[ डीसी सीरीज मोटर क्या है 2024 ] जानिए संरचना, उपयोग, विशेषताएं, कार्य सिद्धांत – DC Series Motor in Hindi

डीसी सीरीज मोटर की गति नियंत्रण | डीसी सीरीज मोटर की विशेषताएं | डीसी सीरीज मोटर के उपयोग | डीसी सीरीज मोटर का स्टार्टर | डीसी सीरीज मोटर क्या है |

आज हम जानेंगे डीसी सीरीज मोटर के बारे में वैसे तो डीसी मोटर तीन प्रकार की होती है सीरीज मोटर, शंट मोटर, कंपाउंड मोटर लेकिन आज हम सीरीज मोटर के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे तो आइए जानते हैं सीरीज मोटर के बारे में संपूर्ण जानकारी –

डीसी-सीरीज-मोटर-क्या-है
DC सीरीज मोटर क्या है

डीसी सीरीज मोटर क्या है?

डीसी सीरीज मोटर वह मोटर है जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है इसमें फील्ड वाइंडिंग आर्मेचर के श्रेणी क्रम में संयोजित होती है इस मोटर में पूरी आर्मेचर धारा फील्ड वाइंडिंग से होकर प्रवाहित होती है अतः यह मोटी तार तथा कम लपेटे वाली बनाई जाती है |

डीसी सीरीज मोटर की गति नियंत्रण :-

डीसी सीरीज मोटर की गति नियंत्रण करने के लिए निम्न विधियां अपनाई जाती है-

आर्मेचर डायवर्टर विधि 
फील्ड डायवर्टर विधि
 सप्लाई वोल्टेज नियंत्रण विधि
फील्ड टेपिंग विधि
सीरीज पैरेलल विधि
DC सीरीज मोटर क्या है

DC सीरीज मोटर सर्किट आरेख :-

DC-सीरीज-मोटर-क्या-है
DC सीरीज मोटर क्या है

डीसी सीरीज मोटर की विशेषताएं :-

  1. सीरीज मोटर का स्टार्टिंग टार्क बहुत अधिक होता है |
  2. यह मोटा तार तथा कम लपेटे वाली बनाई जाती है |
  3. प्रारंभ में इसको लोड लगाकर ही काम में लिया जाता है |

टार्क लोड विशेषता –

सीरीज मोटर में कम लोड पर टार्क का मान भी कम होता है क्योंकि आर्मेचर धारा तथा फील्ड फ्लक्स का मान कम रहता है जैसे-जैसे लोड का मान बढ़ता है वैसे-वैसे टार्क का मान आर्मेचर धारा के वर्ग के समानुपात में बढ़ता है |

T∝ Ia2 

जब मोटर पर ज्यादा लोड बढेगा तो और करंट भी बढ़ेगा जिससे कि फुल सैचुरेट हो जाएगा तो उस समय फील्ड फ्लक्स का मान करंट के बढ़ने पर नहीं बनेगा तो उस स्थिति में मोटर का बल आघूर्ण T∝ Ia होगा |

गति लोड विशेषता –

सीरीज मोटर में कम लोड पर गति का मान उच्च होता है और जैसे-जैसे लोड बढ़ता जाता है गति घटती जाती है |

गति टार्क विशेषता –

सीरीज मोटर में जब टार्क निम्न होता है तो गति उच्च होती है क्योंकि N ∝ 1/ φi टार्क बढ़ने पर मोटर की लोड धारा बढ़ जाती है |

N ∝ Eb/ φse तथा T∝ φse Ia 

इसमें N मोटर की स्पीड है जिसमे नो लोड पर φse का मान काम रहेगा तो मोटर की गति बहुत ज्यादा रहेगा।लेकिन यदि लोड बढ़ेगा तो करंट का मान भी बढ़ेगा तो फील्ड करंट मान भी बढ़ेगा जिससे फ्लक्स का मान बढ़ेगा। अतः इस स्थिति में मोटर की स्पीड घट जाएगी |

DC-सीरीज-मोटर-क्या-है
DC सीरीज मोटर क्या है

डीसी सीरीज मोटर के उपयोग :-

इस मोटर का उपयोग वहां किया जाता है जहां पर उच्च प्रारंभिक टार्क की आवश्यकता हो जैसे- ट्रेक्शन कार्य, रेलवे में, ट्रेनों में, भारी निर्माण कार्य में, होएस्ट इत्यादि ट्रैक्शन कार्यों के लिए किया जाता है |

NOTE – सीरीज मोटर को लोड रहित अवस्था में कभी नहीं चलाना चाहिए क्योकि लोड रहित अवस्था में मोटर की गति भयंकर रूप से बढ़ सकती है और मोटर की वाइंडिंग उखाड़ सकती है |

डीसी सीरीज मोटर का स्टार्टर :-

डीसी सीरीज मोटर को स्टार्ट करने के लिए दो बिंदु वाला स्टार्टर काम में लिया जाता है यह स्टार्टर केवल सीरीज मोटर को चालू करने के लिए प्रयोग किया जाता है |

DC सीरिज मोटर प्राइज :-

DC सीरिज मोटर प्राइज इसकी क्षमता के अनुसार अलग-अलग होती है- अधिक जानकारी के लिए click करे |

महत्वपूर्ण तथ्य:-

  • डीसी सीरीज मोटर का प्रारंभिक टार्क उच्च होता है |
  • फील्ड फ्लक्स कम हो जाने पर मोटर की चाल बढ. जाती है |
  • एक डीसी सीरीज मोटर की स्पीड आर्मेचर करंट विशेषता आयताकार अतिपरवलयी होती है |
  •  संकर्षण कार्य के लिए डीसी सीरीज मोटर का उपयोग किया जाता है |
  • बिना किसी लोड पर डीसी सीरीज मोटर की चाल अनंत होती है |

इलेक्ट्रिक ट्रेन पहाड़ी से नीचे उतरते समय डीसी मोटर किस रूप में कार्य करती है?

इलेक्ट्रिक ट्रेन पहाड़ी से नीचे उतरते समय डीसी मोटर DC सीरीज जनित्र रूप में कार्य करती है |

डीसी मोटर का कार्य सिद्धांत क्या है?

डीसी मोटर का कार्य सिद्धांत की बात करें तो धारा के विद्युत चुम्बकीय खिंचाव के सिद्धांत पर कार्य करती है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment