पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें 2024 | Post Office Savings Account Online

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने से क्या फायदा | पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें Online | पोस्ट ऑफिस अकाउंट ओपनिंग फॉर्म | पोस्ट ऑफिस में खाता कितने प्रकार के होते हैं | पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

यदि आप भी बैंक में खाता खुलवाने की सोचते है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस एक अच्छा विकल्प है बहुत सारे लोग पोस्ट ऑफिस को केवल खत आदान-प्रदान करने के लिए ही समझते है लेकिन पोस्ट ऑफिस एक अच्छी बैंक सुविधा भी प्रदान करता है और अन्य बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस मैं पैसे डूबने का जोखिम ना के बराबर होता है और इसमे आप लगभग 4% ब्याज दर के साथ अपनी बचत शुरू कर सकते है आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें

पोस्ट-ऑफिस-में-अकाउंट-कैसे-खोलें

आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि घर बैठे मोबाइल फोन से पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें Online और पोस्ट ऑफिस की और से मिलने वाली कई सरकारी सेवाओं का लाभ कैसे लें –

पोस्ट ऑफिस क्या है?

 “Post Office” एक सरकारी सेवा है, जो बैंकिंग और संग्रह की सेवाएं प्रदान करती है यह भारत सरकार द्वारा प्रबंधित होता है, पोस्ट ऑफिसों में, आप मेल भेजने, डाकियां और पत्र प्राप्त करने, बैंकिंग और संग्रह की सेवाएं उपलब्ध करते है और इसके कार्यक्रम के तहत अधिकतर शहरों और ग्रामों में पोस्ट ऑफिसें उपलब्ध है|

पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाने की पात्रता?

यदि आपकी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना चाहते है तो आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए जैसे –

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए|
  • आवेदक के पास उसके जरूरी दस्तावेज होने चाहिए|
  • पोस्ट ऑफिस में आप कोई भी व्यक्ति संस्थागत खाता नहीं खुलवा सकता है|
  • यदि आपकी उम्र 10 वर्ष से कम है और आप नाबालिग है तो भी आप इसमे अपना खाता आसानी से खुलवा सकते है|

पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

 पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए नीचे दिए गए सभी जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के अन्य जरूरी दस्तावेज

पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाने के फायदे?

  • पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर 4% सालाना ब्याज मिलती है जो अन्य बैंकों से अधिक है|
  • पोस्ट ऑफिस में आप जीरो बैलेंस पर अपना अकाउंट आसानी से घर बैठे खोल सकते है|
  • पोस्ट ऑफिस में आप अपना कितना भी पैसा रख सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं है|
  • पोस्ट ऑफिस में आप सेविंग अकाउंट खुलवाने के साथ मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई ट्रांसफर जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते है|
  • पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाने पर आप चेक बुक, एटीएम जैसी सुविधाओं का लाभ भी ले सकते है|
  • पोस्ट ऑफिस आपको ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने की भी सुविधा प्रदान करता है|
  • बहुत से गांव में बैंक की सुविधा नहीं होती लेकिन पोस्ट ऑफिस की सुविधा आपको आसानी से मिल जाती है|

यह भी पढ़ें –

पोस्ट ऑफिस बचत खाता ब्याज दर?

पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट पर अन्य बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दर मिल रही है नीचे दी गई सूची में टॉप 5 बैंकों में वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस अन्य बैंकों के मुकाबले सबसे ऊपर है-

पोस्ट ऑफिस4% सालाना
एचडीएफसी बैंक (HDFC)3% सालाना
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)3% सालाना
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)2.75% सालाना
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)2.70% सालाना
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)2.75% सालाना
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें

पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें?

  • सबसे पहले आपको Play Store की सहायता से IPPB Mobile Banking नाम की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है|
  • यदि आप इस एप्लीकेशन को आप पहली बार मोबाइल में इंस्टॉल किए हो तो आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उसको Allow कर देना है|
  • एप्लीकेशन के होम पेज पर आ चुके है एप्लीकेशन का होम पेज आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देने वाला है| 
पोस्ट-ऑफिस-में-अकाउंट-कैसे-खोलें
  • यहां पर हमें Login Now का ऑप्शन देखने को मिल रहा है लेकिन अभी हमारे पास अकाउंट नहीं है इसलिए हम New to IPPB के सेक्शन में Open Your Account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • यहां पर अपना मोबाइल नंबर और PAN भर लेने हैं और Continue ऑप्शन पर क्लिक कर देना |
पोस्ट-ऑफिस-में-अकाउंट-कैसे-खोलें
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें
  • अब आपके मोबाइल को Verify करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहां पर भर कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • अब यहां पर आपको आपके अकाउंट को ओपन करने के लिए आधार से एक केवाईसी करनी होगी इसके लिए आप आपके आधार कार्ड का बार कोड स्कैन कर सकते हैं या नीचे आधार कार्ड के नंबर लगा कर भी केवाईसी कर सकते है|
  • आधार कार्ड नंबर लगाने के बाद नीचे जो भी कंडीशन दी गई है उन्हें सेलेक्ट करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
पोस्ट-ऑफिस-में-अकाउंट-कैसे-खोलें
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें
  • सबमिट करने के बाद आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं उस पर एक OTP आएगा वह OTP यहां पर भर दें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें|
  • सबमिट करने के बाद यहां पर आपकी केवाईसी आधार कार्ड की सहायता से हो चुकी है|
  • इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा|
पोस्ट-ऑफिस-में-अकाउंट-कैसे-खोलें
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें
  • अब इसमें सबसे पहले Personal Information के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • अब आप यहां पर देखेंगे कि आपके आधार कार्ड में जो डिटेल है वह यहां पर दिखाई देगी| 
  • यदि आपकी कोई डिटेल कंप्लीट नहीं है तो उसे भरकर Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है (जैसे- ईमेल आईडी, माता का नाम, पति का नाम)|
  • अब हमें PAN Communication Address के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब यहां पर आपका एड्रेस पहले से ही भरा हुआ है यदि कोई प्रॉब्लम है तो आप इसे वापस चेंज कर सकते हैं इसके बाद आप Save के ऑप्शन पर क्लिक कर दें|
  • इसके बाद ऑप्शन आता है Nominee Details यह ऑप्शनल है इसे आप चाहो तो किसी को नॉमिनी बना सकते हो नहीं तो NO पर क्लिक करके Save के बटन पर क्लिक कर दें|
  • इसके बाद हमें Additional Information के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
पोस्ट-ऑफिस-में-अकाउंट-कैसे-खोलें
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें
  • इसके बाद आपको आपकी कंट्री, मैरिड है या अनमैरिड, सालाना कमाई, आप क्या कार्य करते हो यह सभी जानकारी आपको सेलेक्ट कर लेनी है|
  • इसके बाद आपको नीचे दो चेक बॉक्स मिलेंगे उनमें आप यदि राजनीति से संबंधित है तो Yes नहीं तो Yes के ऑप्शन पर क्लिक करके Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अब इसके बाद आपको Account Information का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है|
  • अब यहां पर आपको आपका अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए तो Yes नहीं तो Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद Scroll Down करने पर नीचे दी गई कंडीशन आप अपनी सुविधा अनुसार सिलेक्ट करके Save के ऑप्शन पर क्लिक कर दें|
पोस्ट-ऑफिस-में-अकाउंट-कैसे-खोलें
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें
  • अब आपके यहां पर देखेंगे कि आपके सारे स्टेप कंप्लीट हो चुके हैं अब आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आप बैंकिंग ऑप्शंस कैप्शन में देखेंगे कि आपको इस अकाउंट में कौन-कौनसी सर्विस मिल रही है उसे सिलेक्ट कर लेना है |
  • इसके बाद स्क्रोल डाउन करने पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल देखने को मिल जाएगी एक बार उसको अच्छे से वेरीफाई कर लेना है और Confirmके बटन पर क्लिक कर दें|
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगी उसको यहां पर फील करके  Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
पोस्ट-ऑफिस-में-अकाउंट-कैसे-खोलें
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें
  • अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है यहां पर आप देखोगे कि आपको आपकी Customer Id और Account Number मिल जाएंगे|
  • इसके बाद आपको गो टू होम के बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब इस अकाउंट को यूज करने के लिए आप एप्लीकेशन के Home Page पर आने के बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अब यहां पर आपको आपके Account Number, Customer Id, DOB, मोबाइल नंबर यह फील कर देने हैं|
पोस्ट-ऑफिस-में-अकाउंट-कैसे-खोलें
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें
  • इसके बाद Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए 4 अक्षरों के नंबर के PIN सेट कर देना है|
  • अब यहां पर  PIN वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहां पर फील कर दे और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें|
  • इसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन Successfully तरीके से हो जाता है और अब आपको Login के बटन पर क्लिक कर देना है|
पोस्ट-ऑफिस-में-अकाउंट-कैसे-खोलें
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें
  • अब आपको अपने अकाउंट को Login करने के लिए अपने PIN Number भर देने हैं|
  • इसके बाद आपके अकाउंट का होम पेज आपको दिखाई देगा|
  • इस प्रकार से आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आसानी से पोस्ट ऑफिस में घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं|

पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के बाद मिलने वाली सुविधाएं?

पोस्ट ऑफिस में अपना बचत खाता खुलवाने के बाद आप नीचे दी गई निम्न सुविधाओं का लाभ आप आसानी से ले सकते है –

  1. मोबाइल बैंकिंग
  2. एटीएम कार्ड
  3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 
  4. चेक बुक
  5. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  6. अटल पेंशन योजना
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें

पोस्ट ऑफिस हेल्पलाइन नंबर?

यदि आप पोस्ट ऑफिस में नया खाता खोलने जा रहे है और इससे संबंधित आपको कोई समस्या आ रही है तो आप पोस्ट ऑफिस के इन 155299 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते है|

पोस्ट ऑफिस में नाबालिक भी खाता खुलवा सकते है क्या?

जी हां पोस्ट ऑफिस में 10 वर्ष से कम आयु वाले नाबालिग भी अपना खाता आसानी से खुलवा सकते है और कहीं से सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment