nakal इनमे से आपको कोई एक सलेक्ट कर लेना है|
    • Nakal के ऑप्सन को सलेक्ट करने पर केवल सलेक्ट की गयी जमीन की जानकारी मिलेगी|
    • Same Owner Nakal के ऑप्सन को सलेक्ट करने पर एक मालिक के अन्य सभी जमीन की जानकारी देखने को मिलेगी|
  • अब आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा इसमें आपको Show Report PDF के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
खसरा-नंबर-से-जमीन-का-नक्शा-राजस्थान
  • इसके बाद आपके सामने जमीन के नक्शे की PDF फाइल ओपन हो जाएगी इसे आप Download भी कर सकते हो या फिर इसका Print निकाल सकते है|
खसरा-नंबर-से-जमीन-का-नक्शा-राजस्थान

क्या ऑनलाइन निकाला गया नक्शा मान्य है?

जी हां सामान्य तौर ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया गया भू नक्शा मान्य है| यदि किसी विशेष उपयोग हेतु जैसे कोर्ट में इसका इस्तेमाल करना है तो पटवारी द्वारा आपको नक्शे पर मोहर लगवा लेनी है|

राजस्थान का भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए इसके ऑनलाइन पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी बेसिक जानकारी भरकर आप इसे डाउनलोड कर सकते है|

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान जानिए कैसे देखे?

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आप स्मार्टफोन या टैबलेट लें इसके बाद उपर दिए गये सभी स्टेप को फ़ॉलो करें| 

मोबाइल पर जमीन का नक्शा कैसे देखें?

अपनी जमीन के भू-नक्शे को मोबाइल पर देखने के लिए भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल (bhunaksha.rajasthan.gov.in) का उपयोग करें और अपने भूमि से जुड़ी जानकारियों को प्राप्त कर सकते है|

आज हमने इस लेख के माध्यम से जाना की मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से घर बैठें राजस्थान का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें हमे आशा है की यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे Comment करके पूछ सकते हों |

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment