5 आसान तरीके:- एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले 2024 | SBI Bank Statement Kaise Nikale

एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले :- यदि आपका अकाउंट भी एसबीआई बैंक है तो, आपको कभी न कभी अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ती होगी| पहले हमे बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए बैंक ब्रांच जाना पड़ता था, लेकिन आज के इस तकनीकी समय में हम अपना बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे निकाल सकते है यानी अब हमे बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नही होगी|

एसबीआई-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले

यदि आपका खाता एसबीआई बैंक है तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको एसबीआई बैंक स्टेटमेंट से संबंधित जानकारी देंगे जैसे की – बैंक स्टेटमेंट क्या है? बैंक स्टेटमेंट निकलवाना क्यों जरूरी है? एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले? बैंक स्टेटमेंट में कितना समय लगता है? बैंक स्टेटमेंट क्या-क्या दिखाता है? बैंक स्टेटमेंट के लिए कितना बैंक चार्ज लगता है? आदि की संपूर्ण जानकारी आपको यहां देखने को मिलेगी –

प्रमुख बिंदु - देखे

बैंक स्टेटमेंट क्या है?

बैंक स्टेटमेंट हमारे बैंक अकाउंट में होने वाली सभी लेनदेन का पूरा रिकॉर्ड तथा हिस्ट्री होती है| आपकी जानकारी के लिए बता दे की, एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट निकालने का तरीका बहुत ही आसान होता है| वर्तमान समय में बैंक स्टेटमेंट ई-मेल, बैंक की वेबसाइट और बैंक के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध होते है| परंतु अधिकतर लोगो को यह आसान तरीका पता नही होता है आसान तरीके से बैंक स्टेटमेंट निकालने की पूरी प्रक्रिया नीचे इस लेख में दी गई है|

बैंक स्टेटमेंट निकलवाना क्यों जरूरी है?

बैंक स्टेटमेंट निकलवाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे आप अपने खाते से संबंधित सभी व्यवहारों की जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की – लेनदेन की जांच, बैंक द्वारा कटौती, वित्तीय प्रबंधन आदि की जानकारी आपको बैंक स्टेटमेंट में मिल जाएगी|

बैंक स्टेटमेंट में कितना समय लगता है?

यदि आप बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन माध्यम से निकलते है तो, आपको बैंक स्टेटमेंट तुरंत प्राप्त हो जाता है| कुछ बैंको में बैंक शाखा जाकर स्टेटमेंट निकलवाना थोड़ा कठिन है परंतु इसमें आपको थोड़ा समय लगता है|

मुझे अपना बैंक स्टेटमेंट कितनी बार चेक करना चाहिए?

आज के समय में फ्रॉड बहुत ज्यादा गया है, इसके चलते आपको अपने बैंक स्टेटमेंट नियमित अंतराल पर चेक कर लेना है| आप चाहे तो, अपने स्टेटमेंट प्रति माह निकाल भी निकाल सकते है, यही आपके लिए अच्छा होगा|

बैंक स्टेटमेंट क्या-क्या दिखाता है?

यदि आप बैंक स्टेटमेंट निकालते है तो, उस स्टेटमेंट में आपको कई जानकारी देखने को मिलती है जैसे की लेनदेन की जानकारी, शेष शुल्क, व्यय, ब्याज तथा ब्याज की दर, मनी / पेमेंट ट्रांसिशियल डीटिल्स इसके अलावा कई ओर भी जानकारी बैंक स्टेटमेंट में देखने को मिलती है|

घर बैठे एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले 5 सबसे सरल तरीके

1. WhatsApp से एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट निकालें :-

यदि आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकालते है तो, आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से एसबीआई बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा के नंबर 9986488888 पर “Hi” या “Hello” का संदेश भेजना होगा| इसके बाद आपको बैंक स्टेटमेंट की लिंक मिलेगी यहां से आप स्टेटमेंट निकाल सकते है|

2. YONO SBI App से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें :-

यदि आप YONO SBI App के माध्यम से स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा| यदि आप इन स्टेप को फॉलो करते है तो आप आसानी अपना स्टेटमेंट निकाल सकते है-

  • आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा|
  • इसके बाद आपको प्ले स्टोर के सर्च बार में आपको Yono SBI Appliction सर्च करना होगा|
एसबीआई-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • इसके बाद आपको योनो एसबीआई एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर लेना है|
  • अब आपको इस ऐप में अपना अकाउंट login कर लेना है|
एसबीआई-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • इसके बाद जब आप एप्लिकेशन खोलते है तो, आपको लिफाफे का आइकन दिखाई देगा|
  • आपको इस आइकन पर क्लिक करना होगा|
एसबीआई-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • क्लिक करने बाद स्टेटमेंट अकाउंट के साथ रजिस्टर आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा|
  • आप अपना स्टेटमेंट डायरेक्ट डाउनलोड भी कर सकते है|
एसबीआई-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले

3. इंटरनेट बैंकिंग से SBI Bank की स्टेटमेंट कैसे निकालें :-

यदि आपके अकाउंट का नेट बैंकिंग चालू है, तो आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है| जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे पॉइंट्स में दी गई है, आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से इंटरनेट बैंकिंग से अपना स्टेटमेंट निकाल सकते है –

  • यदि आप अपना स्टेटमेंट इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से निकालना चाहते है, तो आपको सर्वप्रथम बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
एसबीआई-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको Internet Banking में Login करना होगा|
एसबीआई-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • इसके बाद आपको My Account एंड प्रोफाइल पर जाना होगा|
  • अब आपको Account Statement पर जाना होगा|
एसबीआई-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट नंबर सिलेक्ट कर लेना है|
  • Steemit Period के लिए विकल्प का चुनाव करे|
एसबीआई-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • स्टेटमेंट देखने तथा स्टेटमेंट डाउनलोड के लिए आपको Go विकल्प पर क्लिक करना होगा|
एसबीआई-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • इसके बाद आपके सामने स्टेटमेंट शो होगा, आप इसे Download भी कर सकते है|

4. मिस कॉल के द्वारा SBI बैंक की स्टेटमेंट :-

बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223866666 पर मिस्ड कॉल देकर भी आप अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है|

5. SMS से एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें :-

एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट को SMS के माध्यम से निकालने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर SMS बैंकिंग सेवा को एक्टिवेट करना होगा। यदि आप पहले से ही SMS बैंकिंग सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो आप निम्नलिखित विवरणों का उपयोग करके एसबीआई बैंक स्टेटमेंट को SMS के माध्यम से निकाल सकते है|

बैंक स्टेटमेंट कहाँ काम आता है?

  • बैंक स्टेटमेंट का उपयोग अपने खाते में बचत और निवेश करने के लिए बजट बनाने के लिए कर सकते हैं|
  • आप अपनी आय और व्यय को ध्यान में रखकर अपनी वित्तीय योजनाओं को बेहतर बना सकते हैं|
  • अपने क्रेडिट स्कोर का पता लगा सकते है|

एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर?

एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 09223866666 एक मिस्ड कॉल करना होगा| इसके बाद आपके मोबाइल पर बैंक मिनी स्टेटमेंट की जानकारी मिल जाएगी|

बैंक स्टेटमेंट के लिए कितना बैंक चार्ज लगता है?

बैंक स्टेटमेंट के लिए बैंक चार्ज आमतौर पर नहीं लगता है, अधिक मात्रा में स्टेटमेंट के लिए, विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए, और निरस्त खातों के लिए स्टेटमेंट के लिए बैंक चार्ज करती है|

क्या मुझे किसी शाखा से बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है?

आप अपने बैंक के किसी शाखा से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं| आपको अपने पासबुक या बैंक खाते का नंबर लेकर शाखा में जाना होगा और स्टेटमेंट के लिए अपने अनुरोध को व्यक्त करना होगा| यदि आपको बैंक स्टेटमेंट की जरूरत तत्काल पड़ती है तो आपको ऑनलाइन माध्यम से स्टेटमेंट निकलवाना चाहिए, इसमें आपको स्टेटमेंट तुरंत ही मिल जाता है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment