जॉइंट अकाउंट से पैसे कैसे निकाले | जॉइंट अकाउंट एटीएम कार्ड | ज्वाइंट अकाउंट के क्या फायदे हैं | जॉइंट खाता कैसे अलग करें | जॉइंट अकाउंट रूल्स | बैंक में ज्वाइंट अकाउंट कैसे खोलें
आज के समय मे कई व्यक्ति ऐसे है जो बैंक में ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना तो चाहते है लेकिन उन्हे इससे संबधित जानकारी नही होती यदि आप भी बैंक में अपना ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हों तो, ज्वाइंट अकाउंट एक ऐसा बैंक खाता है जो दो या दो से अधिक लोगो द्वारा चलाया जाता है, वर्तमान समय में भारत की सभी बैंको में ज्वाइंट सेविंग अकाउंट की सुविधा उपलब्ध है| आपकी जानकारी के लिए बता दे की ज्वाइंट अकाउंट आमतौर पर पति-पत्नी, दोस्त, बिसनेस, परिवारों के सदस्य संयुक्त खाते खुलवाते है|
इस लेख में आपको बैंक में ज्वाइंट अकाउंट कैसे खोलें इससे संबधित कई आवश्यक जानकारी देखने को मिलेगी –
ज्वाइंट अकाउंट क्या है ?
इस आधुनिक दौर में सभी प्रकार की सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी नागरिकों का बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है| वित्तीय सेवाओं से संबंधी लेने-देन का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है| ज्वाइंट अकाउंट को संयुक्त खाते के नाम से भी जाना जाता है| एक ज्वाइंट अकाउंट में जितना चाहे उतना सदस्य का नाम जोड़ सकते है परंतु कुछ बैंको में ज्वाइंट अकाउंट में चार सदस्य से अधिक सदस्य नही जुड़ सकते है|
ज्वाइंट अकाउंट एक प्रकार का सेविंग अकाउंट होता है, इसे आमतौर पर करीबी रिश्तेदार, पति-पत्नी, व्यवसायिक साझेदारी या अन्य लोगो द्वारा खोला जाता है| आपकी जानकारी के लिए बता दे की ज्वाइंट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया सेविंग अकाउंट (बचत खाता) के समान होती है परंतु ज्वाइंट अकाउंट खोलते समय सभी आवेदकों का उपस्थित होना आवश्यक है तथा सभी आवेदको के पास अपने आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|
ज्वाइंट अकाउंट के क्या फायदे हैं?
- नए शादी शुदा जोडे के लिए ज्वाइंट अकाउंट बहुत ही फायदेमंद होता है, जब अपने सैलरी और खर्चे को एक दूसरे के साथ साझा करने में सहज महसूस करते है|
- सामान्य अकाउंट की तरह ज्वाइंट खाताधारको के लिए भी बैंक द्वारा चेक बुक, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग जैसी सुविधा दी जाती है|
- ज्वाइंट अकाउंट होल्डर के लिए बैंक द्वारा अलग-अलग एटीएम कार्ड उनके नाम से जारी किए जाते है जिनका उपयोग ऑनलाइन शापिंग तथा एटीएम मशीन से कैश निकालने में किया जा सकता है|
- ज्वाइंट अकाउंट के सदस्यों में से कोई भी सदस्य पैसे निकाल सकता है, सभी अपना एक पर्सनल एटीएम, चेक बुक होगा|
- इस पर लगने वाले सभी प्रकार के टैक्स, ब्याज, एटीएम आदि की जवाबदेही प्रारंभिक खाताधारक की ही होगी|
ज्वाइंट अकाउंट खोलने के लिए पात्रता ?
- आवेदक के पास निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए|
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
- आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|
- आवेदक को अपने मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी|
- आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|
ज्वाइंट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट ?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- एड्रेस प्रूफ (बिजली का बिल या फिर राशन कार्ड)
- मोबाइल नंबर
- Email ID
जॉइंट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
ज्वाइंट अकाउंट मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते है, इसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है-
Either ज्वाइंट अकाउंट :-
इस अकाउंट में जितने भी सदस्य होते है उन सभी सदस्यों का अकाउंट में समान रूप से अधिकार होता है| यदि आप ज्वाइंट अकाउंट के लिए आवेदन करते है तो आपको आवेदन एग्रीमेंट डॉक्यूमेंट में Either विकल्प का चयन करना होगा| इसमें सभी अकाउंट होल्डर समान रूप में से अकाउंट का उपयोग कर सकते है तथा कोई भी लेने-देन कर सकते है|
Former ज्वाइंट अकाउंट :-
इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको एग्रीमेंट के डॉक्यूमेंट्स पर Former विकल्प का चयन करना होगा| इस अकाउंट में केवल फर्स्ट अकाउंट होल्डर ही ज्वाइंट अकाउंट को ऑपरेट कर सकता है|
Latter ज्वाइंट अकाउंट :-
इस अकाउंट को केवल सेकंड अकाउंट होल्डर ही ऑपरेट कर सकता है, यदि पति-पत्नी ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवाते है तो पति फर्स्ट अकाउंट होल्डर होगा|
Anyone ज्वाइंट अकाउंट :-
इस अकाउंट को दो या दो से अधिक अकाउंट होल्डर ऑपरेट कर सकते है तथा आप इस अकाउंट को कोई भी सदस्य ऑपरेट कर सकता है|
बैंक में ज्वाइंट अकाउंट कैसे खोलें?
यदि आप भी यह अकाउंट खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास पहले से ही किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए| पर्सनल बैंक अकाउंट को आप आसानी से ज्वाइंट अकाउंट में बदल सकते है| बैंक में ज्वाइंट अकाउंट कैसे खोलें इसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है –
- सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक जाना होगा|
- बैंक जाकर आपको केवाईसी का फॉर्म लेना होगा|
- इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को अच्छे से दर्ज कर देना|
- फॉर्म भरते समय सबसे पहले लिखे खाताधारक को प्राइमरी खाताधारक माना जाएगा|
- दूसरे व्यक्ति को सेकेंडरी खाताधारक होगा|
- इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद एक बार अच्छे से चेक कर ले|
- अब आपको इस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जाकर जमा करवा देना है|
जॉइंट अकाउंट एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करे?
आपको इस अकाउंट में एटीएम कार्ड प्राप्त करने की जानकारी बैंक से ही मिलेगी| ज्वाइंट अकाउंट होल्डर के लिए बैंको द्वारा अलग-अलग एटीएम कार्ड उनके नाम से जारी किया जाएंगे, जिसका उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग करने में तथा एटीएम मशीन से कैश निकालने में किया जा सकता है|
जॉइंट अकाउंट से पैसे कैसे निकाले?
Either ज्वाइंट अकाउंट में से कोई भी खाताधारक अकाउंट से आसानी से पैसा निकाल सकते है क्योंकि इसमें सभी का अपना अलग एटीएम, चेक बुक होता है इसके माध्यम से वह आसानी से अपने पैसे निकाल सकते है|
बैंक अकाउंट को जॉइंट अकाउंट करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
यदि आप सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट अकाउंट में जोड़ना चाहते है तो आपको सबसे पहले बैंक जाकर ज्वाइंट अकाउंट का फॉर्म भर देना है यह फॉर्म आपको ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त हो सकता है| ज्वाइंट अकाउंट करवाते समय ज्वाइंट अकाउंट के सभी सदस्य वहा उपलब्ध रहने चाहिए|
ज्वाइन अकाउंट खुलवाते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की जिस व्यक्ति का नाम पहले आप दर्ज करते है वह प्रारंभिक खाताधारक होगा तथा जिस व्यक्ति का नाम दूसरे नंबर पर दर्ज करेंगे वह सेकेंडरी खाताधारक होगा|
बैंक में जॉइंट अकाउंट से साथी होल्डर का नाम कैसे हटाए?
यदि आप ज्वाइंट अकाउंट के प्रारंभिक सदस्य है और आप अपने साथी होल्डर का नाम हटाना चाहते है तो आपको इसके लिए बैंक जाकर तथा बैंक शाखा से जाकर आप इसका फॉर्म ले सकते है या फिर आप इसका फॉर्म बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी फॉर्म प्राप्त कर सकते है| परंतु इस फॉर्म में जिन लोगो के नाम से अकाउंट है उनके दस्तखत और जिला नाम हटाना है उनके भी सिंगनेचर लेकर फॉर्म जमा करना होगा|
जॉइंट अकाउंट कैसे बंद करें?
यदि आप ज्वाइंट अकाउंट बंद करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको नजदीकी बैंक ब्रांच जाना होगा, ब्रांच में जाकर आपको Joint Account Closing के लिए एप्लिकेशन देना होगा| इस एप्लिकेशन में आप ज्वाइंट अकाउंट बंद करवाने का कारण भी दे सकते है|
जॉइंट अकाउंट के रूल्स?
इस अकाउंट के दोनो खाताधारक संचालन कर सकते है तथा आप किसी एक को अपने ज्वाइंट अकाउंट का संचालन बना सकते है| अकाउंट खुलवाते समय आपको बैंक को बताना होगा की सेकेंडरी खाताधारक को आप कौन-कौन से अधिकार देना चाहते है|
जॉइंट अकाउंट के नुकसान ?
- ज्वाइंट अकाउंट से खाताधारक के बीच धन की असमानता आ जाती है|
- इसमें न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता होती है|
- न्यूनतम शेष राशि नही रखन पर बैंक की तरफ से जुर्माना लगाया जा सकता है|
- अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर खाताधारकों के बीच पैसे बाटने को लेकर विवाद हो सकता है|
जॉइंट अकाउंट का मतलब क्या होता है?
बैंक खाता जिसे दो या दो से अधिक व्यक्ति संचालित कर रहे हो उसे ज्वाइंट अकाउंट कहते है|
पेंशन के लिए जॉइंट खाता जरूरी है या नहीं ?
पेंशनभोगी द्वारा अपने जीवनसाथी के साथ संचालित संयुक्त खाते में भी पेंशन जमा करने की अनुमति दी गई है|
यह भी जरूर पढ़ें…