प्रदीप्ति किसे कहते है | प्रदीप्ति का मात्रक क्या है | प्रदीप्ति वृत्त किसे कहते है | प्रदीप्ति पुंज (Φ) किसे कहते है | प्रदीप्ति तीव्रता किसे कहते है | प्रदीप्ति दक्षता किसे कहते है | प्रकाश का प्राकृतिक स्रोत | फ्लोरोसेंट ट्यूब में कैपेसिटर का कार्य क्या है |
आज हम जानेंगे कि प्रदीप्ति क्या है यह मानव जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है एवं प्रदीप्ति से जुड़ी संपूर्ण शब्दावली के बारे में विस्तार से चर्चा आइए जानते हैं प्रदीप्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी –
प्रदीप्ति किसे कहते है ?
किसी भी प्रकाशित तल के इकाई क्षेत्रफल पर तल की लंबवत दिशा में पड़ने वाली प्रकाश की मात्रा प्रदीप्ति (illumination) कहलाती है |
प्रदीप्ति (E) = प्रदीप्ति पुंज (Φ) / क्षेत्रफल (A)
प्रदीप्ति वृत्त किसे कहते है ?
पृथ्वी पर जो वृत्त दिन तथा रात को विभाजित करता है उसे प्रकाश वृत्त या प्रदीप्ति वृत्त (Circle of illumination) कहते है |
प्रदीप्ति पुंज (F) किसे कहते है ?
किसी प्रकाश स्रोत से उत्सर्जित होने वाली प्रकाश किरणों की कुल मात्रा प्रदीप्ति पुंज कहलाती है इसे F या Φ से दर्शाया जाता है एवं इसका मात्रक लुमेन होता है |
ल्युमेन:- प्रदीप्ति पुंज को लुमेन में मापा जाता है एक मानक मोमबत्ती से एक ठोस कोण में उत्सर्जित होने वाली प्रकाश की कुल मात्रा एक लुमेन होती है |
प्रदीप्ति तीव्रता किसे कहते है ?
किसी प्रकाश स्रोत से किसी विशेष दिशा में प्रति इकाई ठोस कोण से उत्सर्जित होने वाले प्रदीप्ति पुंज उस प्रकाश स्रोत की प्रदीप्ति तीव्रता कहलाती है इसे ‘I’ से दर्शाया जाता है इसका मात्रक कैंडला होता है |
प्रदीप्ति दक्षता किसे कहते है ?
किसी विद्युत प्रकाश स्रोत से उत्पन्न होने वाले प्रकाश की कुल मात्रा तथा उसे प्रदान की गई विद्युत शक्ति का अनुपात उस स्रोत की प्रदीप्ति दक्षता कहलाता है |
प्रदीप्ति दक्षता = आउटपुट (ल्युमेन में) / इनपुट (वाट में)
प्रकाश का प्राकृतिक स्रोत कौनसा है ?
जिन वस्तुओं से हमें प्रकाश प्राप्त होता है वह प्रकाश स्रोत कहलाते है यह स्रोत प्राकृतिक प्रकाश स्रोत जैसे – सूर्य, तारा तथा कृत्रिम प्रकाश स्रोत जैसे बल्ब, मोमबत्ती इत्यादि होते है |
प्रदीप्ति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न:-
- दीपक दक्षता की कई क्या है – लुमेन प्रति वाट
- ज्योति तीवता की इकाई क्या है – कैंडेला
- ल्युमिनस ऊर्जा के प्रवाह की दर को क्या कहा जाता है – ल्युमिनस फ्लक्स
- ठोस कोण की गई क्या है – स्टेरेडियन
- तापदीप्त में तंतु किसका बना होता है – टंगस्टन
- शून्य वाट का लैंप कितनी खपत करता है – लगभग 5 से 7 वाट
- विद्युत बल्ब में भरी जाने वाली गैस कौनसी है – नाइट्रोजन
- मरकरी वेपर लैंप में निम्नलिखित में से कौनसा प्रभाव लागू होता है – गैस आयनीकरण प्रभाव
- 40 वाट फ्लोरोसेंट ट्यूब की लंबाई कितनी होती है – 1.2 मीटर
- गैस से भरा टंगस्टन फिलामेंट लैंप का कार्यकारी तापमान कितना होता है – 2200 डिग्री सेल्सियस
फ्लोरोसेंट ट्यूब में कैपेसिटर का कार्य क्या है ?
फ्लोरोसेंट में कैपेसिटर स्टार्टर में रेडियो इंटरफेरेस को कम करता है तथा पावर फैक्टर को सुधारता है |
किसी ट्यूब लाइट में चौक लगाने का उद्देश्य क्या है ?
किसी ट्यूबलाइट में चौक लगाने का उद्देश्य करंट की मात्रा को सीमित करना है |
प्रदीप्ति का मात्रक क्या है ?
किसी सतह पर प्रकाश गिरने के परिणाम को प्रदीप्ति कहते है इसका मात्रक ल्यूमेन होता है |
फ्लोरोसेंट लैंप में चोक का पावर फैक्टर कितना होता है ?
फ्लोरोसेंट लैंप में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक चौक का पावर फैक्टर 98% होता है |
यह भी जरूर पढ़ें…