[ श्रीराम फाइनेंस कार लोन 2024 ] जानिए Interest Rate, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, लाभ और विशेषताएं | Shriram Finance Car Loan

श्रीराम फाइनेंस कार लोन के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | श्रीराम फाइनेंस कार लोन के मुख्य लाभ और विशेषताएं | श्रीराम फाइनेंस गाड़ी लोन कैसे लें | Shriram Finance Car Loan Interest Rate

श्रीराम-फाइनेंस-कार-लोन-कैसे-लें

आज के समय में कार हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है| कार सवारी के साथ ही, यह हमें अपनी कई जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है| लेकिन कई बार वित्तीय परेशानियों के कारण हम कार खरीदने के लिए पूरी रकम नहीं दे सकते है| इसलिए श्रीराम फाइनेंस कार लोन आपके सपनों को साकार करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है आइए जानते है श्रीराम फाइनेंस से कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

श्रीराम फाइनेंस कार लोन के लिए पात्रता (Shriram Finance Car Loan Eligibility)?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष लेकर 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास आय का एक अच्छा स्रोत होना चाहिए|
  • स्व-रोजगार एवं वेतनभोगी दोनों व्यक्ति इसके लिए पात्र होगें |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपने सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए|

श्री राम फाइनेंस से कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण पत्र
  • कार का पंजीकरण प्रमाण पत्र 

Shriram Finance Car Loan Highlights:-

आर्टिकलश्रीराम फाइनेंस कार लोन कैसे लें
ऋण देने वाली कम्पनीश्रीराम फाइनेंस
ब्याज दर13% प्रति वर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क2.5%+tax
ऋण अवधि18 से 48 महीनों तक 
लोन राशिअधिकतम ₹10 लाख
वर्तमान स्थितिचालू
आधिकारिक वेबसाइटShriram Finance

श्रीराम फाइनेंस कार लोन कैसे लें (Shriram Finance Car Loan Apply Online)?

श्रीराम फाइनेंस से कार लोन लेने के लिए नीचें दिए गये आसान स्टेप को फ़ॉलो करें –

श्रीराम-फाइनेंस-कार-लोन-कैसे-लें
  • अब आपको उपर की और Loans का विकल्प पर क्लिक कर Used Car Loan के ऑप्सन को सलेक्ट कर लेना है|
  • इसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन हों जाएगा|
श्रीराम-फाइनेंस-कार-लोन-कैसे-लें
  • यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज कर Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे भरकर Verify & Proceed के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है|
श्रीराम-फाइनेंस-कार-लोन-कैसे-लें
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा उसमें अपना नाम, पता एवं मोबाइल नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी ध्यानपूर्वक भर देना और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद श्रीराम फाइनेंस के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेगें और लोन से संबधित जानकारी सत्यापित करेगें|
  • जानकारी सत्यापित करने के बाद आपका कार लोन अप्रूवल हो जाएगा|
  • इसके बाद आपके Bank Account में ऋण राशि भेज दी जाएगी |

कार लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको Shriram Finance की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा|
  • ब्रांच में जानें के बाद Car Loan से संबधित जानकारी प्राप्त कर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लें |
  • अब आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर लेना है|
  • फॉर्म के साथ उपर बताएं गये सभी जरूरी दस्तावेज अटैच ब्रांच में जमा करा दें |
  • इसके बाद जल्द ही आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा और लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

श्रीराम फाइनेंस कार लोन के मुख्य लाभ और विशेषताएं?

  • आवेदन करने की सरल प्रक्रिया |
  • सुविधानुसार पुनर्भुगतान अवधि (48 महीने तक)|
  • आपकी सुविधानुसार आकर्षक ब्याज दरें (13% से शुरू)|
  • कार के मूल्य का 85% तक ऋण प्रदान किया जाता है|
  • न्यूनतम दस्तावेजों के साथ जल्दी से ऋण प्राप्त कर सकतें है|
  • सेकंड हैंड कार पर भी ऋण प्राप्त कर सकतें है|

Shriram Finance Car Loan Interest Rate?

श्रीराम फाइनेंस कार लोन की ब्याज दरें अन्य फाइनेंस कम्पनियों / बैंकों की तुलना में काफी कम होती है| सामान्य: Shriram Finance Car Loan की ब्याज दर 13% प्रति वर्ष से शुरू होती है जो अधिकतम 16% तक जाती है यहं आपके क्रेडिट स्कोर, पात्रता मापदंड, लोन राशि, समयावधि आदि पर निर्भर करती है|

Shriram Finance Car Loan EMI Calculator?

कार लोन से पहले आपको एक बार ईएमआई कैलक्युलेटर का उपयोग जरुर करना चाहिए जिससें आप अपनी मासिक EMI, लोन राशि, समयावधि और ब्याज दर की गणना आसानी से कर सकतें हों, इससें आपको भविष्य में ऋण चुकाने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा|

श्रीराम फाइनेंस कार लोन हेल्पलाइन नंबर?

श्रीराम फाइनेंस से कार लोन लेने या इससे संबधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर 1800-103-6369 पर कॉल कर सकते है|

श्रीराम फाइनेंस कार लोन की अधिकतम लोन राशि कितनी है?

कार लोन के माध्यम से आप अधिकतम 10 लाख रूपये तक ऋण राशि प्राप्त कर सकते हों| यह आपकी कार पर निर्भर करता है|

कार लोन की ब्याज दर क्या है?

श्रीराम फाइनेंस कार लोन की ब्याज दर सामान्य: 13% से शुरू होती है| यह आपके क्रेडिट स्कोर, ऋण अवधि, लोन राशि आदि कारको पर निर्भर करती है| 

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment