टॉप अप लोन क्या होता है | टॉप-अप लोन के लिये पात्रता और जरूरी दस्तावेज | भारत के सर्वश्रेष्ठ टॉप अप लोन सुविधा देने वाले बैंक | टॉप अप लोन के फायदे | टॉप अप लोन कैसे मिलता है | टॉप अप लोन कैलकुलेटर
टॉप अप लोन कैसे मिलता है :- वर्तमान समय में लगभग सभी सरकारी तथा प्राइवेट बैंक अपने ग्राहक को टॉप अप लोन की सुविधा देती है| टॉप अप लोन आपको आसानी से मिल जाता है, चाहे आप किसी भी बैंक के ग्राहक हो परंतु इसके लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ेगा| इस लोन लोन की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इस लोन में किसी तरह की सिक्योरिटी तथा गारंटी की जरूरत नही होती है| इसके अलावा इस लोन का इंटरेस्ट भी काफी कम होता है| इस लेख में आपको टॉप अप लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी –
टॉप अप लोन क्या होता है?
टॉप अप लोन एक अतरिक्त लोन अमाउंट होता है, परंतु कुछ बैंक केवल होम लोन के ऊपर ही देती है| टॉप अप लोन एक तरह से लोन के ऊपर लोन लेना ही टॉप अप लोन कहलाता है| जानकारी के अनुसार आप टॉप अप लोन किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकते है|
टॉप-अप लोन का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि बडे खर्चों के लिए जैसे कि घर का निर्माण तथा शादी के खर्चों के लिए भी इस लोन का उपयोग किया जा सकता है|
टॉप-अप लोन के लिये पात्रता मानदंड?
- लाभार्थी भारतीय होना चाहिए|
- यदि आपने किसी बैंक से लोन लिए है तो आप उस लोन के ऊपर भी लोन ले सकते है|
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य होना चाहिए|
- टॉप-अप लोन देने वाली संस्था आपकी नौकरी की स्थिति की जांच करती है|
- यदि आप अपने लोन की ईएमआई समय-समय पर भरते है, तो आपको टॉप अप लोन आसानी से मिल जाएगा|
- यदि हम सिविल स्कोर की बात करे तो, आपका सिविल स्कोर 550 से अधिक होना चाहिए|
- लाभार्थी के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|
टॉप-अप लोन के लिये जरूरी दस्तावेज?
- आधार कार्ड / वोटर आईडी
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदन फॉर्म
- लोन संबंधित दस्तावेज
- पिछले 3 माह के बैंक स्टेटमेंट
टॉप अप लोन के फायदे?
- टॉप अप लोन से हम एक बार लोन लेने के बाद भी पैसे की जरूरत पड़ने पर एक बार और लोन ले सकते है|
- इसमें ब्याज दर भी कम होता है|
- टॉप-अप लोन में आपको अपने आवंटित समय सीमा के अंतर्गत भुगतान करने की सुविधा होती है|
- यह लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए|
भारत के सर्वश्रेष्ठ टॉप अप लोन सुविधा देने वाले बैंक?
हमारे भारत देश में ऐसी कई बैंक है, जो अपने ग्राहक को टॉप अप लोन की सुविधा देती है इसकी लिस्ट नीचे दी गई है-
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आदि बैंक अपने ग्राहक को टॉप अप लोन की सुविधा देती है|
टॉप अप लोन कैसे मिलता है (Top Up Loan kaise Le complete process)?
- यदि आपका अकाउंट एसबीआई बैंक है और टॉप अप लोन लेने के लिए आपको सर्वप्रथम एसबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- इसका होम पेज खुलने के बाद आपको इसके बाद आपको अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा|
- इसके बाद आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में Login हो जाएंगे|
- इसके बाद आप ई सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपको More विकल्प पर क्लिक कर देना है|
- इसके बाद यदि आने होम लोन ले रखा है तो आपको होम लोन पर क्लिक कर देना है|
- इसके बाद एक नया पेज खुलेना|
- इसके बाद आपको Tell me about offer पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपको प्रोफाइल पासवर्ड डालना होगा|
- फिर आपको अपने अमाउंट का चयन करना होगा|
- इसके बाद आपको Accept And Proceed पर क्लिक कर देना है|
- इस प्रकार से आप टॉप अप लोन के लिए आवेदन कर सकते है|
टॉप-अप पर्सनल लोन की ब्याज दर?
टॉप-अप पर्सनल लोन की ब्याज दर बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा निर्धारित की जाती है| आपका ब्याज दर क्रेडिट कार्ड, आय की स्थिति, लोन की अवधि आदि पर लोन ब्याज दर निर्भर होती है|
टॉप अप लोन कैलकुलेटर?
इंटरनेट पर कई टॉप-अप लोन कैलकुलेटर उपलब्ध है, जिनका उपयोग आप अपनी लोन योग्यता की जाँच करने और अपने टॉप-अप लोन के लिए आवश्यक भुगतान की गणना करने के लिए कर सकते है| टॉप-अप लोन कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए आपको अपनी मौजूदा लोन की जानकारी, ब्याज दर और उपलब्ध अवधि जैसी विवरणों को भी दर्ज करना होगा|
टॉप अप लोन को किस-किस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है?
टॉप अप लोन का उपयोग आप कई आवश्यक कार्यो के लिए कर सकते है जिसकी विस्तार जानकारी आपको नीचे दी गई है-
- शिक्षा के खर्च
- शादी के खर्च
- घर के निर्माण और रिनोवेशन
- अन्य व्यक्तिगत खर्च
- आदि विषयों पर आप आसानी से लोन ले सकते है|
टॉप अप लोन कितना मिल सकता है?
टॉप अप लोन की अधिकतम राशि लोन के मूल भुगतान और आपकी संभावित खुदरा मूल्य के आधार पर निर्धारित की जाती है| लेकिन आमतौर पर बैंक द्वारा टॉप अप लोन की अधिकतम राशि मूल लोन के बकाया राशि के एक सीमित हिस्से तक होती है, जो वेतन और क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है|
टॉप अप लोन के नुकसान?
- इसमें आपको दो लोन चुकाना होता है|
- टॉप अप लोन पर ब्याज दर मूल लोन से अधिक होता है|
- अगर टॉप अप लोन भुगतान करने में कोई देरी होती है, तो बैंक आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है|
- यदि आप ईएमआई समय पर नही चुकाते है तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाएगा|
क्या टॉप अप लोन के लिए गिरवी रखना जरूरी है?
टॉप अप लोन लेने के लिए आपको कोई भी वस्तु गिरते रखन की जरूरत नही है, क्योंकि यह लोन के ऊपर ही लोन मिलता है| बैंक आपकी हिस्ट्री चेक करती है, की आप समय से लोन की ईएमआई भर रहे है या नही|
टॉप अप होम लोन सही है या गलत?
यदि आपने होम लोन लिए है और किसी कारण से अपको पैसे की जरूरत पड़ती है, तो फिर आप टॉप अप लोन ले सकते है| यह लोन आपको तभी लेना जब आपको पैसे की बहुत जरूरत हो|
यह भी जरूर पढ़ें…