पेटीएम से लोन कैसे ले 2024 | Paytm Se Loan Kaise Le in Hindi

पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता | पेटीएम पर कितना लोन मिल सकता है | पेटीएम पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर | पेटीएम से लोन कैसे ले | पेटीएम से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है | पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन

पेटीएम-से-लोन-कैसे-ले

यदि आप लोन लेने की योजना बना रहे है और आप Paytm Users है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी यह है की वर्तमान में, पेटीएम ने एप्लिकेशन के माध्यम से युवाओं को व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) देने की योजना शुरू की है इसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से सिर्फ 5 मिनट में 3 लाख रूपये तक का लोन आसनी से प्राप्त कर अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते है| आइए जानते है की पेटीएम से लोन कैसे ले

पेटीएम लोन क्या है?

जिस प्रकार बैंक अपने ग्राहकों को Gold Loan, Home Loan, Education Loan & Car Loan देता है ठीक इसी तरह से Paytm अपने Users को अब Personal Loan दे रहा है, Paytm Appliction के जरिए हम Online Personal Loan ले सकते है| पेटीएम लोन के लिए ब्याज दर और आवेदन की प्रक्रिया क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है| इसका भुगतान भी आसान होता है, आप अपने पेटीएम खाते से सीधे भुगतान कर सकते है|

पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होना चाहिए|
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए|
  • आपके पास Income Source होना चाहिए|
  • आवेदक के पास एक वैध बैंक खाता होना चाहिए जो उनके नाम पर हो|
  • आवेदकों को पेटीएम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
  • इसके अलावा आपके पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|

पेटीएम लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज?

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाईल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • वेतन प्रमाण पत्र

पेटीएम लोन कितने दिनों के लिए मिलता है?

पेटीएम पर्सनल लोन की अधिकतम अवधि 18 से लेकर 36 महीनों तक होती है| लेकिन आमतौर पर इन लोन को आमतौर पर छोटी अवधियों के लिए लिया जाता है, जो आपके आवेदन के अनुसार अलग-अलग हो सकती है|

Paytm Personal Loan Apply Online 2023 :-

आर्टिकलपेटीएम से लोन कैसे ले
उद्देश्यअपने ग्राहकों को Personal Loan देना
लाभार्थीदेश के नागरिक
लोन ऐपPaytm Appliction
अधिकतम लोन राशी 3 लाख रूपये
वर्तमान स्थितिचालू
वर्ष2023-24
लोन समयावधि18-36 महीने
Official Website Click Here

पेटीएम से लोन कैसे ले (Paytm Personal Loan Apply Online)?

  • Paytm Appliction से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm Appliction Download कर लेना है|
पेटीएम-से-लोन-कैसे-ले
  • फिर आपको अपनी Paytm पर ID बना लेना है|
  • इसके बाद में आपको इस एप्लिकेशन में कई विकल्प दिखाई देंगे जैसे की – Balance & History, Personal Loan आदि विकल्प आपको दिखाई देंगे|
पेटीएम-से-लोन-कैसे-ले
  • इसमें से आपको Personal Loan के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको PAN Number दर्ज करना होगा और फिर Date Of Birth भी दर्ज कर देना है|
  • इसके बाद अपको अपना Email Id भी दर्ज कर देना है तथा Terms & Conditions को accept कर लेना है|
पेटीएम-से-लोन-कैसे-ले
पेटीएम से लोन कैसे ले
  • यह सभी जानकारी देने के बाद आपको Proceed Button पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां आपको Salaried के विकल्प पर क्लिक कर देना है और Self Employed पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको अपनी Yearly Income दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद आपको Home Address Pin Code Number दर्ज कर देना है|
  • इसके बाद आपको Personal Loan पर क्लिक कर देना है यहां आपको चयन कर लेना है की आप लोन क्यों लेना चाहते है|
पेटीएम-से-लोन-कैसे-ले
पेटीएम से लोन कैसे ले
  • इसके बाद आपको Confirm Button पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा|
  • यहां आपको अपना Alternate Mobile Number दर्ज कर देना है|
  • फिर आपको Submit Button पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा|
  • वह OTP आपको यहां दर्ज कर देना है|
  • फिर आपको Submit Button पर क्लिक कर देना है|

पेटीएम से लोन लेने के फायदे?

  • Paytm Appliction के माध्यम से आप अपने घर बैठे ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है|
  • आपको कम समय में बड़ी आसानी से लोन उपलब्ध हो जाता है|
  • पेटीएम लोन कम ब्याज दर पर काफी आसानी से उपलब्ध हो जाता है|
  • आप पेटीएम लोन से मिले पैसे को अपने मर्जी से किसी भी काम के लिए उपयोग कर सकते है|
  • पेटीएम में लोन चुकाने की अधिकतम अवधि 18 से 36 माह तक की होती है|

पेटीएम से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

पेटीएम पर्सनल लोन की ब्याज दर आपकी ऋण राशि और आपकी क्रेडिट रेटिंग जैसे कुछ अन्य कारकों पर निर्भर करती है| Paytm लोन को आप Tenure से पहले वापस करते है तो आपको 0% का ब्याज देना होगा लेकिन अगर आप पूरे समय तक लोन लेते है तो आपको 3% से 10% तक ब्याज दर देना पड़ सकता है|

पेटीएम से लोन कैसे ले

पेटीएम पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर?

कैलकुलेटर का उपयोग आपको आसानी से लोन भुगतान के लिए उचित ब्याज दर की गणना करने में मदद करता है| आपको पेटीएम पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर पर जाना होगा, अपनी ऋण राशि दर्ज करें| अपने लोन की क्रेडिट रेटिंग का चयन करें, अपने लोन की अवधि दर्ज करें| ब्याज दर और ईएमआई गणना करने के बाद, आपको पेटीएम पर्सनल लोन की संपूर्ण भुगतान राशि और अपने लोन के ब्याज में भुगतान की कुल राशि की जानकारी मिल जाएगी|

क्या पेटीएम पर्सनल लोन सुरक्षित है?

पेटीएम एक भरोसेमंद लोन प्रदाता है जो अपने ग्राहकों की गोपनीयता और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है| व अपने ग्राहकों के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम सुरक्षा तकनीकों का उपयोग करते है|

पेटीएम से लोन लेने के नियम एवं शर्ते?

  • पेटीएम द्वारा दी जाने वाली लोन राशि कम से कम 1,000 रुपये होती है|
  • आप पेटीएम से लोन की अवधि अपनी पसंद के अनुसार 3 से 36 महीनों के बीच चुन सकते है|
  • पेटीएम लोन की ब्याज दर व्यक्तिगत आधार पर निर्धारित की जाती है|
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए|
  • पेटीएम द्वारा पर्सनल लोन की अधिकतम राशि ₹3 लाख तक हो सकती है|
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
पेटीएम से लोन कैसे ले

पेटीएम पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर?

यदि आप पेटीएम के यूजर है और Paytm से लोन लेना चाहते है परंतु आपको आवेदन करने में समस्या आ रही है तो आप Paytm कस्टमर केयर से बात कर सकते है –

  • लोन स्थिति से संबंधित सहायता के लिए – 0120-4770-440
  • सामान्य सहायता के लिए – 011-3399-6699
  • आधार सत्यापन संबंधित सहायता के लिए – 0120-4456-456 दिए गए नंबर पर कॉल करे|

पेटीएम लोन कितने दिन में मिलता है?

यह लोन आवेदन करने के बाद 10 मिनट में अप्रूव हो जाता है इसके बाद सिर्फ 2 मिनट में आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है|

पेटीएम लोन लिमिट कितनी होती है?

पेटीएम पर्सनल लोन की अधिकतम राशि व्यक्ति के वेतन और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है पेटीएम द्वारा पर्सनल लोन की अधिकतम राशि 3 लाख रूपये तक होती है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment