[ किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं – 2023 ] आवश्यक दस्तावेज | फायदे | ब्याज दर | KCC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी –

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं | किसान KCC (लोन) कैसे लें | KCC लेने के लिए | किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | किसान को कितने बीघा जमीन पर कितना KCC (लोन) मिलता है | KCC (लोन) की ब्याज दर क्या होती है | किसान लोन कैसे ले |

नमस्कार किसान भाइयों आज हम जानेंगे कि किसान KCC (लोन) कैसे लें और इसके लिए हमे कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी तो आइए जानते है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी –

किसान-क्रेडिट-कार्ड-कैसे-बनवाएं

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं-

KCC लेने के लिए :-

KCC लेने के लिए आप के नाम पर जमीन होना आवश्यक है |

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • खेत की जमाबंदी/नकल 
  • जमीन की गिरदावरी
  • जमीन की नक्शा
  • मोबाइल नंबर
  • ग्वाह के आधार कार्ड की फोटो कॉपी व पासपोर्ट साइज फोटो

यह सभी दस्तावेज लेकर आप अपने नजदीकी बैंक में KCC पैनल लाॅयर होता है वहा पर जमा करा दीजिये आप किसी भी बैंक से लोन ले सकते हो लेकिन उस बैंक में आपका अकाउंट होना जरूरी है | 

किसान को कितने बीघा जमीन पर कितना KCC (लोन) मिलता है ?

किसी भी बैंक KCC (लोन) लेते है तो हमें वहां पर एक बीघे पर ₹30,000 तक का लोन मिल सकता है |

KCC (लोन) की ब्याज दर क्या होती है ?

KCC पर 9% की ब्याज दर लगती है इसमें हमें 2% की छूट मिलती है और सही समय पर पैसे जमा कराने पर 3% छूट और मिलती है अगर हम सही समय पर पैसे जमा कराते है तो हमें 4% की ब्याज दर से लोन मिलता है |

आपको कितना लोन मिलेगा ?

आपको कितना लोन मिलेगा यह आपकी जमीन पर निर्भर करता है कि आप की जमीन कितनी है |

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे ?

किसान क्रेडिट कार्ड के निम्न प्रकार है –

  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को पर्याप्त मात्रा में और आसानी से लोन उपलब्ध हो जाता है इससे वह कृषि से संबंधित चीजों जैसे- खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि चीजों की खरीद कर सकते है |
  • किसान क्रेडिट कार्ड से 4% की ब्याज दर से आसानी से ₹300000 तक का लोन हमें मिल जाता है |
  • किसान क्रेडिट कार्ड लेने से कोई भी आप की जमीन के साथ धोखाधड़ी नहीं कर सकता वह बैंक के बंधक में हो जाती है |
  • किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने से आपको महीने के महीने किस्त जमा नहीं करानी पड़ती है साल में एक बार पैसे जमा कर अगले दिन वापस ले सकते है वह पैसे आपके पास ही रहने वाले है |
  • यदि आप के खेत में कोई फसल बोई हुई है और मैं कोई भी प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाती है तो आपको बीमा कंपनी द्वारा आपको क्लेम मिल जाता है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से |
  • जैसे ही आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं यदि आपके साथ कोई दुर्घटना होती है तो आपको बैंक के द्वारा ₹50000 तक का नि:शुल्क बीमा आपको मिल जाएगा पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम (व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा)
  • राज्य सरकारी में केंद्र सरकार है चुनाव में किसानों को लुभाने के लिए किसानों के बोझ को कम करने के लिए सरकारी समय-समय पर ऋण माफी का ऐलान करती रहती है |

हमे उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी किसान भाइयों को पसंद आई होगी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आपका सभी का धन्यवाद ~

यह भी पढ़े –

[ सिंचाई पाइप लाइन योजना 2022 ] इसकी अनुदान राशि | आवश्यक दस्तावेज | पात्रता | एवं इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी –

[ राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2022 ] आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जानिए पूरी जानकारी –

[ थर्मल पावर क्या है 2022 ] जानिए थर्मल पावर स्टेशन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी – Thermal Power Station In India

Leave a Comment