एचडीएफसी बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें 2024 | HDFC Bank Account Opening

एचडीएफसी बैंक खाता खोलने का शुल्क | एचडीएफसी बैंक के फायदे | एचडीएफसी बैंक खाता खोलने के दस्तावेजों की आवश्यकता | एचडीएफसी बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें | HDFC बैंक खाता खोलने के लिये पात्रता | hdfc bank account details

एचडीएफसी बैंक एक निजी बैंक है, इसकी स्थापना अगस्त 1994 में मुंबई में की गई थी| वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक एक बहुत बड़ा ऑनलाइन नेटवर्किंग बैंक है जो की ग्राहक के लिए बहुत ही आसान है| एचडीएफसी बैंक में आप बिना बैंक शाखा में जाए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना नया अकाउंट खोल सकते है| आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा पर्सनल मोबाइल नंबर है तो आप एचडीएफसी बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें –

एचडीएफसी-बैंक-में-जीरो-अकाउंट-कैसे-खोलें

आज का यह लेख बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में आपको “एचडीएफसी बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें” इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी देंखने को मिलेगी –

HDFC बैंक खाता खोलने के लिये पात्रता ?

  • आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
  • आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|

एचडीएफसी बैंक खाता खोलने के दस्तावेजों की आवश्यकता ?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

एचडीएफसी में कितने रुपए से खाता खुलता है?

यदि आप एचडीएफसी बैंक में अपना खाता खोलना चाहते है, तो आपको न्यूनतम राशि जमा करनी पड़ेगी| यह न्यूनतम राशि विभिन्न प्रकार के खाते के लिए अलग-अलग होती है| यदि आप मेट्रो/शहरी शाखाओं के लिए 7500, अर्ध शहरी 5000, ग्रामीण शाखाओं के लिए 2500 रूपये जमा करने आवश्यक होते है| बैंक के निर्देशों के अनुसार आप न्यूनतम जमा राशि से अधिक राशि भी जमा कर सकते है|

यह भी पढ़े –

एचडीएफसी बैंक खाते के प्रकार ?

HDFC बैंक खाते के कई प्रकार के होते है, जिसकी विस्तार सूची नीचे दी गई है –

  • नियमित बचत खाता 
  • स्थाई जमा खाता 
  • सेविंग मैक्स खाता
  • जनरल सेविंग खाता  
  • महिला बचत खाता 
  • निजी बैंक खाता 
  • किड्स एडवांडेज बचत खाता 
  • सामान्य व्यापारी खाता 
  • वरिष्ठ नागरिक बचत खाता 
https://twitter.com/viswaram/status/1634186040175992833?s=20

एचडीएफसी बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें (HDFC Bank Account Opening)?

  • यदि आप एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन माध्यम से खाता खोलना चाहते है, इसके लिए आपको सर्वप्रथम इस बैंक की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
एचडीएफसी-बैंक-में-ऑनलाइन-खाता-कैसे-खोलें
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको ओपन न्यू अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसमें आपको सेविंग अकाउंट के विकल्प का चयन करना होगा|
एचडीएफसी-बैंक-में-ऑनलाइन-खाता-कैसे-खोलें
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
एचडीएफसी-बैंक-में-ऑनलाइन-खाता-कैसे-खोलें
  • इसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज कर देना है|
  • इसके बाद आपको पूछे गए दस्तावेज को भी अपलोड कर देना है|
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है |

 एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के फायदे?

  • यदि सेविंग करना चाहते है, तो आपके लिए यह बैंक काफी अच्छा होगा क्योंकि इसमें आपको अच्छा ब्याज दर मिलेगा|
  • इस बैंक का खाता आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से खोल सकते है|
  • इस बैंक में आपको नेट बैंकिंग जैसी सुविधा भी मिलती है|
  • यह बैंक आपको कई तरह के खाते खुलवाने की सुविधा देता है|
  • इस बैंक खाते में आप एटीएम से असीमित राशि निकाल सकते है|

एचडीएफसी बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर?

एचडीएफसी बैंक की तरफ से एसएमएस के माध्यम से बैलेंस चेक करें- बैलेंस <स्केविंग अकाउंट क्रमांक> और इसे 5676712 पर भेजें| या HDFC Bank के अपने ग्राहक सेवा हेल्पडेस्क पर कॉल करें- 6160 6161 / 1860 267 6161

एचडीएफसी बैंक टोल फ्री नंबर?

एचडीएफसी बैंक का टोल-फ्री नंबर 1800-266-4332 है, यदि आपको एचडीएफसी बैंक से कोई भी प्रश्न है तो आप दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है|

एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय कहां है?

एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय मुम्बई में स्थित है|

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

जानकारी के लिए बता दे की, एचडीएफसी बैंक एक निजी बैंक है|

HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

भारत में एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट पर 3.5% से लेकर 7% के मध्य ब्याज दरों की पेशकश करती है |

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment