बिजनेस लोन कैसे ले :- वर्तमान समय में सरकार भी बिजनेस लोन तथा नए बिजनेस स्टार्टअप के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं चला रही है| पहले की तुलना में अब बिजनेस लोन लेना आसान हो चुका है, कई बैंक, वित्तीय संस्थान है जो की आपको बिजनेस लोन (Business Loan) देती है इसका उद्देश्य व्यवसाय शुरू करने, विस्तारित करने और अन्य उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है| इस तरह के ऋण को व्यवसाय लोन भी कहा जाता है|
यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में आपको “बिजनेस लोन कैसे ले” इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे की – बिजनेस लोन क्या है? बिजनेस लोन के प्रकार? बिजनेस लोन लेने के लिये योग्यता? कौन सा बैंक बिजनेस लोन देता है? बिजनेस लोन कैसे ले? बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन? आदि विषयों की जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगी –
बिजनेस लोन क्या है?
बैंक से बिजनेस करने के लिए राशि तथा लोन लेना ही बिजनेस लोन (Business Loan) कहलाता है| इसका उपयोग आप बिजनेस बढ़ाने के लिए तथा बिजनेस स्टार्टअप के लिए उपयोग कर सकते है| बिजनेस लोन आप किसी भी बैंक तथा अन्य वित्तीय संस्थान के द्वारा ले सकते है|
बिजनेस लोन लेने के लिये योग्यता?
- लाभार्थी के पास स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा वह भारत देश का नागरिक होना चाहिए|
- क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए|
- लाभार्थी की उम्र 21 से 70 वर्ष के मध्य होना चाहिए|
- यदि आप अपने बिजनेस को बढ़ाते है या फिर नया बिजनेस शुरू करना चाहते है, तभी आपको बिजनेस लोन मिलेगा|
- यदि आप पहले से ही बिजनेस करते है तो, मौजूदा बिजनेस का न्यूनतम वार्षिक टर्नओवर 12 लाख रुपए होना चाहिए या फिर इससे अधिक होना चाहिए|
- आपके पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|
बिजनेस लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- आधार कार्ड / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- Pan पैन
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- बिजनेस से संबधित दस्तावेज
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
- मोबाइल नंबर
बिज़नेस लोन के प्रकार ?
यदि हम बिज़नेस लोन (Business Loan) के प्रकार की बात करे तो, यह मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –
- सिक्योर्ड बिजनेस लोन :- इस लोन में, लाभार्थी को बैंक के पास कोई सिक्योरिटी / गारंटी को गिरवे रखन होता है|
- अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन :- इस प्रकार के लोन में आपको बैंक के पास किसी भी प्रकार का सिक्योरिटी / गारंटी को गिरवे नही रखना होता है|
कौन सा बैंक बिजनेस के लिए लोन दे सकता है?
- एसबीआई
- एचडीएफसी बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- कनरा बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- सिटी बैंक
बिजनेस लोन के लिए कौन सा बैंक अच्छा है?
व्यवसाय ऋण के लिए सबसे अच्छे बैंक या संस्था का चयन आपके व्यवसाय के विवरण और आपकी आवश्यकताओं पर निर्भर करता है| वैसे तो भारत में कई बैंक व्यवसाय ऋण प्रदान करते हैं, लेकिन यह कुछ अच्छे बैंक है, जिस पर आप विचार कर सकते है| आप किसी भी बैंक से बिजनेस लोन ले सकते है जैसे की – एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों से आप लोन ले सकते है|
बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें (बिजनेस लोन कैसे ले)?
- यदि आप बिजनेस लोन लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक अच्छे बैंक का चयन करना होगा|
- इसके बाद आपको अपने चयनित बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- इसका होम पेज खुलने के बाद आपको बिजनेस लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यह एक आवेदन फॉर्म होगा|
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा|
- इसमें पूछी गई जानकारी आपको ध्यान से दर्ज कर देना है|
- इसके बाद आपको पूछे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है|
- कुछ समय के बाद आपको बैंक की और से कॉल आएगा|
- इसमें आपको बिजनेस लोन की जानकारी देनी होगी|
बिजनेस लोन लेने के फायदे?
- आप अपना खुद का नया बिजनेस शुरू कर सकते है|
- बिजनेस लोन आपको 3 दिनों के मध्य मिल जाता है|
- इसके अलावा आपको पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी|
- कम तथा लंबी अवधि के लिए पैसे की आवश्यकता पूरी हो जाएगी|
- बिजनेस के लिए आपको आर्थिक मदद मिल जाती है|
महिलाओं के लिए बिजनेस लोन?
इस तकनीकी दौर में अब महिलाएं भी बिजनेस के लोन ले सकती है| बिजनेस लोन महिला उद्यमिता को बढ़ावा देता है और उन्हें व्यवसाय के लिए आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति करता है| लोन लेने से महिलाओं को नए उत्पाद और सेवाएं शुरू करने के लिए नए और उचित संसाधनों की आवश्यकता पूरी करने में मदद मिलती है|
सबसे सस्ता बिजनेस लोन कौन सा है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, बिजनेस लोन (Business Loan) की ब्याज दर संबंधित बैंक तथा संस्थाओं और उनकी नीतियों पर निर्भर करता है, परंतु यदि आप सस्ता बिजनेस लोन लेना चाहते है, तो आप बैंक, कूपन वितरक, कूपन बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक और बैंक सहयोगी कंपनियों जैसे संस्थाओं से संपर्क करके उनकी ब्याज दर और उनकी नीतियों को जांच सकते है|
बिजनेस लोन पर कितना पर्सेंट ब्याज लगता है?
जानकारी के अनुसार बिजनेस लोन पर ब्याज दर कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे की लोन की राशि, समय अवधि आदि पर निर्भर रहता है| इसके अलावा यह व्यक्ति की क्रेडिट रैंकिंग तथा बिजनेस मूल्यांकन पर भी निर्भर करता है, परंतु बैंक ऑफ इंडिया 10% से 15% प्रति वर्ष ब्याज दर लेती है| यह ब्याज दर समय के अनुकूल बढ़ता जाता है|
बिजनेस लोन ईएमआई कैलकुलेटर?
यदि आपने भी बिजनेस लोन लिया है या फिर भविष्य में कभी बिजनेस लोन लेना चाहते है तो आपको बिजनेस लोन ईएमआई कैलकुलेटर की जानकारी होना चाहिए| यह आपको आपके लोन की आय और आपके लोन के अवधि के आधार पर एक मासिक भुगतान राशि की जानकारी देगा|
बिजनेस लोन न चुकाने पर क्या होता है?
यदि आपने पहले कभी बिजनेस लोन (Business Loan) लिया है और आप समय पर लोन नही चुकाते है तो, इससे आपका ब्याज दर बढ़ सकती है तथा आपको क्रेडिट स्कोर भी गिर सकता है| इसके अलावा बैंक द्वारा नोटिस देने के बाद भी आप लोन नही चुकाते हो तो आपको जेल भी हो सकती है|
बिजनेस लोन लेने के नुकसान ?
बिजनेस लोन से आपको कई नुकसान होते है जैसे की – बिजनेस लोन का ब्याज अधिक होता है, आपको प्रति माह ईएमआई चुकाने की टेंशन बनी रहती है, इसमें आपको मूल धन के साथ ब्याज भी देना पड़ता है, और न चुकाने जेल भी हो सकती है|
बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है?
बिजनेस लोन की प्रक्रिया पूर्ण होने में 5 दिन से लेकर 10 दिन तक का समय लग जाता है, यह लोन प्रदान करने वाली संस्था और लोन के अंतिम उपयोग के विवरणों पर निर्भर करता है| इस प्रकार के वित्तीय संस्थाओं में लोन प्रदान करने के लिए आपको 2 से 3 हफ्ते तक का समय लग सकता है|
यह भी जरूर पढ़ें…