यूनिवर्सल मोटर क्या है | यूनिवर्सल मोटर की संरचना | यूनिवर्सल मोटर का कार्य सिद्धांत | यूनिवर्सल मोटर का उपयोग | यूनिवर्सल मोटर की गति कितनी होती है | यूनिवर्सल मोटर के प्रकार | यूनिवर्सल मोटर की घूर्णन दिशा कैसे परिवर्तित करें |
आज हम बात करने जा रहे है यूनिवर्सल मोटर क्या होती है तो इससे आप सभी भली-भांति परिचित है यूनिवर्सल मोटर हमारे घरों में बहुत ज्यादा उपयोग में ली जाती है तो आइए जानते है यूनिवर्सल मोटर के बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारी –
यूनिवर्सल मोटर क्या है?
यूनिवर्सल मोटर वह मोटर होती है जिसे AC अथवा DC दोनों विद्युत सप्लाई से चलाया जा सकता है यूनिवर्सल मोटर भी कहते है|
यूनिवर्सल मोटर की संरचना?
यूनिवर्सल मोटर की संरचना डीसी सीरीज मोटर के समान होती है और इसे AC अथवा DC दोनों विद्युत सप्लाई से चलाई जा सकती है यूनिवर्सल मोटर को AC सीरीज मोटर भी कहते है|
यूनिवर्सल मोटर का कार्य सिद्धांत?
- यूनिवर्सल मोटर डीसी सीरीज मोटर किस सिद्धांत पर कार्य करते है अर्थात चुंबकीय खिंचाव बल पर |
- यूनिवर्सल मोटर को डीसी अथवा एसी कोई भी सप्लाई पर प्रचलित किया जाए दोनों ही स्थिति में एक ही दिशा में कार्य करने वाला टॉर्क पैदा होता है |
- यूनिवर्सल मोटर की गति लोड के व्यत्क्र्मानुपति अथार्त कम लोड पर की घूर्णन गति अधिक होती है तथा अधिक लोड पर घूर्णन गति कम होती है |
यूनिवर्सल मोटर की घूर्णन दिशा कैसे परिवर्तित करें?
यूनिवर्सल मोटर की घूर्णन दिशा आर्मेचर अथवा फिल्ड वाइंडिंग के सयोजनों की दिशा बदलकर पर परिवर्तित की जा सकती है |
यूनिवर्सल मोटर की घूर्णन दिशा कैसे नियंत्रित करें?
यूनिवर्सल मोटर की गति नियंत्रण करने के लिए मोटर के श्रेणी क्रम में बाह्य प्रतिरोध लगाकर फील्ड वाइंडिंग में तीन-चार टाइपिंग निकाल कर इस मोटर की घूर्णन गति कम की जा सकती है एवं इलेक्ट्रॉनिक्स परिपथो के द्वारा भी यूनिवर्सल मोटर की घूर्णन दिशा नियंत्रित की जा सकती है |
यूनिवर्सल मोटर का उपयोग ?
यूनिवर्सल मोटर का उपयोग मिक्सर, ग्राइंडर, वेक्यूम क्लीनर, सचल ड्रिल मशीन, सिलाई मशीन इत्यादि में किया जाता है इसका उपयोग भारी कार्यों के लिए एवं उच्च प्रारंभिक टार्क वाले कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है |
इसका उपयोग विद्युत चलित इंजन में भी किया जाता है रेल इंजन के लिए 200 से 600 वोल्टेज, 25Hz, 2200 HP यूनिवर्सल मोटर का प्रयोग किया जाता है |
यूनिवर्सल मोटर की गति कितनी होती है ?
यूनिवर्सल मोटर की गति लोड के व्यत्क्र्मानुपति अथार्त नो लोड पर अनंत होती है और जैसे-जैसे लोड बढ़ता है तो मोटर की घूर्णन गति कम होती जाती है |
यूनिवर्सल मोटर के प्रकार ?
- कंपनसेटिंग वाइंडिंग वाली यूनिवर्सल मोटर
- नोन कंपनसेटिंग वाइंडिंग वाली यूनिवर्सल मोटर
1. नोन कंपनसेटिंग वाइंडिंग वाली यूनिवर्सल मोटर – इस प्रकार की मोटर को बनाने के लिए लैमिनेटेड 2 पोल्स का उपयोग किया जाता है| इसका आर्मेचर वाउंड फॉर्म में होता है| और लैमिनेटेड कोर या तो स्क्विड या फिर स्ट्रैट स्लॉट्स के होते है| इस मोटर में ज्यादा रेजिस्टेंस वाले ब्रश का उपयोग किया जाता है ता की क्मुटेंशन (commutation) अच्छे से हो सके |
2. कंपनसेटिंग वाइंडिंग वाली यूनिवर्सल मोटर – इस प्रकार की मोटर में स्टार्टिंग फील्ड वाइनिंग होती है| और स्टेटर कोर स्प्लिट फेज मोटर से जुडी होती है| जैसे की स्प्लिट फेज मोटर में एक अतिरिक्त वाइंडिंग की आवश्यकता होती है उसी तरह इस मोटर में भी एक अतिरिक्त वाइंडिंग की जरुरत होती है जिसे कंपनसेटिंग वाइंडिंग कहते है |
महत्वपूर्ण तथ्य:-
- सार्वत्रिक मोटर शून्य भार पर चलती है – अनंत गति पर
- सार्वभौमिक मोटर किस घरेलू उपकरण में प्रयोग किया जाता है – मिक्सर ग्राइंडर
- यूनिवर्सल मोटर कौनसी सप्लाई पर कार्य करती है – एसी और डीसी दोनों
- मिक्सर में कौन सा मोटर लगा होता है – यूनिवर्सल मोटर
- यूनिवर्सल मोटर का दूसरा नाम क्या है – सार्वभौमिक मोटर
यूनिवर्सल मोटर में प्रयुक्त ब्रशों का प्रतिरोध उच्च क्यों होता है ?
यूनिवर्सल मोटर में उच्च प्रतिरोध वाले ब्रशों का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि कमयुटेटर पर स्पार्किंग कम हो सकें|
यह भी जरूर पढ़ें…