[ श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन 2024 ] जानिए ब्याज दर, लोन के प्रकार, लोन राशि, ईएमआई कैलकुलेटर | Shriram Finance Se Personal Loan Kaise Le

Shriram Finance Personal Loan Eligibility and Documents Required | श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर | श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें | श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन की विशेषताएं एवं लाभ

श्री-राम-फाइनेंस-पर्सनल-लोन-कैसे-लें

यदि आपको भी अपनी निजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता तो घबराइए मत श्रीराम फाइनेंस लेकर आया है आपके लिए 15 लाख रूपयें तक का पर्सनल लोन जो आपको कम ब्याज दर के साथ 72 घंटे के अंदर प्राप्त हो जाता है| वह भी एक लम्बी अवधि (12 से लेकर 60 महीनें तक) के साथ आइए जानतें है श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें –

श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए पात्रता?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • आवेदक की आयु 21 से लेकर 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास पैसे कमाने का कोई जरिया होना चाहिए|
  • आवेदक के पास अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होने चाहिए|

श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर

Shriram Finance Personal Loan Highlights:-

आर्टिकलश्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें
फाइनेंस कम्पनीश्री राम फाइनेंस
प्रोसेसिंग शुल्क2.5%
ब्याज दर12% प्रति वर्ष से शुरू
लोन अवधि12 से लेकर 60 महीनों तक
आयु21 से 60 वर्ष के मध्य
लोन राशि15 लाख रूपये
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.shriramfinance.in

श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन के प्रकार?

श्री राम फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण यह अनसिक्योर्ड (असुरक्षित) लोन है जिसका उपयोग आप नये घर बनाने, यात्रा करने आदि उद्देश्य के लिए किया जा सकता है आइए जानते है पर्सनल लोन के प्रकार –

  • नया घर बनाने के लिए लोन
  • विवाह के लिए लोन
  • चिकित्सा के लिए लोन
  • अपने बच्चों के भविष्य के लिए लोन
  • महिलाओं के लिए पर्सनल लोन
  • त्योहार लोन 

श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें (Shriram Finance Personal Loan Apply Online)?

श्रीराम फाइनेंस से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के लिए नीचें दिए गये आसान प्रोसेस को फ़ॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको Shriram Finance की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.shriramfinance.in) को ओपन कर लेना है|
श्री-राम-फाइनेंस-पर्सनल-लोन-कैसे-लें
  • अब आपको Loans के ऑप्सन पर क्लिक Personal Loan के विकल्प को सलेक्ट कर लेना है|
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का एक नया पेज ओपन हो जाएगा|
श्री-राम-फाइनेंस-पर्सनल-लोन-कैसे-लें
  • इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर, नाम, पिन कोड भरकर Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर Verify & Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
श्री-राम-फाइनेंस-पर्सनल-लोन-कैसे-लें
श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें
  • इसके बाद आपके सामने Personal Loan का Application Form खुलकर आ जाएगा |
  • फॉर्म को सही से ध्यानपूर्वक भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद Shriram Finance के अधिकारी आपसे सम्पर्क कर, पर्सनल लोन संबधित पूछताछ करेगें|
  • सम्पूर्ण जानकारी सत्यापित करने के बाद आपके लोन को अप्रूवल कर दिया जाता है|
  • Loan अप्रूवल होने के बाद ऋण राशि आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दी जाती है|

श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन की विशेषताएं एवं लाभ?

  • अधिक लोन राशि (15 लाख रूपये)|
  • अन्य बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करता है (12% प्रति वर्ष से शुरू)|
  • लोन अप्रूवल जल्दी होता होता है (72 घंटो के अंदर)|
  • अधिक पुनभुगतान अवधि (12 महीनों से लेकर 60 महीनों तक)|
  • पूरी तरह से डिजिटल कागज रहित आसन प्रक्रिया |
  • यह अनसिक्योर्ड लोन है|
  • स्वरोजगार और नौकरी पेशा वाले दोनों प्रकार के व्यक्ति इस लोन के लिए पात्र है|

श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर (Shriram Finance Personal Loan Interest Rate)?

श्रीराम पर्सनल लोन की ब्याज दर सामान्य: 12% प्रति वर्ष से शुरू होती है| सभी के लिए अलग-अलग ब्याज दर होती है जो निम्न कारको पर निर्भर करती है जैसे – लोन राशि, क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, समय अवधि, व्यवसाय प्रोफाइल आदि |

Shriram Finance Personal Loan EMI Calculator?

लोन लेने से पहले आपको एक बार EMI कैलकुलेटर का उपयोग जरुर करना चाहिए क्योकि इससे आपको अपनी मासिक किस्त, ब्याज दर, कुल भुगतान राशि का पता चल जाता है जिसे आप अपनी सुविधानुसार कम या ज्यादा करा सकते हो, इसका उपयोग करना बेहद आसान है इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर (Shriram Finance Personal Loan Contact Number)?

यदि आप श्रीराम फाइनेंस के कस्टमर केयर से सम्पर्क करना चाहते हो आप इस नंबर पर 1800 103 6369 कॉल कर सकते है|

श्रीराम फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण चुकौती अवधि कितनी है?

श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 12 महीनों से लेकर 60 तक होती है जिसमे आप आसान किस्तों में अपने ऋण को चुका सकते है|

श्रीराम फाइनेंस से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

Shriram Finance Se Personal Loan की बात करें तो यह आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है इससे आप अधिकतम 15 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है|

यह भी जरूर पढ़ें…

श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें

Leave a Comment