पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान 2025 – Post Office Child Plan

पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान 2025:- दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती चली जा रही है, कोरोना महामारी के बाद से जिस दर से महंगाई बड़ी है इसके चलते अत्यधिक महंगाई के कारण से गरीब माता-पिता अपने बच्चो की बेसिक जरूरते पूरी नही कर पा रहे| इस महंगाई के समय बच्चो की परवरिश से लेकर बच्चो की पढ़ाई में काफी खर्च होता है| गरीब माता-पिता के पास पैसे की कमी होने के कारण अपने बच्चे के भविष्य से समझोता करना पड़ता है| आप भी इस “पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान योजना” का लाभ लेकर आप अपने बच्चे का भविष्य अच्छा बना सकते है|

पोस्ट-ऑफिस-चाइल्ड-प्लान

आज का यह लेख बहुत ही खास होने है क्योंकि इस लेख में “पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान” से संबंधित जानकारी देंगे, जैसे कि पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान स्कीम के प्रकार? पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान फॉर बॉय? पोस्ट ऑफिस चिल्ड्रेन स्कीम के नियम और शर्ते? पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान पर इनकम टैक्स? पोस्ट ऑफिस में बच्चो को fd कराये या RD? आदि विषय की विस्तार से जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से देखने को मिलेगी –

पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान स्कीम के प्रकार ?

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वर्तमान समय में सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं को शुरू किया है| पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान स्कीम एक प्रकार से बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लाया गया है| पैसा निवेश करने से पहले से आपको विभिन्न से डाक बचत योजनाओं को विस्तार से समझन अनिवार्य है तथा पहले लंबी अवधि के रिटर्न्स और जोखिम कारकों पर भी एक बार विचार कर लेना है|

चाइल्ड के लिए डाकघर योजनाएं की सूची, की जानकारी नीचे दी गई है –

  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
  • पोनमगन निधि योजना
  • डाकघर मासिक आय योजना
  • डाकघर आवर्ती जमा
  • सार्वजनिक भविष्य निधि

पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान फॉर बॉय ?

जानकारी के लिए बता दे की 10 वर्ष से कम आयु के नाबालिक लड़के का खाता माता-पिता के माध्यम से खोला जाएगा, जबकि 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिक लड़के का खाता उसके नाम से भी खोला सकते है| बच्चे के जन्म के बाद उसके अभिभावक या लीगल गार्जियन पोस्ट ऑफिस जाकर उसका आरडी अकाउंट खुलवा सकते| जानकारी के अनुसार अकाउंट खुलवाने के बाद आप प्रति माह अपने बच्चे के नाम से खाते में पैसे जमा करा सकते है| 

यदि आप जन्म के बाद से बच्चे के नाम इस स्कीम में 2 हजार रुपए मंथली निवेश शुरू करते है तो, 5 वर्ष बाद में यह लगभग 1.40 लाख रुपए हो जाएगा| वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस की आरडी पर प्रति वर्ष 6.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है| इसमें हर तिमाह आधार पर कंपाउंड होती है, इस तरह से 5 वर्ष की उम्र में आपके बच्चे के नाम एक बड़ा निवेश हो जाएगा|

पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान फॉर गर्ल?

सरकार बालिकाओं के लिए कई योजना लाती रहती है, बालिकाओं का फ्यूचर बनाने के लिए अभी से तैयार करना बेहतर होता है| बालिकाओं के भविष्य लिए निवेश के विकल्प में एक पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर विकल्प है| इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए प्रति माह छोटी रकम भी निवेश कर सकते है| योजना में निवेश पर आपको प्रति वर्ष 8% ब्याज ऑफर किया जा रहा है|

https://twitter.com/SakchhamSingh20/status/1632382456094674946?s=20

पोस्ट ऑफिस चिल्ड्रेन स्कीम के नियम और शर्ते ?

  • राशि को ब्याज सहित अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है|
  • अकाउंट लाभार्थी बालिकाओं के लिए खोला जाता है|
  • बालिका 18 वर्ष की आयु होने पर अविवाहित होने के लिए ग्राम पंचायत या नगर पंचायत से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है|
  • जब 18 वर्षी की आयु से पहले ही बालिका की शादी हो जाती है तो, उसे वार्षिक छात्रवृति और ब्याज की राशि देने वाले अकाउंट से राशि निकाल सकते है|
  • यदि बालिका की किसी दुर्घटना में मृत्यु यो जाति है तो, उसके अकाउंट में जमा की गई राशि वापस ली जा सकती है|

पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान का आवेदन कैसे करें ?

यदि आप पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास इसके लिए दो विकल्प है-

  1. ऑनलाइन आवेदन
  2. ऑफलाइन आवेदन
  • ऑफलाइन आवेदन :- यदि आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी डाक विभाग जाना होगा| वहा से आपको इस चाइल्ड प्लान का आवेदन फार्म ले लेना और फॉर्म को अच्छे से भरना है| इसके बाद विभाग के कर्मचारियों के पास जाकर जमा करा देना है|
  • ऑनलाइन आवेदन :- यदि आप किसी कारण से डाक विभाग नही जा सकते है या फिर डाक विभाग आपके घर से ज्यादा दूर है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है| इसके लिए आपको केवल पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| इसकी वेबसाइट से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान स्कीम के फायदे / लाभ ?

  • इस स्कीम का लाभ लेकर माता-पिता अपने बच्चे का भविष्य फिनाल्शियल रूप से सुरीक्षित कर सकते है|
  • पोस्ट ऑफिस अकाउंट पर अच्छा ब्याज मिलता है|
  • स्मॉल सेविंग के लिए सबसे अच्छा विकल्प पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम है|
  • इसमें प्रति 3 माह में चक्रवर्ती आधार पर ये ब्याज आपकी रखम में जुड जाता है|

पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान का फॉर्म ?

यदि आप इसका लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए सर्वप्रथम आवेदन हेतु फॉर्म भरना होगा| फॉर्म भरते समय आपको इसका विशेष ध्यान रखना है की आपको फॉर्म में कोई भी किसी तरह की गलती नही करनी है| फॉर्म आप ऑनलाइन माध्यम या ऑफलाइन माध्यम से भी भर सकते है| 

पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान पर इनकम टैक्स ?

यदि आप पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करते है तो आपको कुछ स्कीम में इनकम टैक्स भरना होता है और कुछ स्कीम में इनकम टैक्स नही भरना होता है| आपको स्कीम में निवेश करने से पहले आपको इस बात को जरूर जान लेना है की टैक्स बेनिफिट देने वाली योजन पूरी तरह से टैक्स फ्री है या फिर नही है|

पोस्ट ऑफिस में बच्चो को FD कराये या RD ?

जानकारी के लिए बता दे की पोस्ट ऑफिस में एफडी पर 7% प्रति वर्ष ब्याज प्राप्त होता है, पोस्ट ऑफिस एफडी के लिए न्यूनतम डिपोजिट राशि 1 हजार है| आरडी पर आपको 5% से 6% प्रतिवर्ष ब्याज मिलता है, इसमें आप कम से कम 100 रुपए जमा करके अकाउंट खुलवा सकते है अधिकतम जमा की कोई लिमिट नही है|आपको केवल इसका विशेष ध्यान रखना है की अगले 5 वर्ष में प्रति माह आपको उसकी उतनी रकम जमा करनी है|

बच्चे के लिए पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी योजना कौन सी है?

बालिका की शिक्षा और शादी के लिए सबसे अच्छी बचत के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अच्छी  है| इस पर अपको 7% से 8% तक का ब्याज दर मिल जाती है|

क्या पोस्ट ऑफिस में छोटे बच्चों के लिए स्कीम है?

जी हाँ, पोस्ट ऑफिस की बाल जीवन बीमा योजना के माध्यम से आप रोजना मात्र ₹6 निवेश कर अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना सकते हों |

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment