[ टॉप 10 सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 ] यहाँ इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस/कीमत, बेस्ट मॉडल फीचर, बैटरी पावर | Electric Scooter

बता दे, देश में दिन-प्रतिदिन पेट्रोल महंगा होता जाएगा, और एक दिन पेट्रोल खत्म होना निश्चित है| इसके चलते देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग अधिक हो गई है| यदि आप भी कम खर्च में ज्यादा दूरी चलने वाले बैटरी स्कूटर की खोज कर रहे है, तो फिर आप बिल्कुल सही जगह आए हो, यहां आपको आपकी आवश्यकता अनुसार स्कूटर की जानकारी देखने को मिलेगी|

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस लेख में हम कई विषयों पर विस्तृत चर्चा करेंगे जैसे की – टॉप 10 सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर? इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस, मॉडल, कीमत और स्पीड? इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लाभ? बैटरी वाली स्कूटी सबसे सस्ती कितने की है? सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर? इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर विशेषताए –

प्रमुख बिंदु - देखे

टॉप 10 सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 –

वर्तमान समय में सर्वाधिक बिकने वाली और हर टॉप रेटिंग, फीचर में नीचे सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो आपके बजट में सही रह सकती है –

टीवीएस आई क्यूब एसटी (TVS I Qube ST) –

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • यह टीवीएस कंपनी का सबसे बेस्ट एसटी मॉडल वाला स्कूटर है| इस स्कूटर में 4.4 KW की हब माउंटेड BLDC मोटर है, यह मोटर काफी पावरफुल मानी जाती है तथा यह स्कूटर में इंजन का काम करती है|
  • इस स्कूटर में अच्छी मोटर के साथ अच्छी 4.56 KWh की लिथियम आयन फिक्स बैटरी होती है| यानी इसकी बैटरी को बार-बार निकलने की आवश्यकता नही है|
  • इस बैटरी की खासियत यह है की इसको चार्ज होने में कम समय लगता है लगभाग 4 से 6 घंटे का समय लगता है|
  • इस स्कूटर में यदि हम इसकी स्पीड (चाल) की बात करे तो इसकी बैटरी को एक बार अच्छे से फुल चार्ज कर लेते है तो आप इसको 145 किलोमीटर तक चला सकते हो तथा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा होती है|
  • इस स्कूटर में सात इंच टच स्क्रीन मिलता है जिसमे की एमोजॉन एलेक्सा वाइस असिस्टेंट इंटरग्रेशन भी दिया जाता है|
  • यदि हम इसकी कीमत ( price ) की बात करे तो, इसकी कीमत 1 लाख 10 हजार के आस-पास होती है| इसकी कीमत में आपके क्षेत्र / शहर के अनुसार कीमत में अंतर आ सकता है|

हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एल पी (Hero Electric Photon LP) –

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • इस स्कूटर में यदि हम इसकी स्पीड की बात करें, तो इसकी स्पीड 108 किलोमीटर प्रति चार्ज की होती है और बैटरी फुल चार्ज होने में लगभाग 5 घंटे का समय लगता है|
  • इस स्कूटर में आपको कई तरह के फीचर्स दिखाई देगा जैसे की अलार्म, रिमोट लॉक, यूएएसबी, पोर्टेबल बैटरी और रिवर्स मोड आदि फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलेगा|
  • कम्पनी इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी जा जाएगी|
  • यदि हम इस स्कूटर के कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 87 हजार रुपए के आस-पास होती है| यदि आप इसकी खरीदी करते है तो आपके क्षेत्र के अनुसार इसकी प्राइस में थोड़ा अंतर मिलेगा|

एथेर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Ather 450 X ) :-

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • इस स्कूटर को हाली में नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है यह 3rd जेनरेशन मॉडल है| पुराने स्कूटर में इसकी बैटरी 2.9 KWh थी परंतु 3 rd जेनरेशन मॉडल में बदलाव किया है|
  • नए स्कूटर में अब 3.7 KWh की लिथियम आयन बैटरी दी जा रही है इस बैटरी को 100% चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनिट का समय लगता है|
  • इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है| यदि हम इसकी प्राइस की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 1 लाख 38 हजार रुपए की होती है|

कीनावा ओखी 90 (Okinawa Okhi 90) –

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • इस स्कूटर के पहिए अन्य स्कूटर के पहिए की तुलना में काफी बड़े होते है| इस स्कूटर में 72 V 50 AH रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी दी जाती है यह बैटरी फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है, बैटरी को 100% चार्ज होने में 3 से 4 घंटे लगते है |
  • इस स्कूटर की यदि हम चाल/स्पीड की बात करे तो इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति चार्ज होती है| यानी एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक स्कूटर चल सकता है| इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है|
  • इसमें आपको कई फ्राचर्स देखने को मिलते है जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीकर, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी, कॉल अलर्ट आदि इसमें देखने को मिलती है|
  • यदि हम इसकी प्राइस की बात करें, तो इसकी प्राइस लगभग 1 लाख 15 हजार रुपए की है|

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटी (Bajaj Chetak ) :-

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • इस स्कूटर में 4 KW इलेक्ट्रिक मोटर और 3 KWh आईपी 67 रेटेड लिथियम आयन बैटरी होती है|
  • एक बार पूरी बैटरी चर्चा करने पर आपका स्कूटर 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है|
  • इसमें आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की रिवर्स असिस्ट मोड़, रिजेंरेटिव ब्रेकिंग, ऑनबोर्ड इंटेलिजेंस बैटरी आदि फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे|
  • प्राइस आपको, शोरूम पर इस स्कूटर की प्राइस 1 लाख 40 हजार है|

ओकीनावा आई प्रैस प्लस (Okinawa I Praise+) :-

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • इस स्कूटर में आपको 3.3 KWh की लिथियम आयन बैटरी होती है| इस बैटरी को पूरा चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है|
  • इसकी टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटे होती है|
  • इसमें आपको जीपीएस, फाइंड माई स्कूटर, बैटरी हेल्थ, वर्चुअल स्पीड लिमिट आदि फीचर्स देखने को मिलते है|
  • इसकी प्राइस की बात करें, तो लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए तक देखने को मिलती है|

इनफिनिटी बाउंस ई वन (Infinity E1 Bounce) :-

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • इस स्कूटर में 48V/ 39Ah लिथियम आयन बैटरी के साथ एक BLDC मोटर द्वारा संचालित होता है|
  • यदि हम इसकी स्पीड की बात करें, तो इसकी स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है|
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी सस्ता है|
  • इसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए की है| इसमें आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि एक सिंगल चार्जर, ड्राइविंग मोड़, ड्रैग इको और 12 इंच के ट्यूबलेस टायर मिलेंगे|

ऐवेरा Retrosa – Avera स्कूटर :-

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • इस स्कूटर का नाम शायद पहले नही सुना होगा, परंतु यह एक अच्छा स्कूटर माना जाता है | इसमें आपको 3 हजार वाट की पिकअप पावर वाली मोटर होती है|
  • इसके टॉप स्पीड 90 किलोमीटर तक की होती है| इस स्कूटर में आपको 2.59 KWh की Li-ion फॉस्फेट डिटैचेबल बैटरी इसमें होती है| इस बैटरी को चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है|
  • इसमें आपको एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट key, एंटी थेफ्ट लॉक आदि फीचर्स आपको इस स्कूटर में दिखाई देंगे|
  • इसकी कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए के आस-पास तक की होगी| यह स्कूटर खरीदने पर आपको सब्सिडी राशि भी मिलेगी|

ओकीनावा आर 30 बैटरी स्कूटी (Okinawa R 30) :-

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • इस स्कूटर की कीमत अन्य स्कूटर की कीमत से काफी कम होती है|
  • इसमें 250 बीएलडीसी वाटरप्रॉफ मोटर देखने को मिलेगा यह 250 वॉट का पिक पावर जनरेट करता है|
  • इसमें 1.25 KWh की डिटैचेबल लिथियम अयान बैटरी मिलेगी| इस बैटरी को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है|
  • एक बार फुल चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है| इसमें आपको सी ग्रीन, सनराइज येलो, ग्लासी रेड, मेटालिक ऑरेंज शामिल है|
  • यदि हम इसकी कीमत पर बात करे तो इसकी कीमत 59 हजार रु तक की होती है|

Kinetic Green Zing ई-स्कूटर :-

सबसे-बेस्ट-इलेक्ट्रिक-स्कूटर
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर होती है इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है|
  • यह स्कूटर अन्य स्कूटर से काफी जल्दी चार्ज हो जाता है और लंबी दूरी तय कर सकेगा|
  • यदि हम इसकी कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 77 हजार रू के आस-पास होगी|

इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट ?

स्कूटर का नाममॉडललगभग कीमत/प्राइस रेंज
टीवीएस आई क्यूब एसटीएसटी1 लाख 10 हजार
हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एल पीएलपी87 हजार रुपए
ओकीनावा आर 3059 हजार रु
बजाज चेतकप्राइस 1 लाख 40 हजार
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर विशेषताए ?

  • नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई फीचर होती है, जैसे की मोबाइल चार्जर यूएसबी, जिससे की आप अपना मोबाइल आसानी से चार्ज कर सकते है|
  • रिमोट लॉक जिससे की आप अपना स्कूटर रिमोट के माध्यम से लॉक कर सकते है|
  • ओकीनावा आई प्रैस प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको जीपीएस सिस्टम भी दे रखा है; जिससे की आप अपने स्कूटर की लोकेशन देख सकते है|
सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लाभ ?

आज के समय मनुष्य को तकनीकी के साथ बदलना काफी जरूरी है, नवीनीकरण ऊर्जा पर आधारित ई-व्हीकल के कई लाभ जो की हमने नीचे दे रखे है-

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सबसे बड़ा लाभ यह है, की आप कम खर्च में भी लंबी दूरी तय कर सकते है|
  • यदि सभी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग करते है तो इससे प्रदूषण नही फेलेगा|
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पेट्रोल डलवाने की आवश्यकता नही होती है, आपको बस अपनी बैटरी चार्ज कर लेनी है|

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी कितनी मिलेगी ?

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको लगभग 5 हजार रुपए प्रति किलोवाट तक की सब्सिडी मिलेगी| सरकार भी ई-व्हीकल के बढ़ावे को लेकर काफी जागरूक और प्रोत्साहित कर रही है |

बैटरी वाली स्कूटी सबसे सस्ती कितने की है?

बैटरी वाली स्कूटी सबसे सस्ती Avon E Lite है, जिसकी कीमत मात्र 28 हजार रुपए तक की है|

सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?

आज के समय सबसे ज्यादा बिकने वाले कई इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जैसे – हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एल पी, टीवीएस आई क्यूब एसटी, इनफिनिटी बाउंस ई वन और एथेर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर आदि है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment