इंडियन बैंक बैलेंस चेक 2024 | Indian Bank Balance Check Number

इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | Indian Bank Balance Enquiry Number | इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर | Indian Bank Balance Check Online | इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस इन्क्वायरी | indian bank balance check missed call number

इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें
इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

इंडियन बैंक भारत के टॉप एवं सक्रिय बैंकों में से एक है, आज के डिजिटल समय में यह बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठें कई ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करता है| जिनमे से एक है इंडियन बैंक बैलेंस चेक करना, इस लेख में हम आपको इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप अपने खाते की स्थिति को आसानी से जाँच सकें|

Indian Bank Balance Check Number Highlights :-

आर्टिकलइंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
बैंकIndian Bank
वर्ष2024
लाभार्थीइंडियन बैंक के सभी खाता धारक
माध्यमOnline / Offline
नया अकाउंट खोलेClick Here
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.indianbank.in

इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें –

Indian Bank अकाउंट बैलेंस चेक करना अब बहुत ही आसान हो गया है आप SMS, मोबाइल नंबर, ATM, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, बैंक पासबुक आदि के जरिए अपने बैंक बैलेंस की जांच कर सकेंगे –

#1. इंडियन बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर से –

  • सबसे पहले आपको इंडियन बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8108781085 नंबर पर कॉल करना होगा |
  • आपका कॉल कुछ सेकंड बाद ऑटोमेटिक ही कट हों जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपके बैंक बैलेंस संबधित सम्पूर्ण जानकारी होगी |
इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें
अपना बैलेंस चेक करें

#2. एसएमएस बैंकिंग के माध्यम से –

SMS बैंकिंग की सहायता से इंडियन बैंक अकाउंट से बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BALAVL <Ac no> <MPIN> इस क्रम में टाइप करे और 94443-94443 नंबर पर भेज दें | इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक एसएमएस आएगा उसमे आपको अपने शेष बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

#3. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से –

  • आपको अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है|
  • इसके बाद NET BANKING के विकल्प पर क्लिक पर क्लिक कर देना है|
इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें
  • अब आपको Login for Net Banking क्लिक कर देना है|
इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा|
इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें
  • अब आपको अपने USER ID / Password डाल कर कैप्चा कोड दर्ज कर Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है| 
  • इसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग में Login हों जायेगे और Accounts के ऑप्सन को सलेक्ट कर आप आपने खाते का बैलेंस देख सकते है|
इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें

#4. मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से –

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन पर Indian Bank का ऐप IndOASIS डाउनलोड कर लें|
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर अपने ID Password डाल कर Login कर लेना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हों जाएगा|
इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें
  • इसमें आपको Accounts के विकल्प को सलेक्ट कर लेना है|
  • अब आपको अपने खाते का बैलेंस दिखाया जाएगा|

#5. ATM मशीन के माध्यम से –

आप अपने बैंक के ATM मशीन पर जाकर भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है जिसकी जानकारी आपको नीचें स्टेप बाय स्टेप दी गई है –

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाना है|
  • इसके बाद आपको ATM/डेबिट कार्ड को मशीन में डाल कर भाषा का चुनाव कर लेना है|
इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें
  • इसके बाद आपको इस प्रकार का एक नया पेज देखने को मिलेगा |
  • अब आपको Enquiry के विकल्प पर Click कर देना है|
इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें
  • इसके बाद आपको Account Type (Current Account, Savings Account) को सलेक्ट कर लेना है|
इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें
  • यदि आपको रिसीप्ट चहिए तो YES नहीं तो NO के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको अपने एटीएम कार्ड के Pin Number को दर्ज करना होगा, और फिर आपके खाते का बैलेंस ATM स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा|
इंडियन-बैंक-बैलेंस-चेक-कैसे-करें

#6. बैंक शाखा में जाकर –

  • आप अपने इंडियन बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है|
  • आपको अपने पासबुक और आधार कार्ड के साथ बैंक जाना है|
  • बैंक जाने के बाद इंडियन बैंक कर्मचारी से बैंक पासबुक की एंट्री करवा कर आप अपने बैंक अकाउंट संबधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हों|

इंडियन बैंक टोल फ्री नंबर (Indian Bank Customer Care Number)?

यदि आपको Indian Bank बैलेंस चेक करने में कोई समस्या या इससे संबधित किसी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर 180042500000 कॉल कर सकते है|

मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग कैसे करें?

आपको अपने स्मार्टफोन पर IndOASIS ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर ऐप में अपने खाते में लॉगिन करना होगा|

ATM से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

आप अपने ATM/डेबिट कार्ड को लेकर ATM मशीन पर जाकर उपर दिए गये प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फ़ॉलो करके अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है|

बैंक शाखा में खाता बैलेंस कैसे चेक करें?

आप बैंक शाखा में जाकर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको अपने पासबुक और आधार कार्ड के साथ जाना होगा|

यह भी जरूर पढ़ें…

आज के इस लेख में हमने Indian Bank बैलेंस चेक करने के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, जो आपके वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने में सहायता करेगा और आपको आपके पैसों का सही उपयोग करने में मदद करेगा| हमे आशा है की यह लेख आपको पसंद आया होगा इससे संबधित आपका कोई सवाल हो तो आप हमे Comment Box में पूछ सकते हो हमारी टीम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगी |

इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Leave a Comment