[ शेडेड पोल मोटर कैसे काम करती है 2024 ] संरचना, उपयोग व दक्षता | Shaded Pole Motor in Hindi

shaded pole motor diagram | shaded pole motor working principle | shaded pole motor in hindi | shaded pole motor definition | shaded pole motor pdf | शेडेड पोल मोटर कैसे काम करती है | shaded pole motor price | shaded pole motor is used for | शेडेड पोल इंडक्शन मोटर में शेडिंग रिंग का क्या कार्य है

शेडेड-पोल-मोटर-कैसे-काम-करती-है
शेडेड पोल मोटर क्या है

आज हम बात करने जा रहे है शेड पोल मोटर कैसे काम करती है और इस मोटर का उपयोग कहाँ किया जाता है तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारी –

शेडेड पोल मोटर क्या है (shaded pole motor definition)?

शेडेड पोल मोटर यह एक सेल्फ स्टार्टिंग सिंगल फेज इंडक्शन मोटर होती है इस प्रकार की मोटर के स्टेटर में सेलियंट पोल होते है| सेलियंट पोल पर फील्ड वाइंडिंग की जाती है पोल को कॉपर की रिंग से शॉर्ट किया जाता है और उसे सिंगल फेज एसी सप्लाई पर एक्साइटेड किया जाता है |

शेडेड पोल मोटर की संरचना कैसी होती है?

इस प्रकार की मोटर में रोटर स्क्विरल केज प्रकार का होता है इस मोटर में शेडेड पोल सेलियंट पोल का एक तिहाई (⅓) होता है |

मुख्य वाइनिंग को सेलियंट पोल के ऊपर स्थापित किया जाता है तथा शेडेड पोल पर मोटे तांबे के तार की शॉर्ट सर्किट वाइनिंग स्थापित की जाती है |

इसकी गति सेलियंट से शेडेड की और होती है |

शेडेड पोल मोटर कैसे काम करती है (shaded pole motor working principle)?

जब सेलियंट पोल को विद्युत स्रोत से संयोजित किया जाता है तो सेलियंट पोल में विद्युत धारा के प्रवाह के कारण चुंबकीय फ्लक्स उत्पन्न होता है| जिससे शेडेड पोल वाइंडिंग विद्युत वाहक बल पैदा करती है |

शेडेड पोल में विद्युत धारा के प्रवाह के कारण उसमें एक चुंबकीय फ्लक्स उत्पन्न होता है जो कि लेन्ज के नियम के अनुसार सेलियंट पोल का विरोध करता है |

शेडेड-पोल-मोटर-क्या-है
shaded pole motor diagram

शेडेड पोल मोटर की दक्षता?

शेडेड पोल मोटर 3 वाट से 125 वाट क्षमता की बनाई जाती है इस मोटर का प्रारंभिक टॉर्क बहुत ही कम होता है व इसकी बनावट सरल होती है तथा यह कम मूल्य वाली मोटर होती है |

शेडेड पोल मोटर की दक्षता बहुत ही कम (5% से 35% तक) होती है |

शेडेड पोल मोटर की घूर्णन दिशा कैसे परिवर्तित करें?

सामान्यत शेडेड पोल मोटर की घूर्णन दिशा सेलियंट पोल से शेडेड पोल की और होती है और इसे परिवर्तित नहीं किया जा सकता इसकी घूर्णन दिशा परिवर्तित करने के लिए दोहरे शेडेड पोल वाली या दोहरे सेलियंट वाइंडिंग वाली मोटर बनाई जाती है |

शेडेड पोल मोटर का उपयोग कहां पर किया जाता है (shaded pole motor is used for)?

सामान्यतः शेडेड पोल मोटर का उपयोग कम टॉर्क में हल्के कार्यों में किया जाता है इस मोटर का उपयोग- खिलौनों में, हेयर ड्रायर, विद्युत घड़ी तथा छोटे मेज पंखों में किया जाता है |

शेडेड पोल मोटर का अन्य नाम क्या है?

शेडेड पोल मोटर को छायांकित ध्रुव मोटर के नाम से भी जाना जाता है |

शेडेड पोल मोटर कतने वाट की होती है?

शेडेड पोल मोटर सामान्य: 3 वाट से लेकर 125 वाट क्षमता की बनाई जाती है|

यह भी पढ़िए –

Leave a Comment